भाजपा ने 13 राज्यों में 32 उम्मीदवारों की घोषणा की "हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने 41 और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की
के • कांग्रेसने भी टिकट जारी की लिस्ट विधानसभा बाराबंकी नई दिल्ली। भाजपा ने 13 राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाले उप से चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के इगलास नामों की घोषणा की है। पार्टी ने सहयोगीअसम की चार, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और राजस्थान की एक-एक, हिमाचल, सिक्किम और पंजाब की दो-दो, हैकेरल की पांच, और यूपी की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की __ घोषणा की है।लेकिन खबर लिखने मुकाबले तक हरियाणा की विधानसभा सीटों देखा पर कोई फैसला नहीं हो पाया। देर रात कोई खबर मिलने की प्रदेश सम्भावना है। लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और पच्छादसे रीना कश्यप को टिकट दिया गया है। वहीं निर्वाचन उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट सीट से विधानसभा अनुभवी सुरेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर ___ घोषणा होने वाले उप चुनाव में पार्टी ने स्थान प्रतापगढ़ से प्रत्याशी नहीं घोषित कराने किया है। माना जा रहा है कि वाली प्रतापगढ़ सीट भाजपा ने अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है। अम्बेडकरनगर के किस्मत जलालपुर से राजेश सिंह, कानपुर के गोविनगर से सुरेंद्र मैथानी को टिकट मिला है। वहीं घोसी विधानसभा से विजय राजभर, बाराबंकी के जैदपुर (सुरक्षित) से अम्बरीशरावत, बांदा के मानिकपुर से आनंद शुक्ला, अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) से राजकुमार सहयोगी, रामपुर की रामपुर सदर से भारत भूषण गुप्ता और सहारनपुर के गंगोह से कीरत सिंह को उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया है। चूंकि कई राज्यों में विधानसभा _ चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस मुकाबले को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। बीते 27 सितंबर को छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के नतीजे आए थे। इनमें हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए नई तारीखों की __ घोषणा करते हुये 21 अक्तूबर के स्थान पर अब 5 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है।गौर करने वाली बात यह है कि राज्य के अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने उपचुनावों में उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। कांग्रेस ने भी विधानसभा उप चुनावों के लिए चार उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। पार्टी ने बिहार के किशनगंज से एस बानू , मांडवा राजस्थानसे आर चौधरी,राजस्थान के खींवसर से एच मिरधा और यूपी की बलहा विधानसभा सीट से एम देवी को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।पार्टी ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए अशोक कुमार को टिकट दिया है। टिकट दिया है। उधर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आजबहुजन समाज पाटीर्ने 41 और सांसद राजकुमार सैनी की पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।खबर लिखे जाने तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की प्रधानमंत्री के साथ टिकटों को लेकर मंत्रणाजारी थी..फिलहाल कोंग्रस में स्क्रीनिंग कमिटी ने आज सात घंटे तक बैठक की। दोनों ही पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची देर रात तक कोई खबर आने की संभावना है.बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची में बसपा ने जातीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर यह सूची जारी की गई है। प्रत्याशियों की सूची निम्न है :- पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ, पानीपत (ग्रामीण) से बलकार सिंह मलिक (रिसालु), सोहना से जावेद अहमद, जगाधरी से आदर्श पाल सिंह, रादौर से चौधरी महिपाल सिंह, असंध से नरेंदर राणा, हथीन से चौधरी तैयबहुसैन, NIT फरीदाबाद से हाजी करामत अली, बल्लभगढ़ से अरुण बंसल, नारायणगढ से मदनलाल राणा, साढौरा (सुरक्षित) से चौधरी सही राम, मुलाना (सरक्षित) से कष्ण दास मेहमी. (सुरक्षित) से कृष्ण दास मेहमी, अम्बाला शहर से सरदार रविंदर सिंह, इंद्री सेहवा सिंहरोडजबलपुर, यमुनानगर से योगेश कम्बोज, खरखौदा (सुरक्षित) से शादी लाल तंवर, कलानौर (सुरक्षित) से प्रोफेसर कश्मीरी बौद्ध, हांसी से सुरेंद्र शर्मा, महम से अनिल कुमार बिट्ट, नीलोखेड़ी (सुरक्षित) से मुकेश कुमार, रेवाड़ी से प्रीतम जांगड़ा, पटौदी (सुरक्षित) से सुनील कुमार कटारिया, बादली से चौधरी प्रदीप रइया, झज्जर (सुरक्षित) से एडवोकेट रामधन, जींद से सुमेर जांगड़ा, उचाना कलां से समरजीत सिंह उर्फ बिल्लू पेगा, पेहवा से सरदार ओंकार सिंह, शाहबाद (सुरक्षित) से शकुंतला भट्टी, पुण्डरी मती से अनीता ढुल, बवानी खेडा (सुरक्षित) से बनारसी दास तिगड़ाना, लोहारू से रमेश कोठारी, अटेली मंडी से ठाकुर अत्तर लाल, नारनौल से चौधरी महेंद्र सिंह अहलावत, बादशाहपुर से पंडित महावीर वशिष्ठ, बावल (सुरक्षित) से मछंदर सिंह, नरवाना (सुरक्षित) से धर्मवीर सिंह, आदमपुर सेसतबीर छिप्या, उकलाना (सुरक्षित) से भजन लाल, तोशाम से नरेंद्र कुमार लारा, कोसली से डा. अजित सिंह चहल, बडखल से मनोज चौधरी।। रोहतक में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमख और पर्वसांसदराजकमार सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। सैनी ने कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है: नारायणगढ़ से गुलशन सैनी, लाडवा से नैब सिंह पटक माजरा, इंद्री से रिटायर्ड अढ करता राम कश्यप, राई से राजकुमार शर्मा, हथीन से सोनू गुर्जर, समलखा से पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर, बादशाहपुर से डॉ. सतीश यादव, झज्जर से अजय तंवर, कलानौर से फूल सिंह मोहर, बावल से डॉ. लेखराज मेहरा, कलायत से राकेश राणा, इसराना से श्रीमती उषा अटकान, सफीदों से एडवोकेट विजय सैनी, किलोई से डॉ.कमलेश सैनी, कोसली से बाबूलाल यादव।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें