सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल साथी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सनातन धर्म का सूर्य अस्त

  पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन 99 वर्ष की आयु में हुए ब्रह्मलीन सनातन धर्म, देश और समाज के लिए किया अतुल्य योगदान हृदयगति के रुक जाने से अपराह्न 3.21 पर हुए ब्रह्मलीन करोडों भक्तों की जुडी हुई है आस्था पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  स्वतन्त्रता सेनानी, रामसेतु रक्षक, गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करवाने वाले तथा रामजन्मभूमि के लिए लम्बा संघर्ष करने वाले, गौरक्षा आन्दोलन के प्रथम सत्याग्रही, रामराज्य परिषद् के प्रथम अध्यक्ष, पाखण्डवाद के प्रबल विरोधी रहे थे। उक्त सूचना पूज्यपाद ब्रह्मीभूत शंकराचार्य जी के तीनों प्रमुख शिष्यों स्वामी सदानन्द सरस्वती, स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती एवं ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी द्वारा दी गयी है।

दक्षिणांचल के विकास में प्रेम भाई की सोच और कर्म अनुकरणीय

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर: बनवासी सेवा आश्रम  में शनिवार को  प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ,भारत रत्न गोविंद बल्लभ पन्त,कर्म योगी  स्वर्गीय प्रेम भाई,और खादी तथा ग्रामोधोग के प्रेरणता धीरेंद्र मजूमदार  के  जन्म दिन पर प्रेरणा स्थल पर  सर्व धर्म प्रार्थना के साथ उनके समाधि पर  पुष्पअर्पित कर उन्हे  श्रद्धांजलि दी।इसके बाद आश्रम के अध्यक्ष साहित्यकार अजय शेखर  के अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन कर तीनो महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। श्री शेखर ने कार्यकर्ताओं,छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करना है तो खुद को पहचानो और विकास का पैमाना उन जहर उगलती चिमनियो से मत करो जिसमे रोजगार कम और प्रकृति का दोहन,स्वास्थ्य, की खराबी  ज्यादा ही नही जानलेवा है।उन्होंने ग्रामोधोग को बढ़ावा देने भाई चारा बढ़ाने की बात कही।प्रदीप सिंह ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि इस क्षेत्र में और देश की आजादी में उनका योगदान क्या रहा। शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्या इंदुबाला और प्रदीप सिंह जूनियर ने प्रेम भाई के साठ के दशक से

आजाद बारबर एसोसिएशन ने किया मेगा ग्रैंड हेयर शो व अवार्ड समारोह का आयोजन

सद्दाम अली खान, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली:  आजाद बारबर एसोसिएशन के तत्वाधान में मेगा ग्रैंड हेयर शो 2022 एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस मेगा ग्रैंड हेयर शो में बारबरों को नई तकनीक की जानकारी दी गई।  यह समारोह मुख्तधारा ऑडिटोरियम बंगा संस्कृति भवन गोल मार्केट नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य अतिथि थे व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद अतिथि थे। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य व दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन ताज मोहम्मद को एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इमरान सलमानी ने मंच के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अवगत कराया कि हेयर कटिंग का काम करने वाले लोग आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं। ऐसे परिवार को सरकार आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक हितों को पूर्ण संरक्षण दे।  उन्होंने बताया कि आज हजारों परिवार सड़क के किनारे फुटपाथों पर या खुले आसमान के नीचे बे

जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में वीरवार शिमला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी की अध्यक्षता में वीरवार शिमला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 में 87 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है जबकि 261 अन्य सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के दूसरे चरण में वित्त वर्ष 2021-22 में प्राप्त 1524 के लक्ष्य में से 1495 घरेलू शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में 1125 का लक्ष्य निर्धारित कर 769 को चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त गांव योजना के अंतर्गत अब तक 60 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, जिसे जल्द से जल्द 100 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन योजना के अंतर्गत विकासखंड बसंतपुर, ठियोग, मशोबरा एवं चौपाल में बेलर मशीन तथा शरेडिंग मशीनों को स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने कहा

आजादी के बाद 84 से घट कर 45 फीसदी रह गया वन क्षेत्र

प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  सर्वे सेटलमेंट के दौरान न्याय दरवाजे तक पहुंची ,था एतिहासिक फैसला- बनवासी सेवा आश्रम के चार ब्लॉको के 236 राजस्व गांव और 435 ग्राम स्वराज्य सभाओं के माध्यम से त्रिस्तरीय ढांचे के माध्यम से कार्य करने की पद्धति को गहराई से समझने के लिए  गुरुवार को मिर्जापुर और अपने जिले के चोपन क्षेत्र के 35 युवाओं ने ग्रामीण युवा मंच के बैनर तले आश्रम का भ्रमण कर खादी ग्रामोद्योग जैविक खेती,सिंचाई व्यवस्था और ग्रामीण आजीविविका के स्रोत, पर्यावरण संरक्षण के कार्य देखा और विशेषज्ञों से जानकारी हासिल की।इस दौरान जैविक खेती के जानकार और प्रयोग कर्ता शिव शरण सिंह ने बताया की आजादी के बाद सोनभद्र  तत्कालीन मिर्जापुर जिले में 84 फीसदी जंगल था जो घट कर अब 45 फीसदी रह गया है।जंगलों का सरंक्षण करने से ही प्रकृति का स्वास्थ्य सही रहेगा।उन्होंने  जैविक खेती के तरीके और जैविक खाद बनाने की जानकारी दी।साथ ही बाल वाली खाद से घरू बगिया में सब्जी उगाने की सलाह दी।विमल भाई और देवनाथ सिंह ने भूमि हकदारी मोर्चा आंदोलन शराब बंदी आंदोलन की जानकारी दी और बताया की कानून खुद पीड

बनवासी सेवा आश्रम में एक दिवसीय महिला उद्यमी प्रबन्धन परिचय कार्यशाला

प्रिया बिष्ट,  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर:  बनवासी सेवा आश्रम  के विचित्रा महा कक्ष में बुधवार को अति पिछले जिलों में महिला उद्यमियों के रोजगार सृजन और स्वरोजगार से जुड़ कर आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका  निभाने की तैयारी को लेकर इंडियन  सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर प्रोडक्शन संस्थान नई दिल्ली  द्वारा व्यवसायिक कार्य से जुड़ी महिला उद्यमियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाल में सोनभद्र के दक्षिणांचल से 132 महिलाए भाग लिए।मुख्य अतिथि शुभा प्रेम ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए दहेज  और शादी में फिजूल खर्ची और दिखावे से दूर रहने की सलाह दी।, कहा की महिलाओ के सम्मान को केवल सुशोभित करना और समाज में महिमा मड़प कर घरेलू और सामाजिक हिंसा करना अपमान है।कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डा रश्मि सिंह ने महिलाओ का आह्वान किया कि मोटे अनाज  की पहचान और खुबिया पूरी दुनिया को है।उसे अपने भोजन में शामिल करे।  उन्होंने कहा की सावा कोदो, मेड़ों, मेझरी,जैसे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। साथ में मूंगा की साग महिलाओ के लिए राम बाण है।जबकि बाजार के खाद्य पदार्थो में पौष्

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा प्रदेश स्तर के आवाहन पर प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर रामपुर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया।

  राहुल गिरी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रामपुर:  धरना प्रदर्शन करने से कुछ दिन पहले विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को प्राचार्य महोदय और तहसीलदार महोदय के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपे। प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विद्यार्थियों के अधिकार उन से छीने जा रहे हैं। शिक्षार्थियों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। और भी अनेक से विद्यार्थियों समस्याएं हैं। इकाई मंत्री गौरिक शर्मा का कहना है कि अभी तक प्रदेश सरकार इन समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं निकाल पाई है । विद्यार्थी परिषद पहले भी कह चुकी है कि अगर प्रदेश सरकार ने समय रहते विद्यार्थियों के हितों में कार्य नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। जिसका सारा का सारा खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा । विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान चाहती है। जारीकर्ता : गौरिक शर्मा इकाई मंत्री  रामपुर इकाई ( अ भा वि प )

ग्राम पंचायत झाखड़ी के लोगो का धन्यावाद करने और देवता चबु के आशीर्वाद लेने झाकडी पहुंची बिमला शर्मा

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड पंचायत झाकडी में नव नियुक्त जिला परिषद् सदस्य  श्रीमती बिमला शर्मा का देवता साहिब चंबु के प्रांगढ़ मे स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया गया!  बिमला शर्मा ने सभी जनता का और महिला बुजुर्ग नौजवान युवा साथियों का इस शानदार जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया, और इसके पार्टी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, इस दौरान बिमला शर्मा द्वारा देवता साहिब  का आशीर्वाद भी लिया गया!   बिमला शर्मा ने सभी झाकडी वार्ड के पंचायत की जनता को विश्वास दिलाया कि हर कार्य करने के लिए मैं दिन रात प्रयास करूंगी, फिर से यहां की समस्त जनता को जीत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं आप का प्यार स्नेह आशीर्वाद रहा , जिस से आज जिला परिषद सदस्य का सपना पूरा जनता के द्वारा हुआ, इस तरह मैं जनता के लिए हर समस्याओं के लिए समाज कार्य सेवा के लिए दिन प्रतिदिन कोशिश पूरी करूंगी, इस दौरान पूर्व प्रधान हरिदास राठौर, पूर्व बी डी सी  सदस्य श्री सतीश शर्मा, वर्तमान उप प्रधान श्री विशाल मेहता, कांग्रेस जोन प्रभा

आजादी के अमृत महोत्सव पर 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया

श्यामा चरण द्ववेदी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र: 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव जिनीयस पब्लिक स्कूल बखरिहवा के बच्चों द्वारा 40 मीटर तिरंगा झण्डा लेकर प्रभात फेरी विद्यालय से पिपरहर मोड़ लगभग 3 कि मी तक प्रभात फेरी निकला गया l प्रभात फेरी के साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी भारत माता व झांसी की रानी की प्रस्तुति करण भी किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, व अभिभावक का विशेष सहयाेग रहा l

स्वतंत्रता दिवस पर संकुल शिक्षक प्रभारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय सेंदूर में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

  मुख्य अतिथि माननीय मानसिंह जी ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर विशिष्ट अतिथि श्री जनकधारी जी जिला पंचायत सदस्य किरबिल । प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  सेंदूर: खंडशिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्री अखिलेश देव पाण्डेय जी एआरपी म्योरपुर के सानिध्य में संकुल शिक्षक श्री छोटे लाल साहू ने संकुल क्षेत्र में कार्यरत सराहनीय कार्य करने वाले कुछ विशेष शिक्षक को प्रमाण पत्र व उपहार मुख्य अतिथि के के कर कमलों से दिलाकर एक नया नवाचार कर शिक्षकों को प्रेरणा दिया जिससे आगे तमाम शिक्षक भी इस प्रेरणा का अनुकरण करेंगे। शिक्षक सम्मान का विषय सत प्रतिशत नामांकन, मोहल्ला क्लॉस, स्कूल रेडिनेस, क्यूज प्रतियोगिता, स्कूली साज सज्जा, सहायक शिक्षण सामाग्री निर्माण जैसे कार्यों में योगदान देने वाले शिक्षक बंधुओं को सम्मानित किया गया।  जिस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के तौर पर डॉक्टर रामप्रसाद गोड, वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्याम नारायण सिंह जी,श्री श्याम कार्तिक दुबे जी,श्री सुधीर कुमार पांडेय भाजयुमो बभनी, श्रीमती झुम्मन देवी ग्राम प्रधान सेंदूर, श्री आलोक कुमार सिंह अधिवक्ता, श्री प्यारे मोहन जी, श्री विष्णु कांत दूबे, जग

महुली में कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी नही बदला

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर(सोनभद्र): न्याय पंचायत जरहा के ग्रामसभा महुली टोला लखार में पिछले कई महीने से जला ट्रांसफर टोल फ्री पर शिकायत के बाद भी बदलने की जहमत बिभाग नही उठाया जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के रहवासी संजीव प्रजापति ,उमेश प्रजापति ने बताया कि हमलोगों ने 1912 टोल फ्री पर शिकायत किया जिसका शिकायत नम्बर 3007200236 हैं फिर भी महीनों बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया। संजू ,उमाशंकर, प्रेमलाल, रामानुजन, अंजनी ,सुंदर ,नान्हू,रामकिशुन ने बताया कि टोले में 200 लोगों की आबादी वाले गावँ में लगभग 50 घरों में कनेक्शन हैं और हमलोग अंधेरे में जीवन गुजार रहे है इसका असर बच्चों की पढ़ाई,बरसात जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भय बना रहता हैं। विजली विभाग के जेई महेश कुमार से शिकायत के बावजूद न  कर्मचारी सुन रहे हैं और नहीं टोल फ्री नंबर वाले ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर ट्रान्सफार्मर नही बदला गया तो गाँव के लोग नधिरा उप केंद्र पर धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड में गोपालपुर पंचायत,सनारसा पंचायत व सराहन वार्ड में बठाहरा में 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, झाकडी: झाकडी वार्ड में सीनियर सेकेंडरी स्कूल झाकडी में 15 अगस्त 75 वें  स्वतन्त्रता दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि हिमकोपैड के चैयरमैन कौल सिंह नेगी ने तिरंगा फहराया, इस के साथ ब्लाक खंड उप अध्यक्ष रूपेशवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे, स्कूल के प्रधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं ने  रसा कसी का और पहाड़ी संस्कृति कार्यक्रम अन्य सभी प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया गया सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, गोपालपुर पंचायत में मिडल स्कूल करतोट में मुख्य अतिथि पंचायत प्रधान कमल धैक, ने तिरंगा फहराया उसके साथ उप प्रधान  ब्रीजेश ,सभी वार्ड सदस्य और प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे सनारसा पंचायत में मिडल स्कूल शरशापट में मुख्य अतिथि पंचायत प्रधान मस्त राम चौहान ने तिरंगा फहराया   उसके के साथ उप प्रधान, वार्ड सदस्य प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे इसी के साथ महिला मंडल, युवक मंडल के प्रधान भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में महिला मंडल ने शिक्षकों ने पहाड़ी संस्कृति का कार्यक्रम किया गया, प्रधान मस्त राम च

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी में बुशौहरी फ्रेंड ग्रुप ने 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिमला एडमिन महिला शक्ति ने रसा कसी में भाग लिया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, झाकडी: आज झाकडी में बुशौहरी फ्रेंड ग्रुप एडमिन द्वारा  टीम ने आज 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर G P झाकडी में आयोजित महिला ने रस्सा कसी और समूह गान में भाग लिया, जिस में उन्होंंने     ट्राफी अपने नाम कर देश प्रेम का परिचय दिया,  भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सभी सदस्यों के नाम रीना सिंह, प्रिती, शीतल जोशी, रंजू , सीमा, सीमा सिंघा, राम प्यारी, मंगला, सपना नेगी, तथा एडमिन टीम द्वारा विषेश आभार बुशैहरी फ्रेंड्स ग्रुप के संस्थापक अनीश बुशैहरी जी को दिया

113 करोड़ की लागत से बनाए 13 स्वास्थ्य संस्थान, 33 नये खोले-गोविंद ठाकुर

  जिला स्तरीय स्वतत्रंता दिवस पर गोविंद ठाकुर ने ढालपुर में किया ध्वजारोहण निखिल  कौशल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू:  आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एण्ड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज का दिन जहां पर्व की तरह मनाने का है, वहीं उन सभी वीर सपूतों को याद करने का तथा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर सपूतों की वजह से है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया। गोविंद ठाकुर ने कुल्लू जिला में बीते साढ़े चार सालों मंे हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जिला में एक अरब 14 करोड़ की लागत से 13 स्वास्थ्य संस्थानों का नि

केलंग में पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

  लाहौल स्पिति जिला में जनजातीय उपयोजना के तहत व्यय किये जा रहे 150 करोड़ डाॅ.राम लाल मारकंडा ने फहराया तिरंगा, आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतत्रंता सेनानियों और वीर सैनिकों को किया स्मरण करतार  कौशल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  केलंग: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केलंग में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन षिकायत निवारण मंत्री डाॅ.राम लाल मारकंडा ने केलंग के पुलिस मैदान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस तथा स्काऊटस एवं गाईडस की टुकड़ियों द्वारा निकाले गये आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।   डाॅ.राम लाल मारकंडा ने इस पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतत्रंता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान करने वाले वीर सैनिकों का भी स्मरण किया। मारकंडा ने कहा प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के प्रति वचनवद्ध हैं। प्रदेश के कुल बजट का 9 प्रतिशत जनजातीय क्षेत्रों  में खर्च किया जाता है और जनजातीय उप योजना के तह

देव भूमि कुल्लू में कांग्रेसी नेताओं ने गौरव यात्रा के साथ किया चुनावी शंखनाद

  भाजपा सरकार को सुनाई खरी-खोटी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व्  प्रधानमंत्री पर कसे कई तंज  करतार कौशल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू:   पूरे देश में जहां स्वतंत्रता   दिवस की धूम रही ,वहीं दोपहर बाद कुल्लू के रथ मैदान में प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गौरव यात्रा के साथ चुनावी शंखनाद किया इस मौके पर सभी नेताओं ने भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाई और देश व् प्रदेश मे बढ़ती महगाई व भ्रष्टाचारी के लिए  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कई तंज कसे । गौर हें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को भुंतर से लेकर कुल्लू तक आजादी की गौरव यात्रा निकाली। रथ मैदान कुल्लू पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक विक्रमादित्य का कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद

स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, रेनुकूट:  आज हम भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। इसमें देश के महापुरुषों एवं वीर सपूतों के  त्याग , तपस्या, संघर्ष और समर्पण से मिली देश की आजादी हमारे लिए वरदान स्वरूप है। आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे उमंग,तरंग, उत्साह, जोश खरोश और मनोयोग से  रोटरी बाल  शिक्षा निकेतन के परिसर में मनाया गया। रोटरी बाल  शिक्षा निकेतन स्कूल में रोटरी स्कूल के बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत , भाषण एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही स्कूल परिसर में रोटरीtaekandow एसोसिएशन के बच्चों द्वारा स्वयं सुरक्षा का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिस देखकर सभी लोग दंग रह गए ।साथ ही आपको बताते चलें लगभग दो वर्षों के बाद इस तरह का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट अध्यक्ष राकेश गुप्ता , इनरव्हील प्रेसिडेंट श्रीमती प्रमिला पोद्दार और पूर्व प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ प्रेमलता ने अपने मुखार बिंदु से बच्चों में जोश भर देने वाला भाषण दिया और देश भक्ति में सदेव तैयार रहना चाहिए ऐसा संदेश दिया

बि०वि०मंदिर इण्टर कॉलेज के द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज आफ इंडिया, म्योरपुर:  आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर से छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर म्योरपुर चौराहे से लिलासी मोड़ व  हास्पिटल तक तिरंगा यात्रा गई। भारत माता की जय ,वंदे मातरम् नारों के साथ छात्र हाथों में तिरंगा लिए हुए थे  प्रधानाचार्य  दयाशंकर प्रसाद ने छात्रों से देश की अखंडता और एकता बनाऐ रखने की अपील की इस मौके पर महेंद्र नाथ पाठक, श्रवण कुमार, अखिलेश सिंह,प्रेम शंकर मिश्र, विनय सिंह, सन्तोष  दयाल, नम्रता दुबे, रीना सिंह,  बीरेंद्र सिंह, हृदय नारायण  समेत सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे/

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क हीरे के साथ मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चंडीगढ़:  एक भाई-बहन आपस में अपना अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच वास्तविक संबंध साझा करते है। एक प्राकृतिक हीरा ताकत, अदभुत और सुंदरता का प्रतीक है। यह एक ऐसे संबंध का प्रतिनिधित्व करता है जो शाश्वत और सार्थक है। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर यह आपके भाई-बहन के साथ संबंधों की शक्ति और सुंदरता का प्रतीक है। फॉरएवरमार्क का आवंती कलेक्शन संबंधों को मजबूत करने के लिए सही विकल्प है और आपके खूबसूरत रिश्ते की याद दिलाता है। फॉरएवरमार्क आवंती ज्वैलरी कलेक्शन का हर पीस लहर की तरह घूमता है। छत्तीस स्टैंड-आउट टुकड़ों में उनके केंद्र में 0.10, 0.18 और 0.30 कैरेट में दुर्लभ डी बीयर्स फॉरएवरमार्क हीरा है। 18के पीले, सफेद या गुलाब के सोने में सेट, साफ, गोलाकार डिजाइन भी पेव हीरे की अतिरिक्त चमक के साथ उपलब्ध हैं। डी बीयर्स इंडिया के एमडी सचिन जैन ने कहा कि हीरा एक ऊर्जावान और अपरंपरागत भावना से ओत-प्रोत हैं, और हमारे फॉरएवरमार्क आवंती संग्रह के साथ हमने बेहतरीन आभूषण बनाए हैं, जो न केवल इसे पहनने वालों को शक्ति देते हैं बल्कि उन्हें अपनी आंतरिक शक्ति का एहसास करने के लि

प्लम बॉडीलोविन ने अनन्या पांडे को बनाया ब्रांड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: प्लम द्वारा पेश बेहद पसंद किया जाने वाला बाथ एंड बॉडी ब्रांड प्लम बॉडीलोविन ने बॉलीवुड अभिनेता और स्टाइल आइकन अनन्या पांडे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस स्टार को ब्रांड के चेहरे के रूप में देखा जाएगा, जो अपनी सुगंध श्रेणी - बॉडी मिस्ट, परफ्यूम और डिओडोरेंट्स को मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक अभियानों में बढ़ावा देगी। प्लम बॉडीलोविन का लक्ष्य युवा भारत के लिए बॉथ और बॉडी का पसंदीदा ब्रांड बनना है, और उस पर सबसे मजेदार और आनंददायक है, जिसमें हवाईयन रूंबा, वेनिला वाइब्स, ट्रिपिन मिमोसा और ऑर्किड-यू-नॉट जैसे सिग्नेचर खुषबू हैं। अनन्या पांडे आज की युवा महिलाओं के लिए इन सुगंधित बॉडी स्प्रे और परफ्यूम को पसंद करने के लिए आकर्षण और चंचलता का सही मिश्रण लेकर आई हैं! अनन्या के व्यक्तित्व और ब्रांड के जीवंत, हल्के-फुल्के, विचित्र और आनंदमय होने के डीएनए के बीच एक तत्काल, सहज जुड़ाव है, जो साझेदारी को एक स्वाभाविक बनाता है। इस घोषणा पर कमेंट करते हुए प्लम के सीईओ और संस्थापक शंकर प्रसाद ने कहा कि हम आज भारत की सबसे होनहार अभिनेत