सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव


 

  • सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी
  • कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ को दिखाई झंडी

प्रिया पटवाल,

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,



गुरुग्राम: शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी।


कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। 



समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज जो शुरुआत की जा रही है, यह भी अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वे इस आरोग्य रथ के साथ एक नया काम जोडऩा चाहते हैं। यह काम एनीमिया और टीबी मुक्त भारत बनाने की है। गुरुग्राम में इस पर बेहतरी से हम काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रशिक्षित एलटी कैनविन को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो कि सेंपल लेकर विभाग तक पहुंचाएगा। विभाग की ओर से निशुल्क दवाएं भी दे दी जाएंगी। यह काम जल्द ही शुरू हो। नवीन गोयल ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही इसे कैनविन के सभी पॉलिक्लीनिक में शुरू कर दिया जाएगा।


आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश ने कहा कि हमें अपने समाज, देश के पति कर्तव्यों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने डा. डीपी गोयल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश विश्व गुरू बनाने की तरफ अग्रसर है। हमें पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए। कैनविन के सेवा कार्यों की उन्होंने सराहना की। 



शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि कैनविन कोई छोटा काम नहीं कर रहा, यह लोगों की उम्मीदों का दीया बन चुका है। हम सबका गोयल बंधुओं का साथ है। हमारा यह भी कर्तव्य है कि हम गरीबों को कैनविन के दरवाजे तक लाकर स्वास्थ्य सेवाएं दिलवाएं। उन्होंने जन्मदिवस को संस्कार पर्व के रूप में मनाने की पहले करने का भी संदेश दिया।


कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि कैनविन एक विचार है। यह विचार कि हम जीत सकते हैं। किसी भी परिस्थिति से हम बाहर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी घर में बीमारी हो या ना हो, लेकिन आज दवाई हर घर में है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए सिर्फ सरकार के भरोसे हमें नहीं बैठना। हर आदमी को सरकार बनना पड़ेगा, तभी हम बेहतर सेवाएं ले-दे सकते हैं। कैनविन एक परिवार है जहां कोई पदाधिकारी नहीं बल्कि सच्चा साथी नाम से सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आपके द्वार सेवा में मात्र 20 रुपये में ओपीडी होगी और तीन दिन की दवाएं दी जाएंगी। यह हर नागरिक को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास है। 


कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सभी अतिथियों के नवीन सुझावों को शत-प्रतिशत अमल में लाने की बात कही। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास गुरुग्राम की सेहत सुधारना है। हर व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो, यही प्रयास हैं। उन्होंने टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर किसी बीमार, लाचार को गोद में उठाकर उपचार कराना पड़े तो भी कराएं। यह हमारी सेवा का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिवा टावर में भी चिकित्सा सेवाएं शुरू की जा रही हैं। यहां डायगनोस्टिक संबंधी काम होगा। इमारत के पीछे के हिस्से को कल्याण भवन नाम भी दिया गया, जहां पर सीएससी सेंटर स्थापित करके सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन कराए जाएंगे।  


इन सबकी मौजूदगी में हुआ यह समारोह

इस अवसर पर भाजपा के सह-प्रवक्ता रामराज़ी शर्मा ,सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष राम, भाजपा आईटी सैल के प्रदेश संयोजक अरुण यादव, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राव, भाजपा नेता सुमेर तंवर, एचसी चावला, हाउसिंग बोर्ड से रवि शर्मा व उनकी टीम, डेरावाल सभा के प्रधान रमेश चुटानी, मारुति के निदेशक एके तोमर, ओम स्वीट्स सुनील जी , समाजसेवी बनवारी लाल सैनी, राजेश वाल्मीकि, एमएम स्कूल के चेयरमैन मनोज गुप्ता, गुडग़ांव विकास मंच से अजय शर्मा, मनीष, वीरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, योगेश, जगदीश सिक्का, ऑटो यूनियन से योगेश शर्मा, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए प्रधान, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम के संयोजक प्रवीन अग्रवाल, भाजपा सेवानिवृत प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी आशा गोयल, सुल्तान वाल्मीकि, सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रधान हरीश यादव, विजय वर्मा, राजेंद्र प्रधान, संजय लुहानी, रितु प्रजापति, निर्मला, दलीप लूथरा, राजेश गुलिया, वैशाली तोमर, ईशु वाल्मीकि, ललित क्रांतिकारी, डा. सतीश शर्मा, कमल वर्मा, रोहित, राजेंद्र, आरपी चौहान, राजकुमार यादव, रतनलाल गुप्ता, रेखा सैनी, नीलम सैनी, पुनीत अग्रवाल, धीरज डोने पत्तल वाले, श्याम मंदिर प्रधान पदम, आर्य समाज प्रधान लक्ष्मण पाहुजा, पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, अनुज मलिक, किरण कटारिया, सुमिता, अमन हुड्डा समेत काफी संख्या में लोगों ने शिरकत करके कैनविन के कार्यों पर मुहर लगाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे