सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र क...

गूंज उठा तराना..रंग लाई मेहनत..चल गया जादू..

"बदलाव के जबरदस्त उपक्रम के बीच स्वर्णिम संभावनाओं के शिखर पर फिर पहुंचा"उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर" साधना द्विवेदी  लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर,सोनभद्र ।आज का दिन बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर के लिए सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं वरन् गौरवपूर्ण भी रहा, जहां एक तरफ सिद्धांत,त्याग,समर्पण,व भब्य कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ व्यापक रणनीति से समृद्ध,मजबूत व विकसित तन्त्र निर्माण में माहिर,बेसिक शिक्षा विभाग म्योरपुर की मूलभूत व्यवस्था व मानिटरिंग से चमत्कारिक कायाकल्प की लगातार अलख जगाने में समर्पित युवा, ऊर्जावान खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय तो दूसरी तरफ विलक्षण प्रतिभा के धनी परंपरा,प्रतिष्ठा व अनुशासन के साथ-साथ शिक्षक समाज से सामंजस्यपूर्ण निरंतरता बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन के साथ-साथ भब्य व मजबूत संगठन के साथ साफ-सुथरी छवि की सिर्फ नई तस्वीर ही नहीं वरन् व्यवस्था निखारने की भव्य कवायद के बीच पवन शुक्लेश (अध्यक्ष),सर्वेश गुप्ता (संरक्षक),बब्बन प्रसाद गुप्ता (महामंत्री),अनिल कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ  उपाध्यक्ष),हीरामणि विश्वकर्मा(अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ)अवधेश...

बिल्डिंग माफिया के हौसले बुलंद, भाजपा कार्यकर्ता पर बरसाई गोली

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया दिल्ली । एमसीडी के नियमों को ताक पर रखकर बन रही इमारतों की संख्या दिनोदिन दिल्ली की आबोहवा को निगल रही हैं तो इन इमारतों को सभी नियम कानून ताक पर रखकर बनाने वाले इन बिल्डरों को मानो पुलिस और सिस्टम को जेब के रखकर घूमने की आजादी मिल गई हो वर्ना दिल्ली जैसे इलाके में वो भी आश्रम जैसा इलाका जहां सरेआम एक भाजपा कार्यकर्ता गौरव शर्मा पर जिनका पारिवारिक विवाद इस बिल्डर के साथ  चल रहा हैं उस पर हवा में गोलियां चलाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित तहरीर सनलाइट थाने में देने के बाबजूद अब तक उसके खिलाफ कोई एफआईआर भी नही दर्ज होती। इस गोलीबाजी की घटना से रिहायशी लोग दहशत में हैं और पुलिसिया रवैए पर उंगली भी उठाने को मजबूर। अब देखना यह हैं कि भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबाज़ी का संज्ञान दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी कैसे लेते हैं और इस बिल्डर पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं ?

रामपुर बुशहर विधानसभा चुनाव में एक्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस एवं भाजपा दोनों उम्मीदवार कर रही जीत की दावेदारी !

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस एवं भाजपा दोनों उम्मीदवार जीत की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन सर्व के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी कांग्रेस एवं भाजपा में कांटे की टकर है पर भाजपा के कार्यकर्ता मंडल में जो नए कार्यकर्ता हैं वह जीत की दावेदारी कर रहे हैं इस के इलावा जो  चुनाव प्रभारी मंडल में वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता भी दावेदार कर रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा मंडल में नए कार्यकर्ता के पास उतना वोट बैंक नहीं जितना उछल कूद रहे हैं लेकिन भाजपा में भी ज्यादा अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता के पास है और अनुसूचित जाति का वोट ज्यादा भाजपा को मिले हैं लेकिन थोड़ा वोट का नुक्सान देखने को मिल रहा है वह इस कारण से भाजपा के बुजुर्ग, पूराने अनुभव कार्यकर्ता को इस बार नहीं पूछा न मान सम्मान किया गया इस लिए थोड़े वोट बैंक का नुक्सान हो सकता है 5000 या 6000 का अनुमान लगाया जा रहा है यदि भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी चुनाव नहीं जीत तो वह भाजपा मंडल प्रभारियों एवं नए कार्यकर्ता की वजह से  रह सकते हैं यदि जीत हासिल करते...

"केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में धूमधाम से मनाया गया GRANDPARENTS दिवस"

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर। 29/11/2022 को  केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर में "दादा-दादी, नाना-नानी" दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री लालसा साह, मैडम ममता साह, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ गुलाब सिंह और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री लालसा साह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम स्वागत गीत के माध्यम से सभी दादा-दादी, नाना-नानी का स्वागत किया गया। बच्चों ने लघु नाटिका, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार नें बच्चों के जीवन में दादा- दादी के महत्व को बताया। संंगीत शिक्षक श्री प्रकास व्यास ने सभी बच्चों को नृत्य और गीत कार्यक्रम के लिए तैयार किया। Grandparents की ओर से संस्मरण और विचार व्यक्त किया गया। दादियों और नानियों की तरफ से सोहर और भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ गुलाब शंकर सिंह ने दादी और नानी के योगदान के बारे में बच्चों को बताया और उनका हमारे जीवन में, हमारे बच्चों के जीवन में क्या महत्व है इस...