सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल साथी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटेल सेवा समिति के द्वारा पटेल उद्यान में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अनपरा सोनभद्र:  देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे  एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने के तहत पटेल सेवा समिति के तत्वाधान में पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा,अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह की देख रख में पटेल  उद्यान ,अनपरा आवासीय परिसर के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बिजली कार्मिकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण  का कार्यक्रम किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि इं जे पी कटियार (महाप्रबंधक ब) ,इं विजय बहादुर चौधरी (अधीक्षण अभियंता) एवं साथ में श्रीमती किरन चौधरी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं इस कार्यक्रम में  पटेल सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों और समाज सेवी एवं शरद मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया, जिसमें संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं श्री इंद्र कुमार सिंह, श्री श्याम बिहारी सिंह, इं सुभाष चंद्र पटेल, इं प्रभाकर सिंह, इं जय नारायण गौतम, इं डी के विकल, इं संजय कुमार सिंह, इं राजेश

वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माo न्यायालय।

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर :श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर द्वारा गठित प्रथम टीम 1.उ0नि0 सुक्खूराम यादव 2. हे0का0 दिनेश कुमार, 3. का0 नितेश कुमार भारती द्वारा न्यायालय श्रीमान जे.एम दुद्धी, सोनभद्र के मु0नं0- 2173/19 धारा- 4/10 वृक्ष संरक्षण अधि0 बनाम गीतासरन से सम्बन्धित वारण्टी गीतासरन पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम पिण्डारी थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र-50 वर्ष को ग्राम पिण्डारी थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय भेजा गया ।

बैंक ऑफ बड़ौदा म्योरपुर शाखा में मनाया गया 117वाँ स्थापना दिवस

  प्रिया बिष्ट   लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार को बैंक का 117वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह ब्रांच मैनेजर ने बैंक कर्मियों के साथ केक काटा। इसके बाद  म्योरपुर शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर में छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, वितरित किए गए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने कहा की यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्साह नहीं, बल्कि ग्राहकों के स्नेह और विश्वास का उत्सव है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएं। उनके जीवन को समृद्ध बनाएं।  ऑपरेशन हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि आज इस यात्रा का हमसफर बनने के लिए हम आप सब को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि यह सब आप के कारण ही संभव हो पाया है। अंत में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का निदान करना ही मुख्य लक्ष्य है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बैंक का आभार जताया। इस दौरान हेड कैसियर शम्भू कुमार,रफीक अहमद,(बीसी )मनोज कुमार (बीसी ) अहमद राजा,नसीम अहमद, सफदर अब्बास,

रामपुर बुशहर गैस एजैंसी की सुस्त व्यवस्था एक साल से अधिक का समय हो गया अभी तक कनेक्शन नहीं दिया

  हुकम भारती  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गैस इजेंसी रामपुर बुशहर की सुस्त व्यवस्था को देखकर आपके ध्यान में लाया जाता है की ग्राहक निवेदक सं 76-00003386166 ने 19 मार्च 2023 को आवेदन रामपुर कार्यालय में कनेक्शन के लिए भेजा था । परन्तु कार्यालय में प्रबन्धक महोदय जी कहते है कि अभी पाईप और रेगूलेटर नहीं है जब आएंगे तब आप को सूचित किया जायेगा ।आज एक साल से ऊपर का समय हो गया है।इस सदर्भ में खेद सहित गैस एजेंसी रामपुर से आग्रह किया जाता है कि शीघ्र ग्राहक को सूचित कर गैस आपूर्ति करने की कृपा करें समय पूरा एक वर्ष से ज्यादा हो गया है । लोक सेवार्थ  मदन लाल शास्त्री ए आई सी डबल्यू सी कांग्रेस वर्किंग कमेटी कुल्लू 9418450175

सिराज बेली टैक्सी ऑपरेटर यूनियंस के प्रधान बने राजकुमार

  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू:  सिराज बेली टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बंजार के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें कुल मत 118 थे। और नव निर्वाचित प्रधान राजकुमार को 102 मत पड़े और दूल्हे सिंह को 16 मत पड़े । जिस कारण दूल्हे सिंह को मात देते हुए सिराज वैली टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान पद पर राजकुमार ने जीत हासिल की।इसी तरह सिराज वैली यूनियन के प्रधान राजकुमार के साथ  सर्व सहमति से उप प्रधान चितरंजन ठाकुर को चुना गया और प्रधान राजकुमार ने सभी टैक्सी ऑपरेटर का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि वह हर संभव टैक्सी ऑपरेटर  की समस्याओं का समाधान करेंगे।

महिला मंडल आहार की प्रधान दीक्षा व अनीता ने जिलापरिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता से की मुलाकात।

  सुशील कश्यप लोकल न्युज आफ इंडिया   कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के महिला मंडल आहार की प्रधान दीक्षा व अनीता ने जिलापरिषद सदस्य उज्जवल सेन मैहता से मुलाकात कर क्षेत्र विशेष की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर गाहनपानी-गाहन व गाहनपानी- पिछला आहार  सड़क जो कि क्षेत्र मे एक गंभीर समस्या बनी हुई है इस विषय को उज्जवल सेन मैहता के ध्यान मे लाया गया । महिला मंडल प्रधान ने आगे कहा कि  महिला मंडल  को बनके दो वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है पर अभी तक सरकार द्वारा  उन्हे कोई भी सहायता नही दी गई है। उज्जवल मैहता ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें यथासंभव राशि प्रदान की जाएगी।  उन्होंने आगे कहा कि जहां तक सड़क  कि समस्या है उस संदर्भ में स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर व लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से जल्द ही मुलाकात की जाएगी ।ताकि जल्द से जल्द सड़क से संबंधित समस्याओ का निदान किया जा सके।
  नरेंद्र सिंह लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मथुरा: आधार कार्ड अपडेट करवाना और नया बनवाना मथुरा जिले में इतना बुरा हाल है की देखते ही बनता है महीनो से बंद पड़ा कृष्णा नगर डाकघर में आधार सेवा एक सरकारी सेवा का जीता जागता उदाहरण हैं और जिले में जो बैंको में आधार अपडेट के लिए सेंटर बना रखे है वो मनमाने ढग से वसूली का काम कर रहे है ।

डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों का उमड़ा जन सैलाब

प्रिया बिष्ट   लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं विद्यालयी अभिलेखों को ऑनलाइन किए जाने के निर्देश के विरोध में शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों  ने विशाल धरना प्रदर्शन किया । संयुक्त मोर्चा ने शासन के उक्त निर्देश को तुगलकी फरमान कहते हुए इसके विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा। शिक्षकों की प्रमुख मांगो में 30 EL, 15 अर्ध अवकाश, राज्य कर्मचारी का दर्जा, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, ससमय प्रमोशन, (पदोन्नति) रही। शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि *"उन्हें शासन के दोहरे मापदंडों से सख्त ऐतराज है"*। शासन स्तर पर पूर्व में दिए जा रहे अवकाश जैसे प्रतिकर अवकाश, उच्च शिक्षा के अवकाश आदि जैसी सुविधाओं को समाप्त कर दिया गया है। जहां एक तरफ शासन स्तर पर शिक्षकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को समाप्त किया जा रहा है,  वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को शिक्षणेत्तर कार्यों में संलग्न कर उनके  मूल दायित्वों से विरक्त करते हुए उन्हें दोषी ठहराया जा रह

*ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी* *15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन* सैदाबाद! शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा। अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

    15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर देंगे ज्ञापन प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सैदाबाद:  शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज चौथे दिन भी शिक्षकों का बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। और उन्होंने यह रणनीति बनाई है ।कि सर्वप्रथम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जाएगा।  अगर 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं लिया गया। और हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई ।तो शिक्षक मजबूरन 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

एल.टी.2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों को अविलम्ब नियुक्त पत्र दिया जाए- मूल संघ

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर:  राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 28 जून 2023 को एल०टी० (जी०आई०सी०)- 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई थी। चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तथा अवशेष चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 04 अक्टूबर 2023 से 04 नवम्बर 2023 के मध्य आयोग द्वारा कराकर समस्त चयनित अभ्यर्थियों की फाइलों को नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को भेजा जा चुका है। संगठन के संज्ञान में यह लाया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा बार- बार ज्ञापन देने के बावजूद भी शिक्षा निदेशालय द्वारा इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे नियुक्ति में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि शासन से आदेश प्राप्त होने पर नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी।अतः माध्यमिक शिक्षा राज्य मन्त्री गुलाब देवी से अनुरोध किया गया है कि उक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्त चयनित अभ्यर

मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण हुए उग्र एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

  राज अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   मनाली:  मनाली की नसोगी पंचायत के छियाल गांव के ग्रामीण , मनाली कन्याल संपर्क सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर उग्र हो गए । एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि मनाली से कन्याल तक यह संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी कुल लंबाई 5 कि०मी० है और चौड़ाई 8 से 21 मीटर है जबकि मौजूदा समय में माैके पर सड़क मात्र 5 से 8 मीटर ही चाैड़ी है । छियाल के ग्रामीण एवं समाजसेवी सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है । जबकि सड़क निकालने के समय सबको उनकी जमीन का को उचित मुआवजा मिल चुका है । उन्होंने कहा कि पंचायत के 9 गांव इसी सड़क के माध्यम से आपस में जुड़े हैं जबकि इस तरफ 200 के करीब होटल और होमस्टे हैं । सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन मैं मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई गई है कि इस सड़क पर से अवैध कब्जे हटवाए जायें । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होने की बजह से सड़क तंग हो गई है और घंटों जाम की स्थिति रहती है । स्कूल के बच्चे न ही स्कूल न वापस घर टाइम से पहुंच पाते है

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानी मे शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे।

  सुशील कश्यप  लोकल न्युज आफ इंडिया कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानी के बिधार्थीयों का भविष्य भगवान भरोसे।  एक तरफ जहां सरकार बेहतर शिक्षा व उज्जवल भविष्य का दावा करती है वही गलानी के स्कूल के संबंध मे यह दावे खोखले साबित हो रहे है। यहां विधार्थीयों की संख्या लगभग 134 है। जहा TGT आर्ट्स की 2, TGT नान मेडिकल की 1, TGT मेडिकल 1, क्लर्क 1, लेब अटेंडेंट व अन्य की एक-एक पद खाली है। एस.एम.सी प्रधान रूकम चन्द ने अध्यापकों  व अन्य स्टाफ की कमी की समस्याओं को सरकार के सामने  उजागर करते हुए कहा की  सरकार व सरकार का तंत्र इन समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करे ताकि बच्चों के भविष्य  को सुरक्षित किया जा सके। यहां पर उपस्थित पुष्पा देवी,रामा देवी,नशा,बबली,रुका ,जगदीश, नीशू, महेन्द्र पाल ,मोलक राम आदि ने इस संबंध मे सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का  समाधान किया जाए।

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    बीजपुर:  खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कंपोजिट विद्यालय धरतीडाड 8:10 बंद पाया गया कार्यरत 3 शिक्षक मुकर्रब अली प्र.प्र.अ. व सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव ,नेहा वर्मा अनुपस्थित रहे बचे परिसर में खेलते पाए गए। वही कंपोजिट विद्यालय इंजानी में 8:20 पर निरीक्षण किया गया कुल छात्र नामांकन 214के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित रहे जहा तेजबली स.अ, निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुए उन्हें समय से उपस्थित होने की चेतावनी दी गई।रीता कुमारी शिक्षा मित्र, व जीविता अनुदेशक अनुपस्थित मिले,8:35 पर प्रा. वि. बुडा कुल छात्र नामांकन 69 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय में प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल उपस्थित मिले वहीं सहायक अध्यापक अंगद राजभर व शिवानंद अनुपस्थित मिले। 8:45 पर उ.प्रा.वि.कोटा पिंडारी में छात्र नामांकन 160के सापेक्ष 85 उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक हीरिश कुमार साह उपस्थित मिले सहायक अध्यापक रुचि सिंह, संगीता चौधरी निरीक्षण के समय उपस्थित हुई जिन्हें समय को ध्यान रखें कि चेतावनी दी गई वहीं रं

नवचेतना स्पेशल स्कूल सबके लिए प्रेरणास्रोत:नकुल खुल्लर

स्कूल में प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ  निखिल कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू:   प्रसिद्ध बागवान एवं अवार्ड ऑफ एक्सलेंस नकुल खुल्लर ने कहा कि नवचेतना स्कूल सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में स्थापित यह स्कूल स्पेशल बच्चों का भविष्य सुधार रहा है। सिर्फ शिक्षा नहीं बल्कि स्पेशल बच्चों का मानसिक,बोद्धिक व शारीरिक विकास इस स्कूल द्वारा किया जा रहा है। वे यहां स्पेशल बच्चों के मेडिकल कैंप के शुभारंभ अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल  के कई छात्र स्पेशल ओलंपिक खेल कर आए हैं और कई छात्रों की सलेक्शन खेलों में होती रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को भी इस तरह के स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस बाबत बात करेंगें। ताकि ऐसे स्कूलों में पढ़ने बाले स्पेशल बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने इस अवसर पर सभी ब

क्या हिसार में रंगदारी का रंग चढ़ रहा?

  राम प्रकाश, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिसार :  बदमाशों की दहशत से खौफ में व्यापारी और हिसार वाशी एक ओर अभी जहां दो से तीन दिन पहले महिंद्रा शोरूम में गोलियों की गड़गड़ाहट गूँजी थी ।उसकी दहशत अभी कम भी नहीं हुई थी कि अब ऑटो मार्केट के ही एक व्यापारी को वाट्स अप कॉल के माध्यम से करोड़ों रुपए मांगने की धमकी भरी काल आई। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग और ऑटो मार्केट के व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग  और कांग्रेस नेता रामनिवास राणा ऑटो मार्केट के सभी मिस्त्री और दुकानदारों ने मार्केट बंद रख कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही करने की मांग की और प्रशासन को चेताया कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन तक की चेतावनी दे डाली  जिस में सभी मिस्त्री व दुकानदार शामिल रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अपना आक्रोश दर्ज किया। आपको बता दें कि इस घटना वाले दिन कॉंग्रेस के एक और नेता अशोक गोयल मंगालीवाला ने इसकी निंदा की थी और इस कार्रवाई की गुजारिश भी.

इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने लॉन्च किया आधुनिक करियर लीप प्रोग्राम

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़ - इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने अपने रचनात्मक प्रोग्राम करियर लीप प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। हॉस्पिटैलिटी जगत के ग्लोबल लीडर मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से शुरू किया गया यह प्रोग्राम उम्मीदवारों को ऑन-द-जॉब सपोर्ट देकर, उनकी शिक्षा की यात्रा को पूरी तरह बदल देगा तथा हॉस्पिटैलिटी उद्योग में नई उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम बनाएगा। युवा पेशेवरों के लिए लाया गया करियर लीप प्रोग्राम अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में बड़ा कदम है, जो उम्मीदवारों के व्यवहारिक पेशेवर विकास को सुनिश्चित करेगा। सीएलपी की शुरूआत लीडरशिप, उत्कृष्टता, महत्वाकांक्षा एवं व्यवसायिकता के सिद्धान्तों पर की गई है, जो नई पीढ़ी के हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रोग्राम हॉस्पिटैलिटी के भावी पेशेवरों को इस सेक्टर में सफल करियर बनाने के लिए ज़रूरी कौशल और अनुभव प्रदान करेगा। श्री कुनाल वासुदेवा-सह-संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने कहा कि मैरियट इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में हम अपने छात्रों के लिए पारम्परिक

जिंदल स्टेनलेस ने वार्षिक प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान में 3 टन प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र किया

 प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिसार : भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के बीच पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए गो ग्रीन अभियान की शुरुआत की। इस पहल के तहत, कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालयों और विनिर्माण इकाइयों, ओडिशा के जाजपुर और हरियाणा के हिसार, में अपने वार्षिक प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह अभियान का तीसरा संस्करण आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। गैर-लाभकारी संगठन ‘ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन’ के सहयोग से आयोजित यह अभियान पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्थिर तौर-तरीकों के प्रति जिंदल स्टेनलेस की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक, श्री अभ्युदय जिंदल ने कहा, कि हम अपने प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान के तीसरे संस्करण की सफलता से काफ़ी प्रोत्साहित हैं, जिसके परिणामस्वरूप 3.1 टन से अधिक कचरा एकत्र किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे ग्रह को संजोए रखने का एक शानदार अवसर है, भले ही यह छोटे-छोटे कार्

9 जून को देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसु में होगी बैठक

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  9 जून को देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसू में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चौहान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी कुमसू के अध्यक्ष जीवन चौहान ने कहा कि शलाटी घोड़ी के आराध्य देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण कुमसू ने मंदिर परिसर में इलाके की सुख-समृद्धि के लिए पाठ करवाने के आदेश दिए थे, जिसकी अनुपालना करते हुए मंदिर कमेटी की ओर से अब मंदिर परिसर में जल्द पाठ करवाया जाएगा। इसको लेकर 9 जून को मंदिर परिसर में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया है कि रविवार के दिन देवता साहिब लक्ष्मी नारायण कुमसू के प्रांगण में प्रात: 10 बजे आयोजित बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि सभी के महत्वपूर्ण सुझाव लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जा सकें।

ग्रामीण क्षेत्रो में शो पीस बनती सौर लाइटें

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्र में कुछ वर्षों पहले लगाई गई सोलर लाइटें जिनकी संख्या सैंकड़ों या फिर हजारों में भी हो सकती हैं, ये लाइटें कुछ महीनों के बाद जलना ही बंद हो गई हैं, न तो इसको इंस्टाल करने वाली एजेंसियों ने इसकी कोई सुध भी नही ली, न ही स्थानीय प्रशासन और न ही हमने।  आखिर जब कोई योजना बनती होगी क्या इसके सभी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता होगा। क्या इसके रखरखाव के बारे में भी कोई योजना नहीं बनती होगी ? या मात्र सरकारी धन का दुरुपयोग करना ही इसका एकमात्र उद्देश्य होता है? आखिर इसका जिंबेबार कौन है? स्थानीय जनता, या हमारे नेता जो कई प्रकार से संघटन बनाते हैं। इन संगठनों को बनाने का क्या उद्देश्य होता होगा? क्या प्रधान संघ के सदस्यों के क्षेत्रों में ये लाइटें नहीं लगी होंगी ? अवश्य होंगी। बल्कि ये इनके घरों के आस पर शोभा बढ़ा रही होंगी । परंतु उन नेताओं को इन्हे सुचारू रूप से काम करने के बारे में सोच उत्पन्न नही होती होगी? या इसके पीछे भी कोई खेल तो नही?

फैशनटीवी ने लखनऊ (यूपी) में पहला, प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च किया

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ, 31 मई 2024:  दुनिया का सबसे बड़ा फैशन और लाइफस्टाइल मीडिया टेलीविजन चैनल, फैशनटीवी (FashionTV) ने लखनऊ में अपने पहले "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" की पेशकश की है। फैशनटीवी की पहुंच 196 देशों में है और इसके 2 बिलियन से अधिक दर्शक हैं। लखनऊ में यह सैलून पत्रकारपुरम में, सहारा प्लाज़ा के सामने, गेट नंबर 2 पर स्थित है। यह पहला प्रीमियम एफ-सैलून, फैशनटीवी, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि त्रिलैक कॉर्प वेलनेस और ब्यूटी इंडस्ट्री में एक नया और तेजी से उभरता हुआ नाम है। इस प्रीमियम एफ-सैलून में बाल, सौंदर्य, त्वचा, नेल आर्ट, मैनीक्योर और पेडीक्योर सर्विसेज की एक वाइड रेंज उपलब्ध है, और यह सब कुछ "एफ-सैलून बाई फैशनटीवी" के शानदार और प्रीमियम इंटीरियर के भीतर मौजूद है। इस अवसर पर बात करते हुए, फैशनटीवी के प्रबंध निदेशक, श्री काशिफ खान ने कहा, "हमें वेलनेस और सौंदर्य उद्योग में एक नए और डायनमिक प्लेयर, त्रिलैक कॉर्प के साथ साझेदारी में अपना पहला प्रीमियम एफ-सैलून लॉन्च करने की घोषणा करते हुए अपार खुशी ह