सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेसिक शिक्षा मंत्री  डॉ सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाया,एडी बेसिक बस्ती को दिया उनका कार्यभार

बेसिक शिक्षा मंत्री  डॉ सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाया,एडी बेसिक बस्ती को दिया उनका कार्यभार व्योमेंद्र सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ । कार्य मे लापरवाही के आरोप मे बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर  सूर्यकांत त्रिपाठी हटाए गये। यह कार्यवाही आज बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी की समीक्षा बैठक के दौरान ऑनलाइन पढाई के आकलन के दौरान हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऊपर पहले ही कई विभागीय जांच चल रही थी और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे आज उन पर यह गाज गिरी। बेसिक शिक्षा मंत्री डाँ सतीश द्विवेदी ने की कार्यवाही करते हुए उनकी जगह एडी बेसिक बस्ती को उनका कार्यभार दिया। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा इस लॉक डाउन मे तन्मयता से काम करने का दबाव भी पड़ेगा। हालांकी साठ प्रतिशत से ज्यादा शिक्षक और अधिकारी ऑनलाइन शिक्षा दे रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के आह्ववान पर असहाय जरूरतमंद गरीब परिवारों में वितरित की गई नमोकिट 

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के आह्ववान पर असहाय जरूरतमंद गरीब परिवारों में वितरित की गई नमोकिट  राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बखरिहवाँ,सोनभद्र ।वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के आह्वान पर  जीत सिंह खरवार जिला महामंत्री,मोहरलाल खरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष म्योरपुर,विष्णु कान्त दूबे मंडल महामंत्री,भाजयुमों मंडल मंत्री श्याम मोहन जायसवाल, विभुति नारायण सिंह सेक्टर संयोजक महरीकला,व  राम सहाई एवं  श्याम नारायण सिंह  वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता की मौजूदगी में गरीब तपके के दस असहाय जरूरतमंद परिवारों को महरीकला सेक्टर के झीलों बूथ पर नमोकिट  उपलब्ध कराया ताकि इस महामारी के दौर में कोई भी भूखा ना रहे। हर शख्श को दो वक्त का निवाला मिल सके।   नमोकिट का पैकेट प्राप्त कर गरीबों के चेहरे खिल उठे। जिला महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष ने गरीबों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगे भी हम सब आप लोगों को सहयोग करते रहेंगे।

अनवरत पेडों के कटान से जरहाँ रेंज के वनों का अस्तित्व खतरे में  देख वन क्षेत्राधिकारी ने वन अधिनियम के तहत किया कार्यवाही

अनवरत पेडों के कटान से जरहाँ रेंज के वनों का अस्तित्व खतरे में  देख वन क्षेत्राधिकारी ने वन अधिनियम के तहत किया कार्यवाही राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बखरिहवाँ सोनभद्र ।स्थानीय रेंज जरहाँ के अन्तर्गत धरतीडांड के जंगल से हल्दू का हरा पेड़ महमड़ लीलाडेवा निवासी विनय कुमार पुत्र राम सुभग द्वारा काटकर ले जाते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। और इसकी सूचना वनविभाग को दिया मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने उक्त व्यक्ति को लकड़ी समेत स्थानीय वनकार्यालय अंजानी ले गये और संम्बन्धित के खिलाफ  वनअधिनियम 5/26की कार्यवाही कर दी गयी है।

नही रहे ऋषी कपूर

नही रहे ऋषी कपूर, कैंसर से थे पीड़ित  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली । अभी अभी खबर आ रही है कि अभिनेता ऋषी कपूर नही रहे। 67 साल की उम्र मे मुम्बई के हॉस्पीटल मे हुआ उनका निधन का खबर फिल्मी दुनिया के लिये दूसरा झटका है। कल इरफ़ान खान के निधन के बाद आज यह खबर आई है कि वो सप्ताह भर से हॉस्पिटल मे थे। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि मैं बर्बाद हो गया, ऋषी नही रहे वो चले गये। अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा मुझे विश्वास ही नही है। वो तो हमेशा बिंदास रह्ते थे। हे भगवान कल इरफ़ान और आज ऋषी। हम अनाथ होते जा रहे है ऐसा लगता है क्योकी उन्के जैसा रोमांटिक हीरो शायद ही कोई मिले इस फिल्मी दुनिया को। यूएस में चला था इलाज सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।  परिवार की तरफ से आया ये स्टेटमेंट  हमारे प्रिय ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह 8.45 पर हॉस्पिटल में शांति के साथ दुनिया छोड़ गए। डॉक्टर्स और मेडि

कैनविन की घर बैठे दवा, एम्बुलेंस के बाद अब डॉक्टर्स ऑन कॉल

कैनविन की घर बैठे दवा, एम्बुलेंस के बाद अब डॉक्टर्स ऑन कॉल इसके साथ ही ब्लड डोनर्स का ऑनलाइन गु्रप भी बना रहे 24 घंटे 7 दिन ब्लड की सेवाएं रहेंगी जारी कैनविन संस्था के कार्यक्षेत्र में अब दो सेवाएं और जुड़ी शुरुआत में 16 डॉक्टर्स का जारी की गई सूची लोकल न्यू्ज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। चिकित्सा के क्षेत्र में माइल स्टोन स्थापित कर चुकी कैनविन संस्था ने अब दो और सेवाएं शुरू की हैं। इसमें डॉक्टर्स से ऑन कॉल परामर्श और ब्लड का ऑनलाइन गु्रप बनाकर 24 घंटे 7 दिन सेवाएं दी जाएंगी। हालांकि ब्लड डोनेशन को लेकर संस्था पहले से काम कर भी रही है। अब और भी प्रभावी तरीके से ये सेवाएं दी जाएंगी। गुरुवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय से इन्हें लांच किया गया। शुरुआत में 16 डॉक्टर्स की सूची जारी की गई है। स्वस्थ भारत की उम्मीद टैग लाइन के साथ कैनविन संस्था दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ केयर के क्षेत्र में कार्यरत है। कोरोना संक्रमण कोविड19 के दौर में संस्था द्वारा कई तरह से समाज में सेवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। गुरुवार को संस्था की ओर से दो नई सेवाएं शुरू की गई हैं। इसमें ऑन कॉल डॉक्टर्स से परामर्श (टैली कंसलटें

बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से हो रही है पढ़ाई, लॉक डाउन मे कायम रहा गुरु शिष्य और पठन-पाठन का नाता

बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से हो रही है पढ़ाई, लॉक डाउन मे कायम रहा गुरु शिष्य और पठन-पाठन का नाता पवन शुक्लेश लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है  हर परिस्थितियों में देश को आगे बढ़ाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक देश का भाग्य विधाता होता है। संकट की हर घड़ी वे हमेशा आगे रहे हैं।आज जब देश कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं शिक्षक इस संकट की घड़ी में भी बढ चढ़ के लोगों की मदद कर रहे हैं। शिक्षक , शिक्षा देने के अलावा भी और भी  महत्वपूर्ण कार्य  करता है जैसे  सामाजिक उत्थान , कुरीतियों को दूर करने में आदि सभी कार्यों में शिक्षक हमेशा बढ़-चढ़कर आगे रहा है। सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ नाथ पटेल के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। शिक्षक और और छात्रों के बीच में समन्वय बढ़ा है। इस कोरोना वायरस जैसी महामारी में भी बेसिक शिक्षाविभाग ने तन मन धन से सरकार की मदद किया है। जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल कार्ययोजना के तहत शिक्षकों के माध्यम से राहत सामग्री और 1 दिन क

लाकडाउन में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को उनके घर भेजा गया

लाकडाउन में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को उनके घर भेजा गया  सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। आज जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में जो मध्य प्रदेश के आगंतुक लाकडाउन के चलते फंसे हुए थे को आज उनको कोरेनटाइन सेंटरों से क्वॉरेंटाइन के साथ साथ लोगो की स्क्रीनिंग जांच कर उनके स्थानीय पते पर सोनभद्र डिपो के माध्यम से भेज दिया गया। उनको राहत की सामग्री के साथ साथ बिस्किट पानी की बॉटल बच्चों के लिए दूध का पैकेट इत्यादि देकर भेजा गया है जिसमें कि उनको रास्ते में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो ।मिली सूचना के अनुसार उनकी संख्या लगभग 140 के आसपास बताई जा रही है।  आज  प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्य में भेजने का कार्य संपन्न हुआ। इस समय सोनभद्र के लगभग समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और सबकी यह कोशिश थी कि किसी भी यात्री को कू कष्ट ना मिले।

डोडहर ग्राम प्रधान के माध्यम से गाँव की बस्तियों को किया जा रहा है सेनिटाइज़  

डोडहर ग्राम प्रधान के माध्यम से गाँव की बस्तियों को किया जा रहा है सेनिटाइज़   पवन शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डोडहर, सोनभद्र ।डोडहर ग्राम सभा   के प्रधान भागीरथी ने कोरोना महामारी के समय अपने पूरे गांव में तन मन धन  से लोगों की सेवा लगे है। ग्राम प्रधान भागीरथी ने कहा कि उनके गाँव में कोई भूखा न रह जाए इसके हर सम्भव प्रयास किये जाएगे। इसके लिए उनके द्वारा लोगों को राहत सामग्री वितरित किया गया। बिना राशन कार्ड वालो को भी राहत सामग्री की   व्यवस्था की गई।गुरुवार को प्रधान द्वारा सार्वजनिक स्थानों मे व गांव के बस्तियों में दवाई का छिड़काव करा कर सेनिटाइज़ किया जा रहा है।

सप्त्सागर दवा मंडी के कोरोना पॉजिटिव केस का असर सोनभद्र के दवा व्यापारियो पर भी, थर्मल स्कैनिंग के बाद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

सप्त्सागर दवा मंडी के कोरोना पॉजिटिव केस का असर सोनभद्र के दवा व्यापारियो पर भी, थर्मल स्कैनिंग के बाद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार रागिनी विशेष लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । वाराणसी में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह तीनों सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क में होने के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे। जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी। वाराणसी दवा मंडी में पॉजिटिव केस निकलने के बाद सोनभद्र में भी दवा घरो को लेकर चर्चा शुरू हो गयी । आपको बतादें कि सोनभद्र में ज्यादातर दवा वाराणसी मंडियों से आती है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य महकमा ऐसे दवा व्यवसायियों की तलाश में जुटा है जो लॉक डाउन के दौरान वाराणसी सप्तसागर दवा मंडियों से दवा खरीदें हैं। इस संबंध में सीएमओ एस0के0 उपाध्याय ने बताया कि राबर्ट्सगंज में कुल आठ दवा व्यवसाई काम कर रहे हैं। उनमें से दो व्यापारी ही वाराणसी के संपर्क में थे जिनका थर्मल स्कैनिंग के साथ टेस्टिंग कराने के लिए कहा गया है साथ ही उन दोनों व्यवसायियों के दवा घरों में काम करने वाले कर्मचारियों

शराब तस्करी कांड से बनारस भाजपा   इकाई हो सकती है भंग, मंत्री से संतरी पर गाज गिरना तय, पीएम की भृकुटी तनी 

शराब तस्करी कांड से बनारस भाजपा   इकाई हो सकती है भंग, मंत्री से संतरी पर गाज गिरना तय, पीएम की भृकुटी तनी  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया वाराणसी, दिल्ली। लॉकडाउन के बीच शहर बनारस इस बार बनारसी पान के कारण नही बल्कि शराब तस्करी में भाजपा पदाधिकारियों का हाथ होने की खबर उछलने का है इसके बाद बीजेपी आलाकमान बेहद नाराज है। सोशल मीडिया पर लोग थू-थू कर रहे हैं और भाजपा के मुखर वक़्ताओ की बोलती बन्द हैं। पीएमओ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी की पूरी जिला इकाई पर गाज गिरना तय है और इसको भंग किया जा सकता है। पीएम के हल्के मे हुआ यह शराब कांड और शराब कांड में बीजेपी नेताओं के शामिल होने की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी है। सूत्रों के मुताबिक खुद पीएम मोदी  ने इस खबर का संज्ञान लिया है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस बात से हैरान हैं कि लॉकडाउन के बावजूद आखिर कैसे इतनी बड़ी चूक हुई? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सिंघम स्टाइल मे एक्शन लेते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को हटाने के साथ ही उनकी पैरवी करने वाले जिला महामंत्री को

रॉबर्ट्सगंज मे नगर पालिका परिषद ने तो ओबरा मे पूर्व पार्षद मिथिलेश अग्रहरि ने बाँटा राशन व भोजन

रॉबर्ट्सगंज मे नगर पालिका परिषद ने तो ओबरा मे पूर्व पार्षद मिथिलेश अग्रहरि ने बाँटा राशन व भोजन विनोद कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । लॉक डाउन मे जहाँ एक ओर सरकार अपने लोगो को राज्य वापसी करवा रही है वही अब भी नगर पालिका परिषद और समाजसेवी लोग जरूरतमंद लोगो को राशन और भोजन देकर सबका सहयोग कर रहे है। ऐसा ही आज रॉबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 18 ,टैगोर नगर, काशीराम आवास, वार्ड नंबर 4 ,वार्ड नंबर 2, दलित बस्ती  वार्डो मे नगर पालिका परिषद द्वारा भोजन वितरित किया गया। ओबरा मे पूर्व पार्षद मिथिलेश अग्रहरि ने जरूरतमंद लोगो को भोजन खिलाकर उनकी भूख मिटाई। मिथिलेश अग्रहरि लगातार लॉक डाउन मे लोगो के पेट का दर्द मिटाने का अथक प्रयास कर रहे है। शासन प्रशासन के साथ साथ इन सबका  प्रयास सराहनीय है। ऐसा मानना है सोनांचल सेवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष अशोक यादव का। अशोक यादव ने बताया कि उनकी संस्था भी लगातार गरीबो को भोजन कराने का और राशन वितरण का कार्य कर रही है।  

बावली में डूबने से आठ वर्षीय मासूम बालिका की मौत,परिजनों मे मचा कोहराम

बावली में डूबने से आठ वर्षीय मासूम बालिका की मौत,परिजनों मे मचा कोहराम   राकेश दूबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया बखरिहवाँ,सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंजानी के पत्थरकण्डी मजरे के  संजय कुमार की आठ वर्षीय पुत्री कुमारी सुमनी की घर से मात्र दो -तीन सौ मीटर की दूरी स्थित एक बावली मे डूबने से मौत हो गयी। काफी देर तक बालिका के घर पर ना लौटने पर परिजनों ने ढूढना शुरू किया तो बावली मे मृत सुमन का शव उतराया मिला। आनन फानन मे शव को बावली से निकाल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी। 

पुलिस लाइन सिंगरौली में दो गज देह की दूरी का पालन कराते हुए योग शिक्षिका प्रभा पांडेय ने करवाया योग

पुलिस लाइन सिंगरौली में योग शिक्षिका प्रभा पांडेय द्वारा कराया गया योग डॉ राधेश्याम लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सिंगरौली ।कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में वैसे तो सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव का अचूक अस्त्र है किंतु वे कर्म योद्धा जो जनता की सेवा और लाँ एंड आर्डर को मेंटेन रखने का जमीनी काम करते हैं उनके लिए कुछ अतिरिक्त व विशेष होना ही चाहिए । इसे मद्देनजर रखते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने इन कर्म योद्धा व उनके परिवार के सदस्यों के लिए योग से जुड़ने का संदेश दिया व  पचौर स्थित 'पुलिस लाइन सिंगरौली' में योग की कक्षा  का आयोजन कराया ।पुलिस लाइन सिंगरौली में प्रातः 6:00 बजे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग की कक्षा लगी । योग शिक्षिका प्रभा पांडेय ने वहां उपस्थित लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का संदेश दिया और इससे संबंधित योगासन और प्राणायाम कराया । उक्त कार्यक्रम रक्षित निरीक्षक (आर आई )आशीष तिवारी के संरक्षण में संपन्न हुआ। वहां सूबेदार आशीष तिवारी सहित पुलिस के जवान व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने योग का लाभ  लिया।

नही रहे इरफ़ान पर वो किरदार तो हमेशा जीवित रहेगा

नही रहे इरफ़ान पर वो किरदार तो हमेशा जीवित रहेगा   विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। हल्लौ भाईयो और बहनो मैं इरफ़ान आज मैं आपके बीच मे हूँ भी और नही भी..... जी हां यही थे इरफ़ान जीवट , बेबाक और हाजिरजबाब। यह सच है कि इरफ़ान नही रहे पर यह भी सच हैं कि उन्का किरदार हमेशा हमारे बीच जिन्दा रहेगा पान सिंह तोमर या इंग्लिश मीडियम के उस बाप के रूप मे। एक दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बारे में बड़ी खबर उनके निधन की है। अभी हाल मे माँ के अन्तिम संस्कार मे शामिल भी नही हो पाये थे। फिल्म डायरेक्टर सुजीत सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इरफान खान का निधन हो गया है। सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे। मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’। इरफान खान के अचानक निधन से हर कोई शॉक में है। इरफान खान के फैंस से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स के एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इरफान खान के जाने की खबर सुन कर करण जौहर ने भी ट्वीट किया है। करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘श

लॉक डाउन मे सपा के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा और ओबरा सपा नेता रमेश यादव कर रहे जरूरतमंद की मदद

लॉक डाउन मे सपा के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा और ओबरा सपा नेता रमेश यादव कर रहे जरूरतमंद की मदद त्रिरत्न शुक्लेश व रागिनी विशेष लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र । एक तरफ जहाँ सरकार लॉक डाउन का पालन करवाने मे सख्ती बरत रही है वही कई गरीब और दिहाड़ी मजदूरो के रसोई भी लॉक सी है जहाँ सरकारी मदद नही पहुंच पा रही है। ऐसे मे सपा के पूर्व सदर  विधायक अविनाश कुशवाहा और ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश यादव अपने अपने क्षेत्रो मे इन सबकी खुशियो को अनलॉक करते हुए दिख रहे है। जन ही सेवा मेरा लक्ष्य कोई भी ब्यक्ति भूखा न हो :रमेश सिंह यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओबरा रमेश सिंह यादव  जल पुरुष ,युवा समाजसेवी, सपा नेता  द्वारा  जन-जन तक गरीबों को लगातार 65 से 75 पैकेट राशन किट  दे रहे है,और यह भी समझाया कि कोई भी ब्यक्ति राशन से वंचित नही रहेगा। जहाँ कोई कमी होगी वहाँ तक हम उसे पूरा करेगें। नगर का कोई भी गरीब भूखा न हो। घर से  ही हम सभी लोगो को राशन किट दे रहे है जो भी नगर में परेशान हो उसको हमारी राशन किट मिलेगी जिसमे, तेल, साबुन,  मसाला, हल्दी, नमक , दाल, चावल, आटा सहित है। सरकार म

विहिप का देशव्यापी घर घर हर मठ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पालघर', महाराष्ट्र के अमर हुतात्माओं को अश्रुपूर्ण हार्दिक श्रद्धांजलि

विहिप का देशव्यापी घर घर हर मठ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पालघर', महाराष्ट्र के अमर हुतात्माओं को अश्रुपूर्ण हार्दिक श्रद्धांजलि जिस हिंदुत्व का नहीं विकल्प, उसके रक्षा का संकल्प। घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग।  हिंदू संगठनों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी। अनिल कुमार द्विवेदी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर, सोनभद्र । पालघर महाराष्ट्र, में पूज्य संतों एवं उनके चालक की पाशविक, नृशंस एवं सामूहिक हत्या से क्षुब्ध हिंदू समाज के मनोभावों से संकल्पित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान तथा 28 अप्रैल को शंकराचार्य सूरदास जी तथा रामानुजाचार्य जी की जयंती के पावन अवसर पर देशव्यापी श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के घोषणा के क्रम में जिला रेणुकूट प्रखंड बीजपुर के समस्त कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र हित में शासन द्वारा स्वीकृत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा प्रत्येक 5 परिवारों को कार्यक्रम हेतु जोड़ते हुए अपने-अपने घरों में ही एक समय के पारिवारिक उपवास, सत्संगो, तथा एक दीप जलाकर 2 मिनट का मौन रखते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि के अतिरिक्त, राज्यों की राजधानियों म

डीएम और पुलिस अधीक्षक ने प्रयागराज से लाये गये छात्रो की जांच का किया मुआयना, दो गज देह की दूरी बनाने का दिया निर्देश

डीएम और पुलिस अधीक्षक ने प्रयागराज से लाये गये छात्रो की जांच का किया मुआयना, दो गज देह की दूरी बनाने का दिया निर्देश रागिनी विशेष लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र को किये गये लाॅकडाउन के समय जनपद इलाहाबाद से बस के माध्यम से आये छात्रों की आर0आर0 पालटेक्निक स्कूल, हिन्दुआरी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में किये जा रहे जाॅच का मुआयना कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिलाधीकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चण्डी तिराहा के समीप वितरीत किये जा रहे गैस सिलेण्डरों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये लोगों से अपील की गयी कि एक-दूसरे से दो गज की दूरी कायम रखकर सिलेण्डर लें तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को भी निर्देशित किया गया कि पेट्रोल वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

टीबी, एचआईवी पजिटिव, किन्नरों तक भी राशन लेकर पहुंचा रेडक्रास

टीबी, एचआईवी पजिटिव, किन्नरों तक भी राशन लेकर पहुंचा रेडक्रास टारगेट इंटरवेंशनल प्रोजेक्ट के तहत दी जा रही सेवाएं रेडक्रास ने बढ़ाया अपने का दायरा किसी को भी भूखा नहीं रहने देने के लिए कम रहे हैैं काम सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम ।अमित खत्री उपायुक्त गुरुग्राम एवं प्रधान रैडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन में समाजसेवा की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए रेडक्रास सोसायटी अब आम आदमी वंचित, जरूतरमंद के अलावा टीबी के मरीजों, एचआईवी पाजिटिव मरीजों और किन्नरों को राशन का आवंटन शुरू किया है। इस तरह से सभी क्षेत्रों को रेडक्रास कवर कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के इस काल में कोई भी भूखा ना रहे। सभी को समय पर खाना मिल सके। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से लाकडाउन के बाद से ही समाज के वंचित वर्ग के लिए काम करना शुरू कर दिया गया। सोसायटी के कैंपस में ही किचन की शुरुआत की गई। यहां से पका हुआ भोजन और सूखा राशन लोगों तक पहुंचाया गया। आपदाओं और युद्ध के मैदान में घायलों को चिकित्सा व अन्य सेवाएं देने को गठित की गई।   रेडक्रास सोसायटी द्वारा अपने फर्ज पूरे करने की बात कहते हुए सचिव महेश गुप्ता कहत