मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक इंदौर में किसान संगठनों ने मनाया कारपोरेट विरोधी दिवस, छावनी मंडी में की प्रतिरोध सभा और प्रदर्शन लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया इंदौर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर इंदौर के किसान संगठनों ने आज कारपोरेट विरोध दिवस मनाया ।इसके तहत छावनी अनाज मंडी में किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया । सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक सरकार है। तीनों क्रृषि कानून अडानी- अंबानी की दौलत बढ़ाने के लिए लाए गए हैं । यदि सरकार किसानों को एमएससी की गारंटी देना चाहती है तो उसे कानून में शामिल क्यों नहीं करती । दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन देशव्यापी हो गया है और यह तब तक चलेगा जब तक तीनों बिल वापस नहीं होते । सभा को सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, एसके दुबे, अरुण चौहान, प्रमोद नामदेव, जयप्रकाश गुगरी ,रूद्र पाल यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया । मंडी में उपस्थित अधिकांश किसानों का मानना था कि मोदी सरकार के रहते किसानों का जीना दूभर