सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मजबूत समर्थको के बावजूद चार बार लगातार पार्षद रही दर्शना जाटव आखिर कितनी हैं मजबूत ?



विजय शुक्ल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

दिल्ली।  लगातार चार बार कांग्रेस की पार्षद के बतौर अपने वार्ड में हर किसी के बुलावे पर हाजिरी और चौखट पर आये सभी के लिए हाजिर रहने वाली दर्शना जाटव पांचवी बार भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के लिए खतरा क्यों बनी हैं ? आप विधायक प्रवीण कुमार और झुग्गियों पर केजरीवाल की मजबूत पकड़  की मौजूदगी में दर्शना जाटव की राह उतनी आसान भी नहीं हैं जितनी दिख या दिखाई जा रही हैं। पर इन सबके बावजूद भाजपा की अंतर्कलह , मजबूत दावेदार महेन्दर दीक्षित की पत्नी को टिकट ना मिलना और नागली जैसे इलाके का वार्ड से कटना और आप कार्यकर्ताओ की उम्मीद का उम्मीदवार ना मिलना शायद मोदी और केजरीवाल के मजबूत किले को कमजोर बनाते हुए लोगो के बीच में हमेशा हाजिरी का मुनाफा दर्शना जाटव उठा सकती हैं क्योकि लोगो का सिर्फ हमेशा उसकी उपलब्धता उसकी एक मात्र मेरिट दिखती हैं जो ना तो आप विधायक बना पाए और ना दूसरे प्रत्याशी।  वरना हुकुमचंद और राजेश वाला पार्क जैसा कई बंटवारा तो दर्शना जाटव की बदौलत बहुत पहले किया जा चुका था जो शायद कही न कही एमसीडी के नियमो की अनदेखी करते हुए स्वतः सुखाय के लिए नामकरण योजना के अंतर्गत किया गया होगा बाकी सीनियर सिटीजन के नाम पर पार्क में बनी हट तो बड़े बुजुर्गो की हितैषी व्यवस्था की बजाय राजनीतिक अखाड़े की हट ही दिखती हैं। 

बहरहाल पूर्व कोंग्रेसी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के भाजपा में जाने से जितने कांग्रेसी दर्शना को दुविधा में डालेंगे उनसे ज्यादा भाजपाई दर्शना की दुविधा दूर करेंगे।  कुल मिलाकर भाजपा कांग्रेस की अंतरकलह बिखराव के बावजूद मजबूत समर्थको की एक लम्बी सूची दर्शना की गिनती का इजाफा कर सकती हैं बशर्ते भाजपा और आप की मनमोहक बोरी खुलने के बाद लोगो की कितनी मौज होती हैं और उनका मूड कितना बनता हैं भाजपाई या आप टाइप का और उस पर दर्शना की अपनी क्या चुनावी बिसात बिछती हैं यह सब इस बार सिद्धार्थ नगर वार्ड का भविष्य  तय करेंगे पर एक बात जो सब पर भारी हैं और जो जनता को समझ में आती हैं कि दर्शना का अनुभव चार बार का और उसका लोगो के साथ तालमेल पांचवी बार की राह थोड़ा आसान तो बनाता हैं। 

किसी दर्शना समर्थक की एक लाइन कि ऐ बादलो खूब गरजो पर अभी मत बरसना क्योकि इस बार भी आ रही हैं ......  काफी हैं समझदारो के लिए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे