राम प्रकाश, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिसार : बदमाशों की दहशत से खौफ में व्यापारी और हिसार वाशी एक ओर अभी जहां दो से तीन दिन पहले महिंद्रा शोरूम में गोलियों की गड़गड़ाहट गूँजी थी ।उसकी दहशत अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब ऑटो मार्केट के ही एक व्यापारी को वाट्स अप कॉल के माध्यम से करोड़ों रुपए मांगने की धमकी भरी काल आई। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग और ऑटो मार्केट के व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग और कांग्रेस नेता रामनिवास राणा ऑटो मार्केट के सभी मिस्त्री और दुकानदारों ने मार्केट बंद रख कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही करने की मांग की और प्रशासन को चेताया कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तक की चेतावनी दे डाली जिस में सभी मिस्त्री व दुकानदार शामिल रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अपना आक्रोश दर्ज किया। आपको बता दें कि इस घटना वाले दिन कॉंग्रेस के एक और नेता अशोक गोयल मंगालीवाला ने इसकी निंदा की थी और इस कार्रवाई की गुजारिश भी.