सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिजिटल युग में बच्चों में भावनात्मक लगाव में आई कमी - जोशी

  प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नयी दिल्ली। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो धनंजय जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की शिक्षा बहुत प्रभावित होने के साथ साथ अकेलापन बढा है बच्चों का अभिभावकों के प्रति भावनात्मक लगाव में कमी आयी है। श्री जोशी ने श्वेता दुबे की पुस्तक 'पेरेंटिंग इन डिजिटल एरा' पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि एक तरफ विकास के साथ साथ साथ तकनीक में तेजी के साथ बढोत्तरी हुई है वहीं इसके विपरीत परिवार और समाज के बीच जो अपनत्व का भाव था उसमें कमी आई है। कोरोना महामारी के दौरान ने बच्चों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां उनकी शिक्षा प्रभावित हुई है वहीं दूसरी तरफ उनके मानसिक संवेदना में भी बदलाव आया है और अभिभावकों के साथ बच्चों का जो लगाव और जुड़ाव होता था उसमें कमी महसूस की गयी है। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी की त्रासदी में अभिभावकों ने जिस प्रकार की चुनौतियों की सामना किया है उसके समाधान में यह पुस्तक अवश्य ही मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि पेरेंटिंग भारत की संस्कृति में है। यदि हम भारत की संस्कृति का अनुसरण करें त

चार पत्थर हटाने से आनी का विकास नहीं होता ..परस राम

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, आनी: आनी उपमण्डल के तहत की गई सभी भाजपा की घोषणाऐं  अभी धरातल में नहीं उतर पाई हैं। आखिर  साढ़े चार साल चलें गए अव तो चुनाव भी आनें को हैं फिर भी सत्तासीन नेताओं को अपनी की गई घोषणाऐं नजर नहीं आ रही हैं प्रैस को ये बात आनी कांग्रेस के पूर्व में रहें कांग्रेस के परस राम ने कही उन्होंने ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश की जनता ने 2018 में भाजपा को सत्ता दी थी। मुख्यमंत्री और आनी के विधायक साढ़े चार साल मौज मस्ती में बीता चुके है। प्रदेश में उप चुनावो में भाजपा के सभी उमीदवार हार गए ये हार इसलिए हुई है। कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद खूब घोषणाएं की। आनी विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों शिलान्यास घोषणाएं की गई थी। जो कि आज तक धरातल पर नज़र नही आई है। आनी मुख्यालय में स्थित लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में अतिरिक्त कमरों का निर्माण बारे शिलान्यास  और काम अब शुरू किया पर इससे भी चार पत्थर निकाल कर अब फिर काम बन्द किया गया हैं  इसी तरह 40 शिलान्यास हो चुके है निर्माण कार्य भाजपा नेताओं को इसी कार्यकाल में करना होगा। जनता ने सरकार से मांग की है कि विश्राम गृह के कमरो

मंगलवार को आनी के कई क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, आनी: मंगलवार को विद्युत उपमंडल आनी के अंतर्गत को 22 केवी के निगान आनी, निगान खनाग, आनी बराड़ लाइन के उचित रख रखाब के चलते  विद्युत् आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। जिसके कारण आनी चवाई, देओरी, कमांद, खनाग, जाओं, नाली, बुछैर, रुना धार, थरोग, थनोग, बराड, निगान, हरिपुर, तिहनी, क्यार कालोनी आनी, गाड-डीम, पनखड़, अमरबाग, काथला,आदि क्षेत्रों की विद्युत् आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल आनी के सहायक अभियंता एमआर कश्यप ने  आम जनता से सहयोग की अपील की  है।

बीजपुर थाना में त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी

                            प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर:  बीजपुर स्थानीय थाना परिसर में ईद  के त्यौहार को देखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक भैया शिव प्रताप सिंह ने गुरुवार की शाम को आगामी ईद की त्योहार को देखते हुए  थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई और उन्होंने सभी लोगों को बताया कि ईद  का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। और लोडीस्पीकर ना लगाने की भी आदेश दिया गया और कहीं कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर बना रहे और यदि कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलाया तो खैर नहीं होगा। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर ,  नसीम अख्तर, सलीम खान ,के पी पाल ग्राम प्रधान डोडहर. पूर्व  प्रधान भागरति  हाजी अनवर   मौजूद रहे।

कोरोना के बावजूद एक साल में 30 फीसदी बढ़ा यूपी का निर्यात

   निर्यात इजाफे में ओडीओपी उत्पादों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका इस वित्तीय वर्ष के अंत में यूपी का निर्यात 1.5 लाख करोड़ के पार होगा  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई योजनाओं का असर अब दिखने लगा है। कोरोना संकट के दौरान जब दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त थी थीं, उस समय भी उत्तर प्रदेश के डेयरी उत्पाद, लेदर, टेक्सटाइल और ग्लासवेयर कारोबारियों के बनाए उत्पादों की विदेशों में खूब मांग हो रही थी। जिसका लाभ उठाते हुए सूबे के लेदर, टेक्सटाइल, खिलौने, इलेक्ट्रानिक्स और कालीन कारोबारियों ने अपने उत्पादों को विदेशों में भेजकर निर्यात का ग्राफ ऊपर उठाया हैं। राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले प्रोत्साहन के चलते ही इस वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्यात का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। बीती फरवरी तक के आंकड़ों में ही 30 फीसदी निर्यात वृद्धि के साथ यूपी से 1,40,124.5  करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्यात हो चुका है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण (60 फीसद) भूमिका ओडीओप

चौक चौराहों का नाम बदलने से गुरुग्राम का कितना होगा विकास

  क्या जनता को बताएगी सरकार : पंकज डावर नगर निगम ने 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है पास गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुड़गांव:  भाजपा की सरकार विकास के मुद्दे से आम जनता को भ्रमित करने के लिए सिर्फ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर का कहना है कि एक दिन पहले ही नगर निगम में हुई बैठक में आम जनता को गुमराह करने वाला बजट पास किया गया है, इसमें 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का फरमान जारी कर दिया गया, प्रदेश की सरकार से उनका सवाल है कि क्या सरकार आम जनता को बताएगी कि चौक चौराहों के नाम बदलने से आम जनता का कितना विकास होगा, पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार इस गर्मी में गुरुग्राम वासियों को बिजली पानी तक मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, बिजली के लग रहे कट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, आम जनता रोजाना नगर निगम के किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, बावजूद इसके निगम आम जनता को बिजली पानी मुहैया कराने का काम करें लेकिन

सूरत नगर में चिकित्सा शिविर में लोगों ने कराई जांच

  मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नवीन गोयल ने की शिरकत बढ़ते कोरोना के मामलों से बचने को सरकार, प्रशासन का करें सहयोग मास्क लगाने की आदत को अभी ना छोड़ेंं प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  यहां सूरत नगर में गुरुवार के चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन योगासना स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पुत्र कैप्टन प्रेम सिंह की ओर से माता जी अंगूरी देवी की याद में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को कोरोना से बचने व अन्य बीमारियों से दूर रहने के लिए योग को भी जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।  शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे नवीन गोयल का शिविर के आयोजक मुकेश व अन्य लोगों ने स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि शिविर में बीमारियों की जांच कराकर उचित परामर्श व उपचार लेना चाहिए, ताकि छोटी-छोटी बीमारियों के लिए हमें बड़े अस्पतालों में ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी फिर से बढ़ रही है। ऐसे में अभी से बचाव करना जरूरी है। खुद को तंदुरुस्त रखने को योग को भी जीवन का हिस्सा बनाएं। सा

सड़कों और हाई मास्क लाइट का उद्घाटन करते नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  शिवालिक नगर नगर पालिका क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र की कई सड़कों का कार्य प्रारंभ कराया l साथ ही देव नगर क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया । रामधाम क्षेत्र के देवनगर में मुख्य मार्ग सहित चार सड़क कार्यों तथा टिहरी विस्थापित क्षेत्र के शिवधाम में चार सड़कों के निर्माण का कार्य राजीव शर्मा द्वारा प्रारंभ कराया गया l इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष के अंदर अंदर रामधाम, टिहरी विस्थापित,  सुभाष नगर , नवोदय नगर में ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए । राजीव शर्मा ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण पूरा होने पर लोगों को चलने में सुविधा होगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव से मुक्ति मिलेगी । नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि देवनगर व कृपाल नगर में हाई मास्क लाइट लगने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा । इस अवसर पर स्थानीय सभासद प्रतिनिधि हरेंद्र ,  ओम सिंह, नीरज चौधरी, विमल चौधरी दीपक चौहान,

ग्राम पंचायत जरहा में कार्य का शुभारंभ

   ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा ।अजिरेश्वर भारत महिला स्वयं सहायता समूह के तत्वाधान में ग्राम पंचायत जरहा में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्री मान सिंह गोंड के द्वारा महावीर रवानी के जमीन में सिंचाई कूप का उद्घाटन किया गया, जिसमें ब्लॉक म्योरपुर से जेई गंगाराम सुधीर जी, ग्राम पंचायत जरहा के क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह गोंड तथा संतोष कुमार गुर्जर, वार्ड सदस्य आत्माराम, राधाकृष्ण तथा पियरचंद, शक्तिनगर मंडल के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामकार्तिक दुबे जी, भाजपा मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद, ग्राम पंचायत जरहा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजकुमार सिंह व रोहित कुमार सिंह बघेल जी, तीरथ प्रसाद गुर्जर, बसंत गुर्जर, रामबरन वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे।      ब्लाक प्रमुख जी सिंचाई कूप के उद्घाटन के पश्चात महावीर जी को सिंचाई कूप हेतू भूमि दान देने के लिए बहुत बहुत आभार जताया। आगे संबोधन में बोले कि इस कार्य के लिए जगमोहन जी व संतोष जी  ने बहुत प्रयास किया। इनके सहयोग से ही यह संभव हो सका।

राज्यपाल ने सम्मानित किया इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के फाउंडर पीयूष पण्डित को मिला शिक्षा सम्मान

डिजिटल शिक्षा में क्रांति के लिए लिया जाता है इंटनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी का नाम हज़ारों शिक्षकों की टीम और लाखों स्टूडेंट्स ने एक साल में आईआईयू को दिया नया मुकाम आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र शिक्षा को सरल व उत्कृष्टता के साथ डिजिटल रूप से विश्व को इंटरनिशिप के माध्यम से शिक्षा को निशुल्क बनाने के मिशन पर निकले आईं आई यू के फाउंडर पीयूष पण्डित को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा सम्मान मिला व आईआईयू के कार्यों को सराहा गया ।शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है ।  इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित

इंटरनिशिप यूनिवर्सिटी मॉडल पर गम्भीरता पूर्वक डॉ स्निग्धा कदम ने की चर्चा' राज्यपाल ने सराहा सबसे तेज रफ्तार से प्रगति करने वाली विश्व की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनी आईआईयू आशीष मिश्रा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र। शिक्षा में बदलाव आधुनिकता व सरलीकरण करने के लिए जाने जाने वाले शिक्षाविद आईआईयू फाउंडर पीयूष पण्डित ने राज्यपाल से मिलकर आईआईयू के बारे में सार्थक व विस्तृत चर्चा की महामहिम राज्यपाल ने इन्टर्नशिप मॉडल को सराहा और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया । दुनिया मे सबसे तेज प्रगति दिखाते हुए एक साल में आईआईयू ने 195 देशों के स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा दी है ।  इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रही है और दुनिया के सभी युवा शिक्षार्थियों को बेहतर और आभासी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  आईआईयू अतिरिक्त लागत में कटौती करके और दुनिया भर में 150 से अधिक कार्यालयों के साथ, पूरे वर्ष 195 देशों और छह महाद्वीपों में, अपने ई-लर्नर्स को 1000 से अधिक पाठ्यक्रमों और इंटर्नशिप तक पहुंच प्रदान करके पारंपरिक शिक

विज्ञान भवन दिल्ली में एमईएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा संमानित हुई डॉ प्राची गौर

रेमॉर्केबल करियर काउंसिलिंग एडटेक से होगा युवाओं को भविष्य चुनने में आसानी प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सस्टेनेबल इंडिया आत्मनिर्भर भारत में जोधपुर की वीमेन एंटरप्रेन्योर डॉ प्राची गौर को उनके द्वारा लांच किए गए रेमॉर्केबल एडटेक जो कि युवाओं के करियर काउंसिलिंग में सहायक है , अंतरास्ट्रीय स्तर पर एडटेक को सराहा गया , राजस्थान की एक मात्र महिला के चयन होने पर लोगो ने खुशियां जाहिर की , कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने भाग लिया और कॉरपोरेट्स सेक्टर्स के दिग्गजों ने मंच साझा किया , डिजिटल युग मे डॉ प्राची गौर के एक पिछले एक साल की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें ग्लोबल डायमंड बिज़नेस एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया । एमएसएमई विकास और सकारात्मक वैश्विक छवि को प्रोत्साहित करने के लिए वैश्विक व्यापार और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए समर्पित है। एमएसएमई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्री ऑफ इंडिया एक तरह से उद्योग को वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान, विकास, नवाचारों के विकास और आदान-प्रदान में मदद करना और दूसरी ओर गरीब बा

धर्मनगरी हरिद्वार के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कि बड़ी कार्यवाही

 शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। मध्य हरिद्वार के पॉश इलाके गोविंदपुरी के एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व एसओजी की टीम ने छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी की कार्यवाही मेे टीम ने चार युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सैक्स रैकेट जस्ट डायल के माध्यम से पूरे होटल को लीज पर लेकर संचालित किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार के पाश इलाके गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल में देहव्यापार से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित की जा रही है। उक्त सूचना पर की गई छापेमारी मेे टीम ने चार लड़कियों और 3 लड़कों को मौके से गिरफ्तार किया। फोन के माध्यम से लगातार होटल की संचालिका से लड़कियां उपलब्ध कराने के बारे में बातचीत चल रही थी पुलिस ने मामले में होटल से ही सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियां व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में एक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने निवासी बताया जा रहा है। जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न, कुलदीप वत्स बने अध्यक्ष

  दिल्ली साफटबाल के विजयकुमार दूसरी बार सहसचिव बनें। प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गए है। दिल्ली में चुनाव अधिकारी सेवा निवृत अडिशनल सेशन जज गुलशन कुमार द्वारा कराए गए। इस चुनाव में कुलदीप वत्स (अध्यक्ष ) , राकेश गुप्ता ( महासचिव)  व श्रीमती सरोज शर्मा को (कोषाध्यक्ष ) पद पर निर्विरोध चुना गया है। यह पहला अवसर है, जब दिल्ली साफटबाल एसोशिएशन की तरफ से विजय कुमार को दूसरी बार सहसचिव पर चुना गया। इस दौरान पूर्व पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा को एसोसिएशन का संरक्षक भी बनाया गया। एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी इस प्रकार है;-सीनियर उपाध्यक्ष- दीपक कुमार  सिंह। उपाध्यक्ष-नरेश शर्मा, मुकेश कुमार , संजीव शर्मा ,वीरेंद्र सचदेवा ,सुरेश कुमार , जय प्रकाश , मुकेश कालिया ,मंजीत सिंह दुआ ,राजेश सन्नी जोशफा। सीनियर सहसचिव-  राजकुमार होंगे। सहसचिव पद पर बलवंत सिंह ,रामदुलारे , विजय कुमार ,निरंजन सिंह ,दीपक अग्रवाल ,महेश दयाल , परमजीत सिंह  चुने गए है। कार्यकारणी सदस्यों में-कुलबीर सिंह गहलोत ,प्रमोद शर्मा ,दयानद यादव, हर्षप्रिय सिंह

SDM लक्सर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त सभी अधिकारीगण मौके पर

  आस मोहम्मद,  लोकल न्यूज आफ इंडिया,  हरिद्वार:  जल्द स्वस्थ होने की, की जा रही दुआ अपने कर्तव्य पथ पर सुबह रुड़की से लक्सर जा रही एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया की सरकारी गाड़ी सोनाली पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बड़े कैंटर वाहन (ट्रक) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। एसडीएम लक्सर महोदया को तत्काल रुड़की स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही क्षणों में जनपद के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम उच्च अधिकारीगण अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महोदया का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।  इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रैफर किया गया है। एसडीएम लक्सर श्रीमति संगीता कनौजिया के अच्छे व्यवहार व ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए समस्त जनपदवासी के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, की जा रही है।

भवानी एन्कलेव के लोगों को मकान दिलाने का हर स्तर पर होगा प्रयास

  भवानी एन्कलेव के लोगों के टूटे मकानों के बदले मकान देने की मांग भाजपा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में डीसी से मिले लोग  नवीन गोयल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  बसई चौक पर फ्लाईओवर बनाने और नाला बनाने को लेकर तोड़े गए मकानों के मालिकों को मकान देने की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मंगलवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात से मुलाकात की।  नवीन गोयल के साथ डा. डीपी गोयल, अत्तर सिंह संधू, भवानी एन्कलेव से पंडित हरिओम वशिष्ठ, गोविंद अग्रवाल, विजय कुमार, विकी, सत्येंद्र, कमलेश, सत्यजीत, गुरमीत समेत काफी लोग मौजूद रहे। श्री गोयल ने कहा कि बसई चौक भवानी एन्कलेव में फ्लाईओवर की राह में आ रहे करीब 15 मकानों को तोड़ा गया था। साथ ही उन्हें दूसरी जगह पर मकान देने की बात कही गई थी। उपायुक्त निशांत कुमार यादव को नवीन गोयल ने बताया कि अब तक इन लोगों को कोई मकान आवंटित नहीं किया गया है। इनकी परेशानी का समाधान करना जरूरी है। प्रभावित लोगों की तरफ से नवीन गोयल ने कहा कि उन्हें मकान के बदले मकान दिए जाएं, ताकि वे अपना परिवार वहां शिफ्ट कर सकें। उन्होंने पूर्व में पा

बिजली विभाग ने हटाए कुंडी कनेक्शन, तारें की जब्त

   अवैध कनेक्शन जोडक़र 2 दर्जन से अधिक दुकानों को जा रही थी विद्युत सप्लाई पंकज गोल्डी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   बद्दी:  विद्युत उपमंडल बद्दी के तहत वार्ड नंबर-5 जुड्डी की मार्केट में कुंडी मारकर बिजली चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानों पर अवैध तरीके से कुंडी मारकर बिजली के कनेक्शन जोड़े गए थे। गांव वालों की शिकायत के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अवैध तरीके से जोड़े बिजली कनेक्शन हटाए और तारों को जब्त किया।स्थानीय निवासियों राम करण लंबरदार, भागा राम, राम कृष्ण, कुलवंत सिंह, हरदीप सिंह ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण आए दिन बिजली गुल रहती थी। जब उन्होंने मार्केट में देखा तो यहां अवैध तरीके से कुडिंया डालकर दुकानों में कनेक्शन जोड़े गए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी। लाईनमैन भाग सिंह, लाईनमैन अमरीक सिंह, मोनू, केवल, नितेश, छिंद्रपाल, बलविंद्र, अनमोल, कर्मचंद, भाग सिंह व देवेंद्र की टीम ने जब मौके पर जांच की तो 2 दर्जन से अधिक दुकानों को अवैध तरीके से कुंडियां डालकर सप्लाई दी गई थी। जिस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न।

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर हनीश बजाज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय गुरु कमल सेक्टर 30 गुरुग्राम में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रही। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सर्वप्रथम सभी कार्यकारिणी के सदस्यों से व्यक्तिगत पद परिचय किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं बैठक में डॉक्टरों के कई अहम मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को मिले। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आश्वासन दिया कि डॉक्टरों की जो भी परेशानी अपने काम के दौरान आती है सरकार में बात कर उसका भी निवारण कराया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष ‌सोनाली मित्रा, यादराम जोया (पार्षद), डॉ विज

हरियाणा ने कोविड से पुन: प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए सक्रिय रणनीति अपनाई- संजीव कौशल

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पंचकूला:  हरियाणा ने कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर इसका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए पुन: सक्रिय रणनीति अपनाई है। 'कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार' को लागू करने से संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने यह जानकारी आज यहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला की अध्यक्षता में हुई दिल्ली - एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। श्री संजीव कौशल ने पोर्टल पर कॉविड-19 डाटा को समय पर और नियमित रूप से अपडेट करने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इसके लिए पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों की संख्या में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए हरियाणा सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी, सख्त नियंत्रण, त्वरित कॉनटेक्ट ट्रेसिंग सहित क्लीनिकल मैनेजमेंट पर सक्रियता से जोर दे रही है। इसके अलावा,  सूचना शिक्षा और संचार (आईईसी) गति

दून में भाजपा की हार का बड़ा कारण बन सकता है नप बद्दी की कार्यप्रणाली

   नप द्वारा बेहद अनियोजित तरीके से किया जा रहा धनराशि का व्यय  एम विकास के नाम पर करोड़ों की बर्बादी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट  पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बद्दी:  प्रदेश की सबसे अमीर कहे जाने वाली नगर परिषद बद्दी को शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार से करोड़ों रुपया मिल रहा है। लेकिन इस धनराशि का व्यय बेहद अनियोजित तरीके से किया जा रहा है। जहां विकास कार्यों की सर्वाधिक जरूरत है उन पर ध्यान न देकर ऐसे कई स्थानों पर नगर परिषद ने काम करा दिए हैं जहां फिलहाल अधिक जरूरत नहीं थी। विकास के नाम पर करोड़ों की बर्बादी भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ताजा उदाहरण नगर परिषद के वार्ड नो 9 के साईं मंदिर के सामने वाली गली का है। सूत्रों कि माने तो ख़राब मेटेरिअल से बनाई जा रही यह गली एक बारिश भी ढंग से नही झेल पाएगी। इस गली का न तो सही ढंग से लेवेल किया गया है, जिससे बरसात के समय में पानी खड़ा होने का पूरा अंदेशा जताया जा रहा है। इसी गली में बिना जरुरत के कही जगह दोनों और नालियों का निर्माण कर दिया गया है। जिससे गली छोटी पड़ गयी और स्तनीय निवासियों को गाड़ियों को खड़ा की दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा ह

ग्रामिणो ने कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष पटेल जी को ज्ञापन सौपा

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   लोढ़ी,सोनभद्र ।सोनभद्र दौरे के दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी एवं कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के मंत्री आशीष सिंह पटेल जी का दौरा हुआ जिसमें मिर्जापुर से सोनभद्र के लोगों ने जमकर स्वागत किया इस दौरान लोरी स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय प्रीति सिंह जी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बभनी से चलकर आए हुए ग्रामीणों ने माननीय आशीष पटेल जी से गुहार लगाई कि हम आदिवासी ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के कारण हमारी जमीनों पर कुछ भूमाफिया ने कब्जा कर बैठा है जिसमें गवर्नमेंट एक्ट की जमीन को भी कुछ अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से भूतपूर्व प्रधान बाबूराम के द्वारा गवर्नमेंट एक्ट की जमीन जो दयाशंकर गुप्ता जी के नाम पर थी उसे गलत तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करा दिया है जिसकी सूचना जिलाधिकारी महोदय को की गई थी लेकिन करवाई के बाद पीड़ित दया शंकर जी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना कंप्लेंट वापस ले ले इसी संदर्भ में माननीय आशीष पटेल जी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा एवं बभनी में हो रहे अवैध कब्जा रोकने के लिए

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच 8900 फुट की ऊंचाई में क्रिकेट का रोमांच जोरों पर

  ग्राम पंचायत देउठा और चैहनी की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश, ए और सी पूल के मैच कंप्लीट तथा बी व डी  पूल में प्रतिस्पर्धा जारी। बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दुष्यंत ठाकुर अपने समर्थकों संग पहुंचे भिंडी थाच। चैहनी वेरियर्स और लझेरी आनी टीम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, 46 वर्षीय संजू ने 29 गेंदों में ठोका अर्थशतक। परस राम भारती, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार : जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिल्ली द्वारा आयोजित शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता बेहद रोमांचक तरीके से जारी है। प्रतियोगिता के पहले राउंड का समापन हो चुका है जो अब दो टीमों चैहनी और देउठा ने इस प्रतियोगिता के सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैच में चैहनी बैरियर्स ने जलोड़ी ब्वॉयज ग्राम पंचायत लझेरी आनी की टीम को 39 रनों से हराकर इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। चैहनी बैरियर्स की ओर से 46 वर्षीय संजू ने उम्दा पारी खेलकर 29 गेंदों में अर्ध शतक लगाया जो इस मैच में सर्वाधिक 50 रनों का योगद

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का सोनभद्र प्रथम आगमन पर करमा में भब्य स्वागत

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  करमा/सोनभद्र ।कैबिनेट मंत्री ऐमलसी माननीय आशीष पटेल के प्रथम आगमन जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी के अध्यक्षता में  जिला उपाध्यक्ष राम'पति पटेल के निज आवास के समीप कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया वही कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रगट करते हुए कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं किसी भी समस्या केलिए कार्यकर्ता किसी भी समय मिल सकतें है समस्या का समाधान किया जायेगा साथ में सांसद पकौड़ी कोल, बिधायक राहुल कोल, अभिशेष चौबे, अरूण सिंह अंजनी तिवारी, भुनेश्वर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, अशोक पटेल, अनुप सिंह महिला मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिति सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के टक्कर होने से मौके पर हुआ एक की मौत

  अंगद दीवाना लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र. पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बरईल मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की ह मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना के अनुसार उक्त ऑटो रामगढ़ के आस पास शादी समारोह में गई आर्केस्ट्रा पार्टी के लोगों को लेकर रावर्ट्सगंज की तरफ आ रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई तथा घायलों की चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची डॉयल 108 नं 0 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया।

महिला शक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है सुहानी बजाज: नवीन गोयल

सुहानी की कहानी बायोग्राफी पुस्तक का किया गया विमोचन मेयर मधु आजाद के निवास पर हुआ विमोचन कार्यक्रम प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। जीवन की जद्दोजहद के बीच खुद को साबित करते हुए समाज में मजबूती के साथ खड़ी हुई एक आम महिला सुहानी द्वारा अपने जीवन में लिखी पुस्तक सुहानी की कहानी का विमोचन गुरुवार को यहां मेयर मधु आजाद के निवास पर किया गया।  इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि एक महिला का जीवन सदा संघर्ष में बीतता है। संघर्ष भरे जीवन के बाद भी बहुत कर सकती है। यह सुहानी जी ने साबित कर दिया है। हर किसी को यह पुस्तक पढऩी चाहिए, ताकि वे सुहानी के जीवन से प्रेरित होकर खुद के जीवन में बदलाव ला सकें।  अपनी पुस्तक के बारे में सुहानी बजाज ने बताया कि यह उनके व्यक्तिगत जीवन पर आधारित हकीकत पर लिखी गई है। यह मोटिवेशनल पुस्तक है। इससे औरतें बहुत कुछ सीख सकती हैं। जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। सुहानी बजाज के मुताबिक वह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं और यूपी के सहारनपुर में उनका विवाह हुआ था। शादी की 20वीं सालगिरह मनाने के दो महीने बाद वह 40

मंदिर निर्माण में सैन समाज के लोगों ने लिया बढ चढकर हिस्सा

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बहादुरगढ । बहादुरगढ से कुछ दूरी पर बसे हरियाणा के महेंदीपुर डबोदा गांव मंे सैन समाज ने मंदिर का निर्माण कर समाज और धर्म के प्रति अपनी भावना प्रकट की। समाज और मंदिर की देखभाल करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि अपने समाज को एक सूत्र में पिरोने के मकशद से उन्होंने अपने परिवार के विभिन्न सदस्यों से अपने पूर्वज दादा जोहड का एक मंदिर सभी के सहयोग से बनाने को लेकर चर्चा की थी। जिसको साकार होने में लगभग 7 माह से अधिक का समय लग गया। चंदगीराम के पुत्र दयानंद के छोटे भाई महेन्द्र ने बताया कि उनके यहां परंपरा थी कि साल में एक बार दादा जोहड वाले के नाम पर   समाज के सभी परिवार के सदस्य मिलकर भंडारे का आयोजन करते थें। यह भंडारा पिछले कई सालों से नहीं हो पा रहा। इसी को सोच को रखते हुए उन्होंने दादा जोहड वाले के नाम पर मंदिर बनाने का प्रयास किया। जिसमे उनको सफलता मिली। मंदिर में दादा जोहड वाले की चरण पादुका को हरिद्वार में स्नान करवा मंदिर मैं स्थपित किया गया।  इस मौके पर गांव के पंडित जय प्रकाश ने हवन व अन्य पूजन करने का काम किया। इस शुभ अवसर पर दयानंद के पुत्र  विजय कुमार, सुल

माता पुन्ना देवी डीएवी कालांवाली में मनाई गई महात्मा हंसराज जयंती

पवनशर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कालांवाली: माता पुन्ना देवी डीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री मती शबनम हांडा जी की अध्यक्षता में डीएवी के आधार स्तंभ व प्रथम प्रिंसिपल महात्मा हंसराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया । सभी विद्यार्थी यज्ञ में श्रद्धा के साथ ईश्वर के गायत्री मंत्र व अन्य मंत्रों का उच्चारण करते हुए उपस्थित रहे । यज्ञ के अंत में प्रधानाचार्या महोदया जी के द्वारा बच्चों को महात्मा हंसराज जी के जीवन से अवगत करवाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि जून 1886 में लाहौर में पहला डीएवी स्कूल खोला गया था जिसके प्रधानाचार्य महात्मा हंसराज जी थे । महात्मा हंसराज जी ने आजीवन इस पद पर अवैतनिक कार्य किया । उनके लगाए इस विद्या रूपी वृक्ष की छाँव का आनंद इस समय डीएवी की 900 से अधिक संस्थाओं में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा महात्मा हंसराज जी के जीवन से ओतप्रोत भजन व भाषण प्रस्तुत किए गए ।यज्ञ के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।

विश्व के सबसे ऊंचे कॉमिक गांव ने विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

निखिल कौशल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, केलांग: काजा खंड के तहत विश्व की सबसे ऊंची पंचायत लांगचा के तहत कॉमिक गांव में एक दिवसीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना भी है। इसके साथ ही प्राधिकरण की ओर से दी जा रही मुफ्त कानूनी सहायताओं के बारे में भी जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से आपसी झगड़ों को पंचायत स्तर, मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से निपटाने पर बल दिया। शिविर में प्राधिकरण के सौजन्य से समाज के विभिन्न वर्गों को प्रदान की जा रही निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जागरूकता शिविर का उद्देश्य जिले के ऐसे सभी व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नहीं है और जिन्हें बुढ़ापे

लाहुली कोकिला ‘रोजी’ ने लोक गायिकी में स्थापित किया है एक अलग मुकाम

निखिल कौशल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति के छोटे से गांव में पली-पढ़ी रोजी शर्मा अपनी लोक गायिकी के कारण ‘लाहुली कोकिला’ के नाम से भी जानी जाती है। सुरीली आवाज की मालिक रोजी ने लोक गायिकी में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है। लाहौल घाटी को कोई भी मेला व त्यौहार रोजी की गायिकी के बगैर अधूरा रहता है। हसमुख और खुशमिजाज रोजी लोगों के दिलों पर भी राज करती हैै। विवाह शादी हो या अन्य समारोह जनजातीय लोग रोजी को गाने के लिये बुलाना नहीं भुलते। रोजी हिमाचल प्रदेश के विभिन्नि जिलों में आयोजित होने वाले राज्य, राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्सवों में अनेक मंचों पर धमाल मचा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की संध्याओं में रोजी एक ऐसा नाम है जो लाहौली जनपद की डिमाण्ड पर गाने गाकर पुरे पाण्डाल को झूमने पर मजबूर कर देती है। लाहौल घाटी के लोगों ने अपनी परम्पराओं को आज भी सहज कर रखा है। विवाह शादी के मौके पर रात भर तीन दिनों तक महिला व पुरूष सामुहिक रूप से नृत्य करते हैं। इन अवसरों पर रोजी की उपस्थिति चार चांद लगा देती है। रोजी बताती है कि बाल्यकाल में वह अपनी दादी

प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त;- डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले किया शिलान्यास, निर्माण अभी तक शुरू नहीं।  डा सुशील गुप्ता,सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी। सिंबल पर नगर पालिका, निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी;- गुप्ता’ प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोने-कोने में फैला हुआ है, मंत्री से लेकर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रदेश की सरकार कैग, पब्लिक अकाउंट कमेटी की सिफारिशों को दरकिनार करके मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र में राधा कृष्ण अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा प्रभारी डा सुशील गुप्ता कहा प्रदेश के हर विभाग में जड़ तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कैग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में ही 1873 मामले भ्रष्टाचार के सामने आए, वहीं पब्लिक अकाउंट कमेटी की और से 1280 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की। प्रदेश के मंत्री कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रि

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।  बि० वि०मं० इ० का० प्रागंण में म्योरपुर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दुद्धी विधायक रामदुलारे गोड़ व म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग  की  टीमों सहित आयुष विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग, युवा कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, महिला बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, नेत्र विभाग, श्रम विभाग समेत कई विभागों के डेस्क लगाऐ गये जिसमें सैकड़ों का ईलाज भी किया गया  विधायक ने सम्बोधन में कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप अन्त्योदय अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सभी विभागों के सरकारी कार्यक्रमों के जानकारी देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है सभी  विभागों ने अपने अपने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जानकारी प्रदान की गई  कार्यक्रम का  आयोजन म्योरपुर  सी० एच० सी० अधिक्षक डा० राजीव रंजन के देखरेख में किया गया मौके पर  डा०शीशीर श्रीवास्तव,डा०

डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर ने धूमधाम से मनाया अपने संस्थापक महात्मा हंसराज का जन्मदिन

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रिहंदनगर, सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहंदनगर में आज डीएवी आंदोलन के जनक और डीएवी संस्था के संस्थापक सदस्य महात्मा हंसराज जी का जन्मदिन बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। उन्नीस अप्रैल 1864 को महात्मा हंसराज जी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था। जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी महात्मा हंसराज जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। धर्म शिक्षिका गीता चौबे ने अपने संबोधन में महात्मा हंसराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल शिक्षक मनोज पांडे के निर्देशन में बच्चों ने मधुर स्वर में डीएवी गान गाया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय शिक्षा पद्धति में सुधार हेतु एक जून 1886 को आर्यसमाज के द्वारा लाहौर में डीएवी स्कूल की स्थापना की गई थी। इस संस्था के प्रथम प्राचार्य महात्मा हंसराज को बनाया गया था। उन्होंने जीवनभर अवैतनिक सेवा करने का संकल्प लिया।

पर्यावरण हित में कार्य करना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य: नवीन गोयल

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा में स्नेहलता सिंह को बनाया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने भाजपा हरियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से विचार-विमर्श करके कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमती स्नेहलता सिंह को सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।  नवीन गोयल ने स्नेहलता सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि पार्टी के हित में वे लगातार पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करेंगी, ऐसी उम्मीद है। जिस तरह से अब से पहले वे काम करती रही हैं, अब दायित्व मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उनके काम का मूल्यांकन भी होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता के रूप में हर पदाधिकारी यहां काम करता है। पार्टी की नीतियां भी हैं और देश, समाजहित में काम करने की अच्छी नीयत भी। इसलिए यहां हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है तो वहीं केंद्र में यहां के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह यहां

पंचायत समिति की साधारण सभा में विभिन्न मुद्दों पर हुआ जमकर हंगामा

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा:  पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में मुख्य अतिथि विधायक राकेश पारीक व प्रधान मीनू कंवर राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मनरेगा, पानी, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, परिवहन, गन्दे पानी की समस्या का समाधान करने आदि के मुद्दे छाये रहे। बैठक में विधायक राकेश पारीक ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी आमजन के कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता से करें तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाऐं, इसमें किसी प्रकार की कोई कौताही नहीं बरते। बैठक में उठी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।वही जिला परिषद सदस्य दिनेश कुमार टांक व सरपंच प्रतिनिधित्व आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याऐं रखी।क्षेत्र की समस्याओं को लेकर साधारण सभा में मांग रखी I तथा जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया प्रधान महोदय को निर्देशित किया गया कि इसके अलावा विभिन्न गांव में हेडपंप मरम्मत का कार्य समय पर करने एवं सड़क निर्माण कार्य को लेकर,सहित विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया की सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली द

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी जिलों के मंडलों में वित्तीय समावेश गौरव दिवस के कार्यक्रम किये गये

  कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी संयोजक पूनम चौहान व सह संयोजक मनोज शर्मा को दी गई थी शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी जिलों के मंडलों में वित्तीय समावेश गौरव दिवस के कार्यक्रम किये गये, इसी क्रम में एक कार्यक्रम रानीपुर चौक बाजार मंडल के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र स्वयंसेवक संघ  ज्वालापुर के नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा व मंडल कार्यवाह विकास जैन  उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम की जिला हरिद्वार की प्रभारी श्रीमती अनामिका शर्मा जी ने सभी जिले के सभी मंडलों में संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किये गये थे, रानीपुर के चौक बाजार मंडल में कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी संयोजक पूनम चौहान व सह संयोजक मनोज शर्मा को दी गई थी इस अवसर पर भाजपा की केन्द्र सरकार व उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से उपस्थित क्षेत्रवासियों को जानकारी दी गई व उपस्थित लाभार्थियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्