नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 24 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिन 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोराट, प्रतिपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वादेत्तिवर और कांग्रेस विधायक दल के नेता केसी पदवी का नाम शामिल है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान भीकर सीट से चुनाव लड़ेंगेजबकि पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शोलापुर सिटी सेंट्रल से चुनाव लड़ेगी । कांग्रेस यहां पर एनसीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतर रही है। वे यहां की 288 में से 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एनसीपी भी इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बाकी की 38 सीटें अन्य पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां की 42 सीटें जीती थी जबकि एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी।कांग्रेस विधायक दल के नेता केसी पदवी समेत जिन नेताओं की सूची रविवार की शाम को जारी की गई है उन्हें 4 अक्टूबर से पहले अपना नामांकन दाखिल कर