सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- गुरुग्राम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमवे इंडिया के पावर ऑफ 5 प्रोग्राम ने बाल कुपोषण को दूर करने में प्राप्त की उल्लेखनीय सफलता

प्रिया बिष्ट  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गाँव - विश्व पोषण दिवस के अवसर पर, स्वास्थ्य और कल्याण की अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने अपने अग्रणी पोषण कार्यक्रम, पावर ऑफ़ 5 के प्रभाव पर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बच्चों में हीमोग्लोबिन (एचबी) के स्तर में वृद्धि के साथ एक महत्वपूर्ण सुधार दिखाया गया है, जिसमें 54 प्रतिशत से अधिक आयरन की कमी वाले बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं। एक स्वस्थ राष्ट्र को बढ़ावा देने और बचपन के कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम ने पोषण शिक्षा और हस्तक्षेप के माध्यम से 1,00,000 बच्चों सहित 5,00,000 से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय रूप से, अकेले 2023-24 में, यह बच्चों, माताओं, देखभाल करने वालों सहित 3,70,000 से अधिक व्यक्तियों तक पहुँचा, जो पिछले वर्ष से भी ज्यादा है। उचित पोषण के लिए एमवे की अटूट प्रतिबद्धता समुदायों को सशक्त बना रही है और एक पोषित भारत का निर्माण कर रही है। एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री रजनीश चोपड़ा ने कहा कि पावर ऑफ 5 कार्यक्रम बाल कुपोषण के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने के लिए ह

राज्यसभा सीट के लिए अग्रवाल समुदाय को दिया जाए प्रतिनिधित्व : विजय बंसल

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने की मांग  हरियाणा: फरवरी माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज ने प्रतिनिधित्व मांगा है।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने मांग करते हुए कहा कि 90 विधानसभा सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 8 विधायक अग्रवाल समाज के है,जबकि लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नही दिया गया। विजय बंसल ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महात्मा गांधी जी से लेकर लाला लाजपत राय , यमुना लाल बजाज समेत 29 प्रतिशत अग्रजनों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रदेश के विकास में बनारसी दास गुप्ता समेत हजारो अग्र नेताओ ने अपनी एहम भूमिका निभाई परन्तु हरियाणा की ओर से राज्यसभा और लोकसभा चुनाव में अग्रवाल समाज के नेताओ को दरकिनार किया जा रहा है। देश मे 20 करोड़ से ज्यादा वैश्य समाज की आबादी है।अग्रवाल समाज का सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक-विकास कार्यो में एहम योगदान है क्योंकि व्यापारी-उद्योगपतियों-प्रोफेशनल्स में अग्रवाल समाज अग्रणी है परन्तु फिर भ

लोगों को गुमराह कर रही भाजपा की सरकार :कैंप्टन अजय यादव

  फिरोजगांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार में आम जनता के साथ किया संवाद  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुड़गांव:  देश व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आम जनता को क्षेत्र के विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैँप्टन अजय यादव का। श्री यादव रविवार को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के फिरोज गांधी कालोनी व लक्ष्मण विहार कालोनी में जनता के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, गौरव शर्मा, महेन्द्र राठी, धर्मेंद्र मिश्रा, महेश कटारिया,रामवतार टिंकू, हरकेश प्रधान, राजेन्द्र राघव, बल्ले प्रधान, सुनील प्रकाश, मुकेश सिंगला, मनोज अहूजा, विनोद शर्मा, नरेश यादव, रोहित शर्मा समेत अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।  आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखी। कुछ समस्याओं को उन्होने अपने स्तर पर हल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बढ़ती महगाई, भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान है। देश व प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यह सरकार चंद लोगों को

हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों पर सख्त हुआ नगर निगम प्रशासन

  सफाई कर्मचारियों तथा सुपरवाईजरों को नौकरी से निकालने की निगम ने की तैयारी नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से की जा रही पालना प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से चल रही हड़ताल को छोडक़र लगभग 1700 कर्मचारी काम पर वापिस लौट आए थे, लेकिन इनमें से कुछ कर्मचारी पिछले 2 दिन से वापिस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे कर्मचारियों तथा उनके सुपरवाईजरों पर सख्ती बरतते उन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार की हिदायत अनुसार निगम प्रशासन नो वर्क-नो पे के सिद्धांत की गंभीरता से पालना कर रहा है। इसके तहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को वेतन मिलेगा, जो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी को छोडक़र हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों को किसी भी सूरत में वेतन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, उन सुपरवाईजरों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे हैं तथा उन्हें जबरदस्ती हड़ताल में शामिल कर रहे हैं। नगर निगम गुरूग्राम दुबारा से हड़ताल में शामिल होने वाले लगभग 400 सफाई कर्मच

इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है जो विश्वनीय है और कोई भी साइड इफेक्ट व दुष्प्रभाव नही है। डॉक्टर ललित गोला

सतबीर शर्मा,   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम । गुरुग्राम में इलेक्ट्रोपैथी विज्ञान द्धारा  सभी को विश्वसनीय चिकत्सा  दी जाती है डॉक्टर ललित गोला का कहना है की मानव इलाज की  सबसे ज्यादा कारगर विधि है मानव शरीर को बिना कोई नुकसान किए पूर्ण  इलाज करती है विधि नई है मगर मरीजों को बहुत भा रही है जो भी मरीज एक बार इलाज करवा कर जाता है वह पूर्ण रूप से ठीक होकर जाता हैं इलेक्ट्रोपैथी विधि को अभी तक की सबसे  उन्नत चिकत्सा विधि  माना जाता है इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा विज्ञान की सबसे कम उम्र की प्राकृतिक चिकत्सा है  इलेक्टोपैथी प्रकृति पूर्ण हर्बल चिकित्सा विज्ञान है किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट दुष्प्रभाव नहीं है इलेक्टोपैथी दवाई कम खर्चीली है गलती से दी गई इलेक्टोपैथी दवा भी शरीर को कोई हानि नहीं करती है इलेक्टोपैथि  दवाई आसानी से ली जाती है   यह सरल है  अधिक  परहेज नहीं है प्रकृति से जुड़ी हुई ऑर्गेनिक चिकित्सा है इलेक्ट्रोपैथी सस्ती है  एलोपैथिक पर  पानी की तरह पैसा बहता है गरीब इंसान भी इलेक्ट्रोपैथी इलाज आसानी से करा सकता है इलाज विश्वनीय है सस्ता है मरीज को कोई भी दवाई के साथ कोई भी परहेज

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का किया स्वागत :मुकेश डागर कोच

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरुग्राम आज कोर्ट परिसर में स्थित बार एसोसिएशन ऑफिस में आम आदमी पार्टी की टीम ने मुकेश डागर की अध्यक्षता में नव निर्वाचित बार एसोसिएशन की टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने आज अपने साथियों के साथ गुड़गांव कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव, वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव, सचिव सत्यनारायण राव और जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका खन्ना के साथ बार काउंसिल के अन्य सदस्यों को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया| मुकेश डागर कोच ने नवनिर्वाचित टीम से यह उम्मीद जताई है कि नवनिर्वाचित टीम बार काउंसिल की भलाई के साथ-साथ सामान्य जनता के लिए न्याय को सुलभ, सस्ता और सरल करने पर भी जोर देगी। नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट श्री अमरजीत यादव ने पूरी टीम की तरफ से विश्वास दिलाया की यह नवनिर्वाचित टीम अधिवक्ताओं की भलाई के साथ-साथ आम आदमी को सस्ता और सुल

गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राहुल धनखड़ के प्रचार में भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव फूले । मुकाबले में दूर दूर कोई नही ।

  सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम:  गुरुग्राम   जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव   15 दिसम्बर को होने जा रहे है । सभी अपने अपने साथियों के साथ प्रचार में लगे है गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन  के चुनाव  में राहुल  धनखड़  के प्रचार में  भीड़ देख विरोधियों के हाथ पाव  फूले ।  मुकाबले में दूर दूर कोई  नही ।  आज राहुल धनखड़ के साथियों इकट्ठे होकर  एक जुटता का संदेश दे दिया। आज गुरुग्राम बार की 300 से भी ज्यादा महिला अधिवक्ता राहुल के साथ  खड़ी दिखाई दी। राहुल धनखड़ गुरुग्राम बार में सेक्रेट्री का चुनाव लड़ रहे है । उन्होंने आज दिखा दिया की उसके साथी वह साथी है जो लास्ट तक उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में साथ देंगे। राहुल का हर साथी अपने दस दस साथियों के वोट भी डलवाएगा। अब मंजिल दूर नहीं है इंतजार है गुरुग्राम बार के अधिवक्ताओं को इंतजार है 15 दिसंबर का जिस दिन जीत की ओपचारिक घोषणा के साथ राहुल बाहर निकलेंगे। राहुल धनकड़ सेक्रेटरी उम्मीदवार का कहना है की  के सेक्रेटरी का चुनाव अब मेरे अधिवक्ता मित्रो ने  एक तरफा कर दिया  है  उन्हे लगता है उनके मुकाबले में कोई भी दूर दूर तक नहीं है

गुडग़ांव विकास मंच के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए राजकुमार त्यागी

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम: सामाजिक संस्था गुडग़ांव विकास मंच के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें बादशाहपुर निवासी समाजसेवी राजकुमार त्यागी को अध्यक्ष चुना गया। मंच के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा समेत अनेक लोगों ने राजकुमार त्यागी को शुभकामनाएं दीं।  राजकुमार त्यागी 1998 से संस्था के साथ निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उनका चयन संस्था के संरक्षक कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस द्वारा किया गया है। जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे समाज ने गुडग़ांव के विकास के लिए दी है, उसको मैं बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। इसके लिए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि हमारे यहां प्रत्येक वर्ष सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव होते हैं। हेड़-हेड़ी पटौदी गौशाला के संचालक श्री श्री 1008 राजगिरी जी महाराज मुख्य रूप से मौजूद थे।  कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस ने गुरुग्राम के निर्माण में गुडग़ांव विकास मंच की क्या भूमिका हो

गुड़गांव में एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन

ईएनटी, बालचिकित्सक, छाती विशेषज्ञ 200 डॉक्टरों ने भाग लिया  प्रिया पट वाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव  1 अक्टूबर एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इनका इलाज तभी हो सकता है अगर चिकित्सकों को नवीनतम उपचार की जानकारी हो l रविवार 1 अक्टूबर को ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव ने एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन कियाl ईएनटी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने बताया विविध स्पेशलिटी से 200 से अधिक डॉक्टर ने दिल्ली,गुड़गांव, फ़रीदाबाद से आकर सीख लीl बढ़ते प्रदूषण, गतिहीन जीवन शैली, इनडोर एलर्जी की वजह से एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इसका इलाज और रोकथाम दोनो बेहत जरूरी है। ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने खुशी जताई कि गुड़गांव अब मेडिकल हब बन गया है और लोग दूर दूर से इलाज के लिए यहां आते हैंl गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र राय ने एलर्जिक फंगल राइनो साइनसाइटिस के बारे में बताया, डॉ संदीप नायर छाती विशेषज्ञ और बाल चिकित्सक डॉ धीरेन गुप्ता ने दमा का इलाज और रोक्थाम की जानकारी दी l  डॉ सारिका वर्मा ने एलर्जी और इम्यूनोथेरेपी के बारे में जाग्रुक कियाl डॉ. आलोक अग्रवाल ने कान की बिमारी के बारे में ले

आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर प्रशसन को ईमानदारी की राह पर मजबूर करेगी -डॉ. सारिका वर्मा

  आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी सदर बाजार में प्रोजेक्ट का पर्दाफाश किया- प्रताप कदम  स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का चिठ्ठा सामने आया- मुकेश डागर गुड़गांव में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है- करण लोहिया प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  3 सितम्बर  गुरुग्राम ।गुड़गांव के सदर बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता का पैसा किस तरह बर्बाद किया जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रताप कदम, डॉ सारिका वर्मा, मुकेश डागर, करण लोहिया, गोपाल जिंदल,पवन नेहरा, हरि सिंह चौहान और धनराज बंसल ने उजागर किया। सदर बाजार पार्किंग के साथ की गली में, गीला और सूखा कचरे के ढेर के ऊपर मिट्टी डाल कर अंडरग्राउंड बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर/उपक्रणो का कार्य की फिटिंग की जा रही थी। आम आदमी पार्टी लोकसभा गुरुग्राम के जॉइंट सेक्रेटरी प्रताप कदम ने पहले बिजली विभाग के एक्ससिएन और उसके बाद स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट गुरुग्राम के एक्शियन श्री कुलविंदर सिंह को बार-बार फोटो, वीडियो और बात कर के समझाया कि इस कचरे

तेजी से एक मजबूत संगठन का निर्माण कर रही “आप” : डॉ.सारिका वर्मा

3 सितंबर को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान भिवानी में दिलाएंगे शपथ: धर्मेन्द्र खटाना 30 अगस्त को ही 1400 से ज्यादा नए पदाधिकारियों की हुई थी घोषणा :मुकेश  डागर 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी है आम आदमी पार्टी :धीरज यादव हरियाणा का सबसे बड़ा संगठन तैयार करेगी आम आदमी पार्टी :सतबीर यादव दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आएंगे भिवानी :मुकेश पवन चौधरी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सर्कल इंचार्ज के शपथ ग्रहण समारोह में दिलवाएंगे शपथ :सुखबीर तंवर प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुडगाँव । आम आदमी पार्टी गुड़गांव के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की।धर्मेन्द्र खटाना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन सितंबर को भिवानी में आएंगे। इस दौरान वे सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे और नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भिवानी में यह शपथ ग्रहण किसी जनसभा से कम नहीं होगा।

अधिवक्ता पंकज दहिया को मिली करणी सेना में युवा शक्ति गुरुग्राम जिला अध्यक्ष की कमान

गुरुग्राम : राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले अधिवक्ता पंकज दहिया को करणी सेना राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल और  प्रदेश युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल राणा की अनुशंसा पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने युवा शक्ति का जिला अध्यक्ष गुरुग्राम नियुक्त किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा शक्ति जिला अध्यक्ष गुरुग्राम के नाते पूरे जिले में करणी सेना का गठन करने का कार्य अधिवक्ता पंकज दहिया को दिया है। और आशा की  है कि सभी करणी सैनिकों को साथ लेकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे । और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  गुरुग्राम के बसई गांव निवासी अधिवक्ता पंकज दहिया ने कहां की मुझे जो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूर्ण निष्ठा और इमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से निभाऊंगा। संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। मुझे आज प्रसंता है और मैं सभी अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।

मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने सैंज में आपदा से असहाय व जरूरतमन्दो को बांटी राशन की 70 कीटे

  सुमन पालसरा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, सैंज:  मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने मंगलवार को सैंज में आपदा से पीड़ित परिवारो को राशन की 70 कीटे बांटी ।कहते है कि जो अन का दान करता है वो सबसे बड़ा दानी होता है।यह दान भी तव जब आपदा आई हो और जरूरतमंद  अधिक हो तो  इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ  कर रहे है। मेकमाई ट्रिप     फाउंडेशन गुड़गांव  के कर्मचारी  नरेंद्र, और मयेंक जो वीते कई दिनों से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है।   मंगलवार को सैंज में राशन किट बाटने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए  संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि   हमारी संस्था द्वारा  जिला  कुल्लु के मनाली में 100 परिवारो,तीर्थंन में 100 परिवारो,व सैंज में 70 परिवारो को राशन की कीटे वितरित की जा चुकी है। और आगे भी संस्था द्वारा यह मुहिम जारी रहेगी। संस्था के कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि वीते आठ व 9 तारीख को जिला कुल्लु में आई  भयंकर बाढ़ से कई परिवार बेघर हुए है।  जिन की मदद संस्था द्वारा की जा रही है ।और अभी तक जिला के तीन ब्लॉक में पीड़ित लोगों को  270 कीटे राशन की बांटी जा चुकी है  और जल्द ही बाकी

यें पोर्टल का कमाल हैं~जवाहर यादव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पोर्टल के माध्यम से फिर एक बार कमाल किया, पोर्टल के माध्यम से ही उनको पता चला कि 1.80 लाख वार्षिक आय के 45 से 60 आयु के 65000 पुरुष और महिलाएँ अविवाहित ( जिन्होंने शादी नहीं की ) है।इसी तरह 3 लाख वार्षिक के  40 से 60 वर्ष के 5687 वो पुरुष है जिनकी पत्नी का निधन हो चुका है इन सब को 2750₹ हर माह मिलेंगे जिस पर मनोहर सरकार साल में 240 करोड़ ₹ खर्च करेगी, पोर्टल का विरोध करने वाले वो दबंग राजनैतिक लोग है जो यें चाहते है की दलित, मज़दूर,ग़रीब,महिला,दिव्यांग,किसान,  गंभीर बीमारी से पीड़ित,विधवा,पिछड़ा सदैव इन नेताओ के सामने हाथ फैलता रहें,दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी है जो लोगो का हक़ पोर्टल के माध्यम से उनके घर की चौखट पर ख़ुद भेज रहें,यानि सरकार ख़ुद चल कर उनके घर जा रही हैं।

शरत गोयल और वशिष्ठ गोयल की मौजूदगी से पूर्ण हुआ वैश्य समाज का यह उत्सव

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वैश्य समाज का यह उत्सव कयी मायने में अनूठा बन गया और आने वाले समय में वैश्य सामाजिक चेतना का परिचायक भी.क्योंकि नव ज़न चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल और शरत गोयल की मौजूदगी ने इसे राजनीतिक   की बजाय वैश्य समाज की अगुवाई वाला उत्सव बना दिया.  कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की,ऐसी एक नई पहल हुई जिसने वैश्य समाज की चेतना को जागृत करते हुए अपनी विरासत को समझने का मौका दिया.  इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का वैश्य सम्मेलन में आने का जोरदार स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से हमारे समाज की परंपरा रही है । कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है। इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते  रहे ताकि सभी की भलाई करने वा

वैश्य समाज ने धनखड़ जी को बुलाकर एक नई पहल की है- वशिष्ठ

कुछ नया करने की, समाज -देश को नई दिशा देने की। ऐसी एक नई पहल आज हुई है।  इससे समाज के अन्य लोगों में भी यह संदेश जाएगा कि वह अपने सम्मेलन में समाज के अन्य भाइयों को जिसे वे उचित समझें, बुलाएंगे और अपने समाज को समझने का मौका देंगे ।  उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के नेता चाहे किसी भी पार्टी में रहे , वह सब की सेवा करें लेकिन अपनों को भी याद रखें। उन्होंने सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा की काश ऐसे अवसर आते  रहे ताकि सभी की भलाई करने वाला यह समाज इकठ्ठा रहे और संघटित समाज अपनो के साथ-साथ देश की सेवा भी करता रहे।

संघर्षों से भरा रहा है महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जीवन: नवीन गोयल

  द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मनाई गई खुशी नवीन गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई मिठाई प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सेक्टर-38 में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं, राहगिरों को मिठाई बांटी गई। उन्होंने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू गांव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपडिय़ों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं। आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रमाण है। यह विजय अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ करने वाली है। निश्चित रूप से उनका राष्ट्रपति बनना जनजातीय समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी दुखों, संघर्षों और समर्पण से भरी रही है। पति और दो बच्चों की मौत के बाद उनकी जिंदगी काफी संघषपूर्ण रही है। एक

श्रम मंत्री ने नवीन गोयल के आग्रह पर गुरुग्राम में श्रमिक कैंटीन बनाने के दिए आदेश

  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने सर्वे के दिए आदेश प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  गुरुग्राम: गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए लेबर कैंटीन बनवाने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों को सार्थक करते हुए शुक्रवार को हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गुरुग्राम में लेेबर कैंटीन बनाने के लिए अधिकारियों को सर्वे करके कैंटीन बनाने के आदेश दिए। शुक्रवार को यहां एनआईआरसी की गुरुग्राम ब्रांच द्वारा सीए विद्यार्थियों के लिए नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसी कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी शिरकत की। समारोह में उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आग्रह किया। श्रम मंत्री के समक्ष उन्होंने गुरुग्राम के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए कैंटीन बनवाने समेत तीन मांगों को रखा। श्री गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में अलग से लेबर कालोनी बनाई जाए

वाटर कूलर का दान रोटरी क्लब की शान: रविंद्र जैन

  अरुण कुमार,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  गुरूग्राम:  रोटरी क्लब गुरुग्राम इकाई के जाने माने चेहरे डॉ रविंद्र जैन ने बताया कि उनका लक्ष्य एक सौ वाटर कूलर दान देने का है।उसी क्रम में आज  द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में रोटरी क्लब द्वारा दिए गए एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने रिब्बन काट कर विधिवत् शुरुआत की।इस दौरान विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने प्राचार्य से कॉलेज प्रबंधन को लेकर प्रश्न भी पीछे।प्रिंसिपल ने बताया कि अब सख्त अनुशासन  हमारी पहचान बन गया है। बाहरी तत्वों का प्रवेश शून्य हो गया है।इस समय नकल रहित परीक्षा चल रही है और विद्यार्थी इस कॉलेज में प्रवेश लेकर काफी खुश भी हैं।समाज सेवा से जुड़े लोग खुद यहां आते हैं और यथा योग्य सेवाएं देकर हमे कृतार्थ कर रहे हैं।आज ये वाटर कूलर भी दानी सज्जनों ने स्वयं लगवाया है।इससे पहले भी कई लोगों ने वाटर कूलर,पंखे आदि देकर समाजसेवा का अनुपम भाव दर्शाया है।पढ़ाई का अच्छा माहौल होने,साफ सफाई की व्यस्था दुरुस्त होने व सख्त अनुशासन की बदौलत कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। इसमें  मुझे हमारे चतु