बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाया,एडी बेसिक बस्ती को दिया उनका कार्यभार
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी को हटाया,एडी बेसिक बस्ती को दिया उनका कार्यभार व्योमेंद्र सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया लखनऊ । कार्य मे लापरवाही के आरोप मे बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर सूर्यकांत त्रिपाठी हटाए गये। यह कार्यवाही आज बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी की समीक्षा बैठक के दौरान ऑनलाइन पढाई के आकलन के दौरान हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऊपर पहले ही कई विभागीय जांच चल रही थी और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे आज उन पर यह गाज गिरी। बेसिक शिक्षा मंत्री डाँ सतीश द्विवेदी ने की कार्यवाही करते हुए उनकी जगह एडी बेसिक बस्ती को उनका कार्यभार दिया। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा इस लॉक डाउन मे तन्मयता से काम करने का दबाव भी पड़ेगा। हालांकी साठ प्रतिशत से ज्यादा शिक्षक और अधिकारी ऑनलाइन शिक्षा दे रहे है।