सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा  कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे

पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार की सेवानीति का परचम , देश के युवा  कोविड 19 के खिलाफ एक योद्धा की तरह उतरे सोशल काका लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली ।स्वर्ण भारत परिवार ने मंगलवार को देश मे किये जा रहे राहत कार्यों पर प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पूरे देश मे स्वर्ण भारत परिवार किस तरह से जरूरतमंदों की मदद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दिल्ली में कंट्रोल रूम की कमान स्वयं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने सम्हाल रखी है । हेल्थ से सम्बंधित कार्यक्रमो की ज़िमेदारी डॉक्टर सीमा मिश्रा देख रही हैं आर्थिक अनुदान समेत वालंटियर और प्रशाशन और सरकार से टाई अप करने की ज़िमेदारी  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजिता सिंह बखूबी निभा रही है , जरूरत की सामाग्री उचित समय पर उपलब्ध कराने की जिमेद्दारी कॉर्डिनेटर अनुज शुक्ला के हाथों बखूबी निभाई जा रही सभी विंग सुरक्षित तरीके व प्रभावी ढंग से काम करें इसकी देख रेख हेतु वंदना शुक्ला अध्यक्षा दिशा फाउंडेशन लगातार अपनी सेवा दे रही हैं इसी तरह लखनऊ के प्रमुख समाज सेवी श्री संतोष मिश्रा पूरे परिवार सहित भोजन लेकर सुबह शाम पार्क में बैठ जाते हैं और जरूरतमंद

सड़क पर मार्च करता प्रशासन, कमिश्नर प्रीति शुक्ला और आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने लॉक डाउन और लोगो को मिल रही सुविधा का लिया जायजा 

सड़क पर मार्च करता प्रशासन, कमिश्नर प्रीति शुक्ला और आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने लॉक डाउन और लोगो को मिल रही सुविधा का लिया जायजा  नीरज देव पांडेय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । लॉक डाउन  मे जहाँ सब कुछ कोरोना के कहर से कैद मे है वही सजग प्रशासन और आला अधिकारियो ने सड़क पर उतर कर अपनी जिम्मेदारियो के साथ साथ अपने अधिकारियो का हौस्ला बढ़ाते हुए लोगो के मन मे प्रशासन के प्रति सम्मान पैदा किया है। लॉक डाउन का सही आकलन लेने के लिये कमिश्नर प्रीति शुक्ला व आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने राबर्ट्सगंज शहर का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने फादर स्कूल में बने कोरेनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित लोगों से मिलने वाले भोजन पानी व बिजली के बारे में हाल जाना। कोरेनटाइन सेंटर में छोटे बच्चों को समयानुसार दूध दिलवाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात रामलीला मैदान में बन रहे खाना का हाल जाना। इस मौके पर डीएम एस राज लिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी, सीओ, कोतवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फिर दिखी मैदान मे मास्क और राशन किट के साथ सोनांचल सेवा मंच की टोली

फिर दिखी मैदान मे मास्क और राशन किट के साथ सोनांचल सेवा मंच की टोली त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र ।सोनांचल सेवा मंच की तरफ से आज ओबरा डैम नदी के पास रह रहे गरीब मजदूरों व दिहाड़ी मजदूरो को राशन किट व मास्क बाटा गया । जिसमें कहा गया कि सभी लोग घर में सुरक्षित हैं सभी लोग बाहर बिना मास्क लगाये न निकले क्योकि कोरोना महामारी बहुत ही खतरनाक है ।हम सब घर में ही रहकर  लाक डाउन का पालन करते हैं तो कोरोना वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है  । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनांचल सेवा मंच की महिला इकाई की अध्यक्ष उषा शर्मा , पवन यादव छात्र नेता,  कलेक्टर यादव, रमाशंकर यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

अच्छी मुहिम.....बिना मास्क वाले लोगो को सब इंस्पेक्टर शिवानी मिश्रा ने किया आगाह, मुचलका  फार्म पर हस्ताक्षर करवा मास्क पहनने का दिया दिशा निर्देश, गलती दुहरायी तो लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना

अच्छी मुहिम....बिना मास्क वाले लोगो को सब इंस्पेक्टर शिवानी मिश्रा ने किया आगाह, मुचलका  फार्म पर हस्ताक्षर करवा मास्क पहनने का दिया दिशा निर्देश, गलती दुहरायी तो लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   सोनभद्र । लॉक डाउन का पालन करवाने मे सोनभद्र पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगो को समझाने के साथ साथ आगाह भी कर रहे है ।वैश्विक करोना जैसी महामारी  सोनभद्र में ना फैले इसलिए इसकी रोकथाम के लिए सोनभद्र प्रशासन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और लोगों को जागरूक कर निर्देश भी दे रहा है कि  लोग घर पर ही रहे लाकडाउन का पालन करे और मुंह पर मास्क या गमछा का प्रयोग जरूर करें। वही लॉक डाउन  की अनदेखी करने वाले कुछ लोगो को जो  आज कोतवाली राबर्ट्सगंज के समीप बरौली चौराहे पर आपातकालीन स्थिति में घर से बिना मुंह बांधे या मास्क लगाये निकले थे मौके पर तैनात थाना कोतवाली की सब इंस्पेक्टर शिवानी मिश्रा ने लोगों से मुचलका फॉर्म पर हस्ताक्षर कराते हुए दिशा-निर्देश भी दिए और उन्होंने लोगों को बताया कि अगर  दुबारा बिना मुंह बाधे या बिना मास्क के यदि घर से बाहर निकलते ह

सोनभद्र रामगढ़ मे लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पन्नू गंज पुलिस सख्त

सोनभद्र रामगढ़ मे लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पन्नू गंज पुलिस सख्त विनोद कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  पन्नूगँज,सोनभद्र । पन्नू गंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर पन्नू गंज पुलिस सख्त दिखी । बिना मास्क लगाए और वाहन की अब खैर नहीं हैं क्योकी पन्नूगँज पुलिस की नज़र  बेवजह रामगढ़ कस्बे में घूम रहे इन लोगो पर है।  बेवजह रामगढ़ कस्बे में घूम रहे इन लोगो का पुलिस अब चालान काट रही है और बिना मास्क लगाने वालों को समझाया जा रहा है कि बिना मास्क लगाए न घूमें वर्ना कार्रवाई की जायेगी।

बालू लोडिंग करने वाली लगभग 500 गाड़ियों की कनहर पुल पर दोनों तरफ 3 दिन से लगी लम्बी कतार,  बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

बालू लोडिंग करने वाली लगभग 500 गाड़ियों की कनहर पुल पर दोनों तरफ 3 दिन से लगी लम्बी कतार,  बड़ी दुर्घटना होने की आशंका    3 दिन से अबतक जाम लगभग 500 गाड़ियों का रेला दुद्धी के जाबर कांशी राम आवास से हीराचक तक जाम जाबर के लोगो मे खलबली ,कोरोना का हो सकता है संक्रमण,खतरे से जाबर के प्रधान व पूर्व प्रधान ने किया आगाह,अब तक कोरोना मुक्त सोनभद्र खासकर दुद्धी कस्बा क्षेत्र हो सकता है संक्रमित दहशत का माहौल बना दुद्धी क्षेत्र-जाबर प्रधान अजय कुमार व पूर्व प्रधान अनिल। एम्बुलेंस के आवा गमन करने में भी हो रही हैं दिक्कत दहशत का माहौल बना दुद्धी क्षेत्र-जाबर प्रधान अजय कुमार व पूर्व प्रधान अनिल।    पूनम पोद्दार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दुद्धी, सोनभद्र। इस लॉक डाउन मे बालू खनन खुलने की जानकारी मिली है और बालू साइट खुलने की चर्चा  चट्टी चौराहों पर आम हो गई है। लोग बाहरी जनपद से गाड़ियो के आवा गमन से अब कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने कि आशंकित हैं। जनपद सोनभद्र में अब तक कोरोना महामारी का एक भी केस नही पाया गया हैं। सूत्रों के माने तो अब शहर व क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल बनता जा रहा है उसका बड़ा कारण है

सोनभद्र मे अब फोन पर मिलेगी जरूरी चिकित्सा सलाह और जरूरी दवाईयो की लिस्ट: मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ पी बी गौतम

सोनभद्र मे अब फोन पर मिलेगी जरूरी चिकित्सा सलाह और जरूरी दवाईयो की लिस्ट: मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ पी बी गौतम रागिनी विशेष लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र । लॉकडाउन के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद है। इस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब मरीजों की इस समस्या का समाधान फोन से होगा। शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल के चिकित्सकों की ऑन कॉल सेवाओं की ड्यूटी लगाई है यानी मरीज फोन पर ही चिकित्सक से संपर्क कर दवाइयाँ लिखवा सकेंगे। जरूरी फोन नम्बर:: डॉ  गणेश प्रसाद         6392776600 डॉ  ए०पी० वर्मा         8765514814 डॉ  एस०के०मंजुल      800490893 डॉ  सर्वेश कुमार          9412170377 डॉ  बी०क़े० श्रीवास्तव  8081349743 डॉ  मंसूर अहमद         9794401265 डॉ  प्रशांत शुक्ला        9452802380 डॉ आर०के० यादव     9415834502   मुख्य चिकित्सधीक्षक डॉ0 पी0बी0गौतम के अनुसार “अब जिले से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी और दवाई फोन के माध्यम से डाक्टर से संपर्क करके जान सकता है। विभाग द्वारा तैयार की गई सूची में जिला अस्पताल के स्पेशलिस्ट चिकि