कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आज AAP नेताओ द्वारा MCD चुनाव मे टिकट के लिए पैसे का लेन देन करने के मामले मे AAP पर जमकर हमला किया। प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली। रोहिणी द वार्ड 54 से AAP की महिला नेत्री बिंदु श्रीराम ने आज AAP मे चल रहे पैसे के बदले टिकट के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए वीडियो जारी किया जिसमे AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य R R पठानिया, राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के समधी दिनेश श्रॉफ, मंत्री गोपाल राय का करीबी और AAP का रोहिणी विधानसभा समंवयक पुनीत गोयल बता रहे है कैसे उन्हे MCD टिकट के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे और कब कब कितना पैसा कहा देना है। AAP की सर्वोच्च कमिटी PAC मे कैसे राखी बिडलान उनके टिकट के विषय मे जानती है और पैसे पहुँचने पर उनका काम हो जायेगा। पूरी दिल्ली मे अब तक 110 सीट की बुकिंग हो चुकी है और आप जल्दी पैसे दो तो आपका काम बन जायेगा। अलका लांबा ने AAP और केजरीवाल को आड़े हाथो लेते हुए कहा की ऐसा एक दिन नही जाता की AAP का कोई भ्रष्टाचार या घोटाला सामने ना आ रहा हो। अपने आप को कट्टर ईमानदार बतानेवाले असलियत मे कट्टर घोटालेबाज स