सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कोरोना योद्धा पुलिस प्रशासन पर फूल वर्षा और गमछा पहनाकर किया स्वागत

कोरोना योद्धा पुलिस प्रशासन पर फूल वर्षा और गमछा पहनाकर किया स्वागत विनोद कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया                            राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।आज बरौली चौक पर करोना महामारी से जूझने वाले पुलिस प्रशासन को फूल,गमछा और सैनिटाइजर से सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन सभी कर्म योद्धा योद्धाओं को सम्मानित करने के लिये जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह व पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जयसवाल, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी व धनंजय त्रिपाठी शामिल हुये। कोरोना के इस कहर से आम जनता और जिले को बचाने के लिये इस कठिन तपस्या के लिये इन सभी पदाधिकारियो ने आभार जताया।

यूट्यूब मे आई कोई तकनीकी खराबी, पिछ्ले घन्टे भर से यूट्यूब अपलोड मे है दिक्कत

यूट्यूब मे आई कोई तकनीकी खराबी   विजय शुक्ल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। आज वीडियो के लिये यूट्यूब चैनल मे वीडियो अपलोड मे कोई ना कोई दिक्कत करीब एक घन्टे से मह्सूस की जा रही है और इसके पीछे हो सकता है कि यूट्यूब का मोनेटाईजेशन सिस्टम का फैल होना या उसमे कोई अपडेट होना हो सक्ता है। लेकिन यूट्यूब मे अभी तक कोई ऐसी ऑफिशिअल घोषणा यूट्यूब या गूगल ने नही की है इसका मतलब यह कोई आकस्मिक दिक्कत आई है। 

परासी पांडेय ग्राम सभा मे मनरेगा के तहत घटिया और खानापूर्ती वाला यह काम पैसे की है सीधी बर्बादी या लूट

परासी पांडेय ग्राम सभा मे मनरेगा के तहत घटिया और खानापूर्ती वाला यह काम पैसे की है सीधी बर्बादी या लूट रागिनी विशेष लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  घोरावल, सोनभद्र। लॉकडाउन  में कोरोना की मार से मजदूरो को बचाने के लिये और उनके तो कोई काम नहीं हो रहा है लेकिन मज़दूरों के जीवनयापन के लिए मनरेगा के तहत काम हो रहे है किन्तु ग्राम परासी पांडेय में मनरेगा के तहत बनने वाली नाली को देख कर ऐसा लग रहा है कि यहां सिर्फ़ ख़ानापूर्ति की जा रही है। नाली के लिए तय मानकों के विपरीत नाली की गहराइ एक फ़ीट से कम है कहीं कहीं तो सिर्फ़ छः इंच ही दिखाई दे रही है।जबकि वहाँ इतनी ही गहराई की नाली पहले से थी। अब सवाल यही है कि क्या ग्राम प्रधान फूल चमेली को ग्राम पंचायत मे ऐसी नाली की जरूरत है जो तय मानको का सीधा मजाक उड़ाती हो और जब पहले से एक नाली है तो इसकी क्या जरूरत। कही ऐसा तो नही कि इसके पीछे सिर्फ मनरेगा के पैसो की बर्बादी और लूट है। बहरहाल क्या ग्राम सचिव या कोई अन्य अधिकारी इसपर कोई कार्रवाई करेगा यह भी एक यक्ष प्रश्न है। 

दुनिया के प्रभावशाली लोगों के सात गुण दिलाएंगे सफलता वेबिनार

दुनिया के प्रभावशाली लोगों के सात गुण दिलाएंगे सफलता वेबिनार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा । संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबिनार में सफलता हासिल करने वाले सात गुणों की चर्चा करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को इन गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता  एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) केंद्र बैंगलोर के विशेषज्ञ डा.मंजूनाथ थे। "सेवेन हैबिट्स ऑफ हाईली इफेक्टिव पीपल" विषय पर इस वेबिनार का आयोजन जूम के माध्यम से किया गया था। वेबिनार एक अत्यधिक प्रेरक और ज्ञानवर्धक विषय से जुड़ी होने के कारण भाग लेने वालों की रुचि अंत तक बनी रही। डा. मंजूनाथ ने बताया कि हमें प्रतिक्रियाशील होने के बजाय सक्रिय होना चाहिए और हमेशा अपने काम की शुरुआत और अंत के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी समझाया कि हमें हमेशा 'फर्स्ट थिंग फर्स्ट ’ के सिद्धांत को याद रखना चाहिए और सफलता के प्रति आश्वस्त रहना चाहिए। सफलता की सोच आपूर्तिकर्ता और ग्राहकों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने वाली ही होती है। यह भी कहा कि हमें टीम की भावना यानी सिनर्जी के साथ काम करना चाहिए औ

तीर्थन घाटी की नोहण्डा पंचायत के डिंगचा बार्ड की पंच भीमा देवी ने मास्क तैयार करके लोगों को निःशुल्क बांटे और कोरोना वायरस के प्रति किया जागरुक 

तीर्थन घाटी की नोहण्डा पंचायत के डिंगचा बार्ड की पंच भीमा देवी ने मास्क तैयार करके लोगों को निःशुल्क बांटे और कोरोना वायरस के प्रति किया जागरुक   पारसराम भारतीय लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी(बंजार) ।देश और दुनिया के साथ अपना प्रदेश भी कोरोना महामारी के साथ युद्ध लड़ रहा है। कोरोना महामारी कोविंद -19 वायरस से निपटने के लिए सरकार, समाजसेवी संस्थाएं और कई लोग अपने-अपने तरीके से भरपूर योगदान दे रहे हैं। कोरोना महामारी के इस युद्ध में जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में नोहण्डा ग्राम पंचायत की बार्ड पंच भीमा देवी भी अपने घर में मास्क तैयार करके आसपास के ग्रामीण लोगों को पहना रही है। बार्ड पंच भीमा देवी का कहना है कि इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क पहनना हर एक के लिए अति महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने भी अपनी मन की बात में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। और तो और अब दुकानों में भी बिना मास्क पहने कोई बस्तु नही खरीद सकते है।अगर बिना के मास्क पहने सड़क पर कोई व्यक्ति मिले तो पुलिस उसका चालान करते हैं। बार्ड पंच भीमा देवी अभी तक लगभग 250 मास्क तै

अज्ञात कारणो मे किशोरी ने लगायी फांसी, भाई नही बचा पाया जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा शव

अज्ञात कारणो मे किशोरी ने लगायी फांसी, भाई नही बचा पाया जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा शव शैलेश कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बभनी,सोनभद्र ।थाना क्षेत्र म्योरपुर के चैरी गांव में सोमवार को एक किशोरी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।जानकारी के अनुसार चैरी गांव में सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे रानी 15 वर्ष पुत्री हंसलाल ने घर में ही बढ़ेर पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के वक्त घर में सिर्फ दो ही बहनें मौजूद थी बाकी घर के लोग काम करने बाहर गए हुए थे।मृतका के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैं घर गया वहां मेरी बहन को फंदे से तुरंत उतारा ही गया था और उसकी सांसे चल रही थी।मैने बिना देर किए निजी वाहन से जाकर सीएचसी म्योरपुर में दिखाया जहां चिकित्सकों ने मृत लाया घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेमो के माध्यम से म्योरपुर थाने को दी गई।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेशचंद्र व एसआई राजेश मौर्या ने पंचनामे के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।बताया गया कि किसी बात को लेकर किशोरी दुखी थी।इसी कारण किशोरी ने फांस

कोई भी गरीब दिहाड़ी मजदूर नही सोयेगा भूखा: रमेश सिंह यादव प्रतिनिधि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,ओबरा

कोई भी गरीब दिहाड़ी मजदूर नही सोयेगा भूखा: रमेश सिंह यादव प्रतिनिधि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,ओबरा हृदयानंद प्रजापति लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र। पूर्व ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा दुर्गावती देवी व  समाजसेवी रमेश सिंह यादव  ,जल पुरुष  आज गरीबों को  अपने घर से ही  राशन किट  बांटने का काम कर रहे है। लगातार कई दिनों से  सेवा का कार्य करते हुए  रमेश सिंह यादव  ने कहा कि नगर में कोई भी गरीब दिहाड़ी मजदूर  जो आज लाक डाउन से घर में फंसे हुए हैं वह खाए बिना नहीं  रहेंगे  । और यह भी कहा कि गरीब मजदूर जो आज घर पर लाक डाउन का पालन कर रहे हैं उनको खाने की समस्या नहीं होगी हमारी सेवा चलती रहेगी।