सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशें मिलने से फैला आमजनों में आक्रोश

  आमिर अल्वी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भोपाल।  भोपाल ज़िले की बैरसिया तहसील में उस वक़्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशों के मिलने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया में वसई स्थित निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा गौशाला संचालित किया जा रहा है। जिस में अनगिनत मृत्यु गायों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गऐ। बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्‌ठा होकर हंगामा करने लगे जब इस की भनक भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को लगी तो वह प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।  अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो, सच्चाई सामने आये और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। वहीं कलेक्टर का कहना है कि गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में लिया है। गायों की मौत की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर

ग्रामीण के बालक बालिकाओं में दिखा देश का नाम रौशन करने का जज्बा दीपक सैनी

    शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज ग्राम सभा भोगपुर में  नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 25 जनवरी बालक वर्ग व 26 जनवरी बालिका वर्ग जस्सी स्पोर्ट एकेडमी द्वारा भोगपुर में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप सैनी, DVC हिमांशु सिंह राठौड , मुख्य अतिथि जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार अंकित राठौर,DPO सत्यदेव आर्य ,पवित्रा सैनी रही।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी खानपुर,लक्सर, साहपुर, डाबकी गाँव से टीम ने भाग लिया । व  बॉलीवॉल व दौड़ प्रतियोगिता में  डाबकी,लक्सर ,कुँवा खेड़ा,भिककम्पुर टीम ने प्रतिभाग किय्या जिनमे प्रथम स्थान भिककम्पुर व  दूसरा स्थान डाबकी टीम ने प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतिभाग करने वालो में सागर,चांद, भीमसेन, शौरभ ,दीपक कुमार,  व कब्बडी में लककी कुमार सौरभ राठौर, शंकर कश्यप, दीपक सैनी,अनुज सैनी, निसान्त चौधरी, वंस कश्यप,  बालिकाओ में  कब्बडी भूमिका,छवि सैनी, अंजिता,शिवानी ,मन्थलेश, पारुल, कोमल, शीतल कश्यप, शिखा, खुशी, आदि शामिल रही।

शांति भंग करने के आरोप में 4 नफ़र गिरफ्तार कर भेजा गया मा0 न्यायालय

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर:  बीजपुर बाजार में 23 जनवरी की रात्रि में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्स मैन राहुल सिंह पुत्र देव प्रसाद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी महुगवा थाना पांडु जनपद पलामू झारखंड से शराब के ब्रांड की बोतल की मांग को लेकर विपक्षी गण 1अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उम्र19 वर्ष,2 सुनील गुप्ता  पुत्र रविचंद्र गुप्ता उम्र 21वर्ष,3 गोपीचंद केवट पुत्र स्व0 राजमन उम्र 49 वर्ष समस्त निवासी गण पुनर्वास 1 बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र,4 .धर्मेंद्र सिंह पुत्र अमरकान्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुईडीह थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 द्वारा गाली गलौज देने और विवाद करने पर शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए उप0 नि0 बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर विपक्षी गण को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा0फो0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय दूधी भेजा गया।

हल्की बूंदाबांदी के बाद ही राहगीरों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  ज्वालापुर से एकड़,हेथ्थल होते हुए लक्सर जाने वाली रोड में हरीलोक और राजलोक कॉलोनी के आसपास दो-चार दिन की हल्की बारिश के बाद ही रोड में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  राहगीरों का कहना है कि गड्ढों के कारण कईं बार बड़ा हादसा होते होते टलता है  कईं लोग गड्ढों के कारण रोड पर गाड़ी सहित गिर गए हैं  राहगीरों का कहना है कि इस रोड को बनाए हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता है और सड़क का यह हाल है कि जैसे 15-20 साल पहले यह रोड बनाई गई होगी  कदम कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे तैयार हो गए हैं  राहगीरों का कहना है कि अगर अभी रोड नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम गड्ढों को तो भर देना चाहिए  ताकि इन गड्ढों के कारण कोई हादसा ना हो ।

रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने किया नामंकन

  शिवम  गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करना शुरू कर दिया है। रानीपुर से आप प्रत्याशी प्रशांत राय ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए  आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रशांत राय ने कहा कि जनता बदलाव के मूड है। बीजेपी के आदेश  चौहान के दो कार्यकाल पूरे हो गए है परंतु उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही कराया है। दोनों प्रमुख पार्टियों से जनता को मोहभंग हो चुका है । चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आप के कार्यकर्ता घर घर जाकर आप की नीतियों को पहुँचा रहे है और जनता अरविंद जी की योजनाओं को हाथों हाथ ले रही है। कल हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा और ज्वालापुर से प्रत्याशी ममता सिंह नामांकन जमा करेंगी । नामांकन करने वालो में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया,  रघुवीर सिंह पवार धीमान,  के एन राय चौधरी , मनोज सिंह मिथिलेश प्रधान ,  रामकुमार सरोज शर्मा शिवांश विपुल काकू मौजूद रहे।

अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का करेगा समर्थन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  मायापुर ऑफिस में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अम्बरीष कुमार विचार मंच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी ने की। बैठक में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा की अम्बरीष कुमार विचार मंच अम्बरीष जी की विचार धारा के अनुरूप यह तय कर चुका है कि टिकेट किसी का भी हो समर्थन कांग्रेस का होगा जो सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम करेंगे हम उनके साथ है जो  झंडा अम्बरीष कुमार जी ने संप्रदायिक शक्तियों और पूंजी वादियों के खिलाफ लड़ने का झंडा हमारे हाथ में दिया था उसी को हम बरकरार रखेंगे इसी से हमारा प्रयास रहेगा कि विचार मंच का हर कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने का काम करेगा और सांप्रदायिक शक्तियो को हराने काम करेगा। वरुण बालियान ने कहा कि हम पूरी तरह से कांग्रेस को जीतने के लिए तैयार है और कांग्रेस को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से विधानसभा में है उन सभी को जिताने के लिए विचार मंच

बसपा ने 403 दुद्धी विधान सभा से देवसाह ऊर्यति जी को टिकट दिया कार्यकर्ताओ ने मिटिंग को सम्पन्न कराया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र किरबिल:  आज दिनांक 24/1/2022 को ग्राम पंचायत किरबिल में देवसाह ऊर्यति जी के आवास पर एक मिटिंग हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व ऐमलसी माननीय सुबोधराम व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जैयसल जी व मुख्य सेक्टर मिर्जापुर मंण्डल विसागर, बसपा जिलाअध्यक्ष कमलेश गोड, मंण्डल क्वाडिनेटर रामविचार गौतम, दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या , पूर्व दुद्धी विधान सभा सचिव ध्रुव प्रसाद जायसवाल श्यामविहारी, जगजिवन बौध, आलोक कुमार, दिनेश जी उपस्थित होकर बहुजन समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी का हाथो को मजबूत करना है  उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है दुद्धी विधान सभा मे देवसाह ऊर्यति जी को जिताने का काम करेगे सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है

कमल वंदना शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल मैं फ्यूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाग लिया

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार देश से 400 नृत्य प्रतिभाएं शामिल होंगी। दिल्ली के राजपथ में आयोजित गणतंत्र दिवस 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस बार वंदे भारतम् के तहत  प्रतियोगिता में देश भर के 400 नृत्य प्रतिभाओं का चयन किया गया।  रक्षा मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय की अनोखी पहल से 4 कार्यक्रम पास किए गए। लोक संगीत ,शास्त्रीय संगीत, आदिवासी संगीत, फ्यूज़न संगीत में 4 कार्यक्रम होंगे। दिल्ली से इस बार फ्यूज़न संगीत कार्यक्रम में अन्य राज्यों के अलावा दिल्ली से कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ,कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन नई दिल्ली व  वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली के बच्चों की भागीदारी भी होगी तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।

डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी के लिए धीरेंद्र पंवार के चर्चे तेज

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   डोईवाला:  डोईवाला विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है जबकि भाजपा और कांग्रेस से उम्मीदवार बनने के लिए लंबी चौड़ी लिस्ट दोनों दलों के हाई कमान के पास पहुंच गई है। तो वहीं तमाम संभावित प्रत्याशियों ने अपने शुभ चिंतकों के माध्यम से सोशल मीडिया में जबर्दस्त मुहिम शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस में अभी तक हर कार्यकर्ता उम्मीद भरी निगाहों से अपने बड़े नेताओं की और देख रहे है। लेकिन आज नामांकन का दूसरा दिन होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस अपने सभी अपने प्रत्याशी को देखने के लिए आँखे गड़ाए बैठे है। डोईवाला में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार रहे धीरेंद्र सिंह पंवार को भाजपा का डोईवाला से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। धीरेंद्र सिंह पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेहद करीबी भी माना जाता है और अगर धीरेंद्र पंवार को भाजपा से विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया जाता है तो पूर्व सीएम का भी साथ मिलेगा । साथ ही भाजपा संगठन म

विधानसभा चुनावों की चल रही तैयारी, पार्टियों का दिख रहा निरंतर प्रयत्न

  तानया गोयल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सारी पार्टियां तैयारी में लगी हुई है।  सभी पार्टी प्रचार करने से लेकर अपनी पार्टी को जनता के सामने प्रदर्शित करने के लिए निरंतर कोशिश कर रही है।  जहाँ चुनावों को लेकर प्रतिदिन पार्टियों की तरफ से घोषणा आ रही है वहीँ बीजेपी ने बड़ा एलान किया कि स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से खड़े होंगे और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  देखते ही देखते जहाँ सपा सरकार इस  बार चुनाव लड़ने से इंकार किया वहीं हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि वो भी विधानचुनाव का प्रतिभागी बनेंगे।  अखिलेश यादव ने यह घोषणा करते वक़्त यह भी बताया कि शायद अब योगी आदित्यनाथ जी को गोरखपुर से वापस आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दे की 19 साल बाद ऐसा  पहली बार होगा जब स्वयं मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव  बनेंगे और चुनाव लड़ेंगे। वहीँ यह भी बताया जा रहा है की विधानसभा चुनाव जीतने वाला चेहरा ही सीएम की शपथ लेगा।  लेकिन सवाल यह है की जब खुद कांग्रेस और सपा पार्टी के प्रत्याशी पार्टी के खिलाफ जाएंगे तो क्या वह बीजेपी को टक

चुनाव से पहले AAP ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है । आम आदमी पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर के मोहल्ला लक्कड़ हारान, कस्साबान और चौहानान मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने का कार्य किया। ‌आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने गुरुवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के  मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के मौहल्ला लकड़हारान, कस्साबान, हज्जाबान, कोटरावान और   चौहानान मोहल्ले में घर-घर  जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी तेजी से आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है। ‌ इसका नाम आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलेगा। स्थानीय जनता का रुझान इस बार आम आदमी पार्टी की ओर है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि रानीपुर विधानसभा सीट पर  आम आदमी पार्टी जीत निश्चित है। इस मौके पर सन्नवर, सलीम अब्बासी, मिथिलेश, धर्मेंद्र चौधरी,  प्र

रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण

सलमान अंसारी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बुधवार को मतदान बूथों का निरीक्षण किया रिटर्निंग अधिकारी ने चंडी घाट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो बूथों और चंद्रशेखर कुष्ठ आश्रम स्थित बने एक बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया की हरिद्वार ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में 163 मतदान बूथ बनाए गए हैं दूसरी ओर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने का प्रयास करते दो डंपर को सीज कर दिया गया है खेत की पैमाइश कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी

फरार वांछित अभियुक्त को किया पुलिस ने गिरफ्तार

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:  दिनांक 13/01/22 को वादिनी श्रीमती हिमानी देवी (काल्पनिक नाम) द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त वीरेंद्र लाल पुत्र विजय लाल निवासी गोलीम चमोली द्वारा उनकी 12 (बारह) वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये एवं अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मुकदमा अपराध संख्या 04/22, धारा 376/506 IPC व 5/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया  जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक पूनम खत्री के सुपुर्द की गई। प्रकरण नाबालिक से संबंधित एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व चौकी प्रभारी नंदप्रयाग के नेतृत्व में दो टीमें थाना स्तर पर गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक चमोली द्वारा गठित टीमों के साथ कई बार फरार अभियुक्त के घर व उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। अभियुक्त की धरपकड़

पिथौरागढ़ यातायात पुलिस ने की ई चालान चस्पा चालान की कार्यवाही

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:  पुलिस महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अवरोध रहित सुमग यातायात व्यवस्था” के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, स्टंट ड्राइविंग करने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने व नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यावही की जा रही है ।  इसी क्रम में दिनाँक- 19.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक यातायात, श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर, यातायात बाधित करने वाले कुल-35 वाहन चालकों/वाहनों पर ई-चालान/ चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी तथा 15,000/-रू0 संयोजन शुल्क भी जमा किया गया।

डीजीपी ने राज्यपाल महोदय को कराया अवगत

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड: राजभवन में श्री अशोक कुमार DGP जी ने माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी से भेंट कर उन्हें प्रदेश की पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, पुलिस के समक्ष वर्तमान चुनौतियों, भविष्य की कार्ययोजना आदि के संबंध में अवगत कराया। माननीय राज्यपाल महोदय ने पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, संचार को ड्रोन तकनीक क्षेत्र में और श्री अंकुश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीपीएस को साइबर क्षेत्र में पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की। माननीय राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, नरेन्द्रनगर को अपग्रेड करना तथा पुलिस आधुनिकीकरण हेतु बजट दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

रावणा तालाब बचाओ जल ही जीवन है

  आमिर अल्वी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: त्यौथर नगर पंचायत में रावणा तालाब है ! नगर वासियों के  पानी की व्यवस्था सदियों से यहीं से होती रही है । अचानक ही रंगदारो ने तालाब के 20 फुट चौड़े और ऊंचे भीटा को जेसीबी लगाकर तोड़ कर समतल कर दिया और किनारे में श्मशान घाट बनाने की योजना बना ली । एक तरफ तो देश और प्रदेश की सरकार तालाबों के संरक्षण और संवर्धन की बात करती है दूसरी तरफ बने बनाए तलाब के भीटा को तोड़ने का क्या औचित्य है यह समझ के परे है । नगर पंचायत की जनता हाहाकार कर त्राहिमाम कर रही है लेकिन कोई रक्षक उनको नहीं दिखाई दे रहा है ! मैंने त्योंथर पहुंचकर आम जनता को संबल प्रदान करने के साथ ही  प्रशासन  को ज्ञापन देकर मांग की है कि जन सुविधा के केंद्र रावणा तालाब की रक्षा कीजिए , भीटा टूटने के बाद जब कभी ज्यादा पानी बरसेगा तो नगर में घुसेगा और साथ ही पानी भरने की क्षमता भी कम हो जाएगी।  श्मशानाघाट निसंदेह आवश्यक है लेकिन उसको घनी आबादी से दूर ही बनाना चाहिए अस्पताल और स्कूल के बगल में तो बिल्कुल ही नहीं

गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : वशिष्ठ कुमार गोयल

  गुड़गांव गौशाला का 116वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया मुख्य अतिथि वशिष्ट कुमार गोयल ने गायों की सेवा के लिए खुलकर दान देने की अपील की प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव।  गुरुग्राम जिले के सबसे पुरानी दिल्ली रोड स्थित गुड़गांव गौशाला का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाग लिया। इस दौरान पंडित लक्ष्मीचंद के वंशज पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने सॉन्ग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि मौजूदा जीवन काल में गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। जैसा कि हमारे ग्रंथों द्वारा बताया गया है कि गाय हमारी माता के समान है। गाय में सभी देवी देवताओं का निवास होता है। गाय की पूजा से बड़ी कोई पूजा भी नहीं है। हम देखते हैं कि बहुत सारी गौ माता सड़कों पर या अन्य स्थानों पर बीमार या दुर्घटनाग्रस्त मिलती है, तो हमारी गौशाला ही है जो ऐसी स्थिति में गायों को अपनी गौशालाओं में लाकर उनका उपचार और उनकी सेवा करने का काम करती है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि मैं गौशाला से ज

प्रजापत मोहल्ले में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित, बुजुर्गों का किया सम्मान

  गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।नवीन मंडल ओबीसी मोर्चा सुभाष कुमार प्रजापति मंडल महामंत्री भाजपा ने आज प्रजापत मोहल्ले में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम किया जिसमें अपने बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान लोई और शाल बांटकर  अपने बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान किया।  जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी जी व 360 बिरादरी के प्रधान उमेश सिंह प्रजापत, प्रभाती लाल प्रजापत  कृष्ण प्रजापत ,लकी राम प्रजापत, धर्मपाल प्रजापत, कृष्ण सैनी, नफे सैनी ,सुखबीर प्रजापत  मामन प्रजापत ,बलवान प्रजापत  दलीप चंदेला ,विजय प्रजापत,तोता राम प्रजापत व बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने और  महिला मंडल टीम ने सविता प्रजापत, सुमन प्रजापत, इंदिरा चंदेला, सुनीता सैनी व बहुत से गणमान्य महिलाओं ने मकर सक्रांति के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया।

कोरोना व वैक्सीनेशन पर विस्तृत चर्चा में कई भ्रांतियों से उठा पर्दा

  कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल हुए वरिष्ठ डॉक्टर सुशीला कटारिया से रूबरू  कोरोना से सतर्क रहें व वैक्सीनेशन लगवाकर खुद को सुरक्षित करें... प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम: मंगलवार को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने प्रसिद्ध चिकित्सक मेदांता मेडिसिटी में इंटरनल मेडिसिन विभाग की वरिष्ठ निदेशक डा. सुशीला कटारिया से विस्तार से बात करते हुए ज्ञानवद्र्धक बातें आम जन तक पहुंचाई। गवर्नमेंट गाइडलाइंस ऑफ ओमिक्रोन एवं वैक्सीनेशन विषय पर ऑनलाइन साक्षात्कार में उन्होंने कई भ्रांतियों पर से पर्दा उठाया।  डा. डीपी गोयल ने सवाल किया कि कोरोना का स्वरूप कोविड19 और ओमिक्रोन को लेकर किस तरह से सावधानी बरती जाए। दोनों के लक्षण क्या हो सकते हैं। जवाब में डा. सुशीला कटारिया ने आईसीएमआर की गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सिर में दर्द, खांसी, बदन दर्द, बुखार आदि के केस आ रहे हैं। इनमें कोविड के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। साथ ही ओमिक्रोन के भी कुछ केस आए हैं। ऐसी स्थिति में भी अभी हमारे यहां उस नुकसान की आशंका बहुत कम है, जो कि पहले हुआ था। 90 फीसदी लोग

व्यापार नीति आयोग गठन को मेनोफेस्टो में शामिल करें सभी राजनीतिक दल अन्यथा व्यापारी 2022 चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी सुनील सेठी संजीव चौधरी मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से की प्रेस वार्ता

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया       हरिद्वार:  आज प्रेस क्लब हरिद्वार पर प्रेस वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि आपदा कि  हर परिस्थिति में व्यापारी नुकसान झेलता है सबसे ज्यादा टेक्स व्यापारी देता है चुनाव में चंदा व्यापारी देता है सरकार बनाने में अहम भूमिका व्यापारी निभाता है लेकिन फिर भी कोई भी सरकार व्यापारी की मदद नही करता इसलिए अब व्यापार नीति आयोग का गठन होना चाहिए जिससे आपदा में व्यापारी को प्रतिमाह वेतन देने की इंसोरेश देने की संतुति होनी चाहिए। जिससे वो अपने घर का लालन पालन कर सके । सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार लोकडाउन में व्यापारियों ने मुश्किलें झेली वो किसी से नही छुपी लेकिन कोई सरकार मदद को नही आई अब अगर सरकारें व्यापारी के प्रति उदासीन रवैया अपनायेगी तो व्यापारी स्वयं प्रतिनधित्व करते हुए विधानसभा संसद में व्यापारी भेजेगा अपना प्रत्याशी आगामी चुनाव में उतारेगा हाल ही में मकर संक्रांति स्नान प्रतिबंधित होने से व्यापारियों पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे ह

जनपद चम्पावत में कोविड नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:   श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोविड- 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत_सरकार एवं उत्तराखंड_सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड_नियमों का पालन करने हेतु #जागरूक किया गया । इस दौरान बिना_मास्क एवं सामाजिक_दूरी के नियमों का पालन नही करने वाले 59 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी । साथ ही बाजार क्षेत्र में बिना मास्क पहने आए व्यक्तियों को जागरूक कर मौके पर ही मास्क वितरित किए गए।         जनपद चम्पावत पुलिस सर्व सम्मानित जनता से अपील करती है कि कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन से बचाव हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें । जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैध

दो बाईक में जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर

  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   बीजपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत सेवकामोड तिराहे पर बीजपुर से आ रहे दो बाईक आमने सामने आ जाने से जोरदार एक्सीडेंट हो गया । निवासी डोडहर सुनील साहनी पुत्र सियाराम दाहिना पैर टुट गया है और अंजानी कोलीनमाण रामचंद्र यादव पुत्र बेचन्दप्रसाद रामचंद्र यादव का सिर फट गया है आनन-फानन मे बीजपुर थाना अध्यक्ष को सुचित किया गया। उपनिरीक्षक बृजेश पांन्डे ,व ललन यादव, पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भेज दिया गया है तेज रफ्तार के वजह से जोरदार एक्सीडेंट हुआ।

मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम: हीरा अमित रोहिल्ल

  गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    गुरुग्राम। हरियाणा द्वारा मिट्टी का सामान बनाने वालो कुम्हारों और उनके परिवारों के लिए समर्पित होकर कार्य करना , हीरा अमित रोहिल्ला एक राष्ट्र सामाजिक एक्टिविस्ट है। भाजपा ज़िला गुरुग्राम हरियाणा ओ.बी.सी. मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी और एक स्वयंसेवक संघ से जुड़े है और निस्वार्थ जन कल्याण के लिए कार्य कर रहे है, मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम आगे बढ़ रही है आज भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनकर जी से आशीर्वाद मिला और उन्होंने मार्गदर्शन और कुछ जरूरी कार्य करने और मुहिम में शामिल करने जैसे वर्कशॉप जैसे सुझाव दिए और  मुहिम को कुम्हारों के लिए एक अच्छा पहल बताया, #vocalforlocal और देश की इकॉनमी ग्रोथ रेट बढ़ेगी और मिट्टी के सामान बनाने वालो को और उनके परिवारों को बहुत फायदा होगा, हीरा अमित रोहिल्ला मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम उनकी एक पहल है क्युकी वो A+ foundation trust  के फाउंडर और राष्ट्र अध्यक्ष है,  मिट्टी के सामान और  मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने के फायदे- -मिट्टी के बने बर्तनों में कम तेल का इस्तेमाल होता है। -मिट्टी क

एन टी पी सी रिहन्द परिसर के डी ए वी पब्लिक स्कूल में कोरोना की पहली वैक्सीन बच्चों को लगाया गया

प्रवीण कुमार /प्रदीप चंद्रा , लोकल न्यूज़ ऑफ  इंडिया,  बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी रिहन्द नगर परिसर में डी ए वी पब्लिक स्कूल, रिहंदनगर, बीजपुर में उत्तर प्रदेश सरकार एवं एन टी पी सी प्रबंधन के सौजन्य से पंद्रह साल से अठारह साल की उम्र के छात्र- छात्राओं को आज को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। एन टी पी सी के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवब्रत पॉल , सी एम ओ डॉ रेणु सक्सेना, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ तन्मय मिश्रा, उत्तर प्रदेश सरकार के डॉ राणा रंधीर सिंह की उपस्थिति में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। उन्होंने एन टी पी सी के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवब्रत पॉल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीएमओ, डॉ रेणु सक्सेना के सहयोग के बिना आज यह संभव नहीं था।  डॉ तन्मय मिश्रा, डॉ राणा रंधीर सिंह एवं टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। आज एक सौ अंठान्वे छात्र- छात्राओं को को-वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। वैक्सीन कोरोना महामारी का रक्षा कवच

न्यू ईयर में एनएचपीसी ने खोला नौकरी का पिटारा

  युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर 69 पदों के लिए डायरेक्ट जॉब देगी ऊर्जा कंपनी 17 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, अधिसूचना जारी सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया नव वर्ष के मौके पर देश की ऊर्जा कंपनी एनएचपीसी ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है।अगर आपकी नौकरी गई है या फिर कोई नई जॉब करना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। देश की दिग्गज नवरत्न कंपनी एनएचपीसी ने 69 रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां निकाली है। अधिसूचना के अनुसार एनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर, फाइनांस ऑफिसर, कंपनी सचिव सहित  इंजीनियरों की सीधी भर्ती करा रही है। एनएचपीसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्त पड़े 69 पदों पर सीधी  भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है। एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक ललितेंदु कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एनएचपीसी के विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्टों व पावर स्टेशनों में कर्मचारियों व अधिकारियों के सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं, जिसके लिए निगम ने डायरेक्ट भर्ती करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि निगम में इंजीनियरों,  कंपनी सचिव तथा वित्त व

क्या सच मे जबरिया बेदखल किए गए आदिवासी? पुलिस लेखपाल और कानूनगो पर क़ब्ज़ा दिलवाने का क्यों लगा आरोप

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहां बीजपुर पिण्डारी,सोनभद्र। आदिवासियों के बाप दादे कि पुश्तैनी जोत कोड घर मकान व कब्जा कि जमीन को भूमाफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन के बल से कब्जा करने के बावत।  आज दिनांक 3/1/2022 को  प्रार्थी  बृजनंन्दन पुत्र अमरसाह निवासी ग्राम पंचायत पिण्डारी थाना बीजपुर ब्लाक म्योपुर जिला सोनभद्र आगे यह कि द्धितीय पक्ष रामनरायन सिंह पटेल निवासी मिर्जापुर ने आदिवासियों के जमीन को पुलिस प्रशासन के बल से कानून गो लेखपाल सहित गुन्डई के बल से नाप कराने व कब्जा करने के लिए प्रयास किया किन्तु पिण्डारी के आदिवासीयो ने सदियो एव सदैव से अपने बाप दादे के जबाने से जोत कोड करते चले आ रहे है व मौके पर कब्जा घर मकान भी है जिसे आदिवासियों के जमीन को सर्वे के दौरान भूमाफियाओ द्धारा अधिकारियों के मिली भगत से गलत ढंग से अपने नाम से अंकित करा कर आज आदिवासियों को कब्जा व जोत कोड पे पुलिस प्रशासन के बल से धमका चमका कर आदिवासियों पे दखल व पुश्तैनी जोत कोड जमीन को हणपने कि साजिश किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत पिण्डारी रि सर्वे मे हैं फिर भी भूमाफियाओ ने पुलिस प्रशासन व राज

15 से 18 वर्ष वाले विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बि०वि० मंदिर में 15 वर्ष 18 वर्ष  के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू हुआ डाक्टर राजन ने सभी छात्र - छात्राओं से टीकाकरण को वरीयता देते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा आज 35 विद्यार्थियों का टीका लगाया  गया इस मौके पर सर्वेश कुमारी, अनुपमा, सोनी पाण्डे, अनीता देवी  उपस्थित रही /

महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति को लेकर लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार:  महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट महोदय से मिले और उन्हें एक पत्र दिया। किसी भी पर्व पर एवं आम दिन में भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पा्र्थी को आप से निवेदन है कि शहर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने वाहन को निश्चित स्थान पर खड़ा कर सके और शहर को जाम से निजात मिल सके श्रीमान को उपरोक्त के अतिरिक्त भी आपसे निवेदन करना है कि शहर में ऑटो विक्रम एवं ई रिक्शा बड़ी मात्रा में चलते हैं और उनसे भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए मेरा इस संबंध में भी निवेदन है कि प्रत्येक ऑटो का रूट निर्धारित किया जाए और उनको देहरादून की तर्ज पर उस रूट का नंबर आवंटित किया जाए ताकि प्रत्येक ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चल सके इससे जाम से निजात मिल सकेगी साथ में प्रदेश प्रवक्ता बलराम गिरी कड़क वीना कपूर पवन शर्मा नरेंद्र कुमार राजपूत फयाज भाई मंजू रानी आदि मौजूद थे

क्षमादान सर्वश्रेष्ठ यज्ञ

क्षमः यशः क्षमा दानं क्षमः यज्ञः क्षमः दमः। क्षमा हिंसा: क्षमा धर्मः क्षमा चेन्द्रियविग्रहः॥ आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अर्थात् - क्षमा ही यश है क्षमा ही यज्ञ और मनोनिग्रह है ,अहिंसा धर्म है।और इन्द्रियों का संयम क्षमा के ही स्वरूप है क्योंकि क्षमा ही दया है और क्षमा ही पुण्य है क्षमा से ही सारा जगत टिका है अतः जो मनुष्य क्षमावान है वह देवता कहलाता है। वही सबसे श्रेष्ठ है। वशिष्ठ और विश्वामित्र के बीच श्रेष्ठता का निर्णय इसी गुण ने तो किया था। ब्रह्मा जी विश्वामित्र के घोर तप से प्रसन्न होकर प्रकट हुए और उन्हें राजर्षि कहकर संबोधित किया। विश्वामित्र इस वरदान से संतुष्ट न थे। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से जाहिर कर दिया कि ब्रह्मा जी उन्हें समुचित पुरस्कार नहीं दे रहे। ब्रह्माजी ने कहा - तुम्हें शीघ्र ही आभास हो जाएगा कि आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा। जो चीज तुम्हें मैं नहीं दे सकता उसे तुम उससे प्राप्त करो जिससे द्वेष रखते हो। विश्वामित्र के लिए यह जले पर नमक छिड़कने की बात हो गयी। जिस वसिष्ठ से प्रतिशोध के लिए राजा से तपस्वी बने हैं उनसे वरदान लेंगे! ब्रह्मा

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की मीटिंग हुई संपन्न

  आस मोहम्मद,सलमान अंसारी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज दिनांक 2 जनवरी 2021 को ग्राम जौरासी रूड़की में  "राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन" की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अरशद अली ने कहा की  उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने की मेहनत जारी है और प्रदेश के सभी पदाधिकारी खूब मेहनत से संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत से लगे हुए हैं और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी कि संगठन के द्वारा हर प्रकार के जरूरतमंद लोगों की बिना किसी लालच के ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए । और सभी पदाधिकारी इस बात का खास ध्यान रखें कि मदद करते समय  कोई बिरादरी या धर्म ना देखें बल्कि हर एक जरूरतमंद की मदद कीजाए । इसके साथ ही युवा जिला महामंत्री जुलफान अंसारी को युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई । इरफान ठेकेदार को युवा ब्लॉक महासचिव और यूनुस अंसारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नारसन और गुलशेर अंसारी को ग्राम अध्यक्ष जौरासी की जिम्मेदारी सौंपी गई मीटिंग में शामिल युवा प्रदेश अध्यक्ष अरशद अली, प्रदेश संगठन मंत्री आसिफ अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद अंसारी,दिल शे

डबल इंजन सरकार में हर वर्ग पीड़ित है,विशेषकर व्यापारी- नवनीत राठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के मंगलौर विधानसभा प्रभारी श्री नवनीत राठी ने मंगलौर  गुड़ मंडी पहुँचकर धरने पर बैठे हुए गुड़ व्यापारियों के बीच जाकर  उनकी माँग का समर्थन किया। नवनीत राठी ने गुड़ व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अगर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उनकी माँग नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर नवनीत राठी ने बताया कि डबल इंजन सरकार में हर वर्ग पीड़ित है विशेषकर व्यापारी। कोरोना की मार  व्यापार पूरी तरह ठप्प है ।व्यापारियों को उम्मीद थी कि शायद सरकार उन्हें राहत देगी परंतु राज्य में बीजेपी की सरकार हो ये केंद्र में दोनों सरकारों में व्यापारियों को छलने का काम किया है। व्यापारी बीजेपी को वोट देता आया है । पर बीजेपी ने व्यापारियों का इस्तेमाल मात्र सत्ता के लिए किया है। सरकार ने जहाँ भाजपा शाषित उत्तप्रदेश  में  गुड़ मंडी टैक्स 1.5% , भाजपा शाषित हरियाणा गुड़ मंडी टैक्स 0% , लेकिन भाजपा शाषित उत्तराखंड गुड़ मंडी टैक्स 2.5% है। उत्तराखंड के गुड़ व्यापारियों को ज़्यादा टैक्स की वजह से नुक्सान होता है। गुड़ मंडी व्यापारियों क

भैरव सेना संगठन ने किया जिला प्रशासन का पुतला दहन

  अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ  प्रदर्शन  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  भैरव सेना संगठन द्वारा अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ  चंद्राचार्य चौक (रानीपुर मोड़) पर जिला प्रशाशन का पुतला दहन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा जी ने कहा कि राज्य सरकार धर्म नगरी का बार बार अपमान कर रहीं हैं। और हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र मे सैकड़ों मांस की दुकानें घनी आबादी क्षेत्र में चल रही है जिसके लिए हम पिछ्ले काफी वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं स्थानीय विधायको द्वारा इन मांस विक्रेताओं को संरक्षण प्राप्त है जितने भी शहर में नशे के कारोबार में इनको भी संरक्षण प्राप्त है जबकि हरीद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी भगवा सरकार इनपर रोक नहीं लगा पा रही दूसरा 2019 मे हाईकोर्ट का भी आदेश हो चुका है की बिना स्लाटर हाउस के कहीं भी कटान नहीं हो सकता और सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहीं हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके चलते कसाई लोग वेस्ट मांस व खून मां गंगा में बहा रहे हैं खाद्य सुरक्षा कर्मचारी इन मांस विक्रेताओं से धन ऊगाई

वरिष्ठ सामाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के द्वारा अमन सिखोला को मिला सम्मान

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  युवा जागृति शक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक   व  समाज  सेवी अमन सिखोला को  हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवी  व नागरिक मंच के   अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  ने  अमन सिखोला द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो  के लिए स्मृति चिन्ह  भेंट कर  स्वागत किया गया उन्होंने कहा अमन द्वारा लगातार गंगा, गाय, गाँव व पर्यावरण  की दिशा में लगातार   कार्यरत है  व साथ ही उनकी संस्था द्वारा महिलाशक्ति को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है   अमन वर्तमान में विभिन्न बड़ी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कर रहे व पूर्व में  भा.ज.पा लोकसभा सह प्रभारी आईटी प्रकोष्ठ के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका निभा  चुके व वर्तमान राष्ट्रीय  स्वयंसेवक  संघ की संस्कार  भारती शाखा में  जिला मंत्री का दायित्व निभा रहे है जगदीश  लाल पाहवा ने  कहा कि  में अमन को ह्रदय की  गहराइयों से धन्यवाद  व शुभकामनाएं देता हूं अमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है  में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं  साथ ही अमन ने कहा बहुत अच्छा लगता है  जब अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम

खंता पिकनिक स्पॉट पर लोगों का जमावड़ा-

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । हवाई पट्टी से पश्चिम लगभग १५ किमी ० दूर पड़री गाँव का खंता पिकनिक स्पॉट जो रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है नव वर्ष पर काफी संख्या में दूर - दराज से आते दिखे घुमावदार रास्ते प्रातः काल में मोरों झुण्ड तथा अक्सर बंदर, खरगोशों का दिखना लोगों का मन मुग्ध करता है खंता पहाड़ी की मंदिर व बहती हवाओं से लहरों का हलचल गोवा का याद दिलाता है इस मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे ग्राम पंचायत पड़री प्रधान सुभाषचंद्र यादव,  कपिल देव यादव, यथार्थ विष्णु, जितेंद्र , सोनू,उमाकान्त, प्रमोद, राजू यादव, रवि ,बृजेश, विकास, राम अवध समेत काफी संख्या में ग्रामीण व दूर-दराज के सैलानी उपस्थित रहे/