परीक्षा परिणाम में प्रदेश की 68 बेटियां और 22 लडक़े टॉप-10 में शामिल महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जमा दो की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने जमा दो के वार्षिक परिणामों में बाजी मारी है। इस बार के परीक्षा परिणामों में प्रदेश की 68 लड़कियों ने टॉप में अपना नाम दर्ज किया है और अपना स्थान हासिल कर लिया है। जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूल की लड़कियों के साथ सरकारी स्कूल की लड़कियों ने प्रदेश में अपने नाम के साथ-साथ सरकारी स्कूलों का भी नाम रोशन किया। इसमें 30 लड़कियां सरकारी स्कूल व 38 लड़कियां प्राइवेट स्कूल की हैं। उधर, प्रदेश के केवल 22 लडक़ें ही अपना नाम टॉप में दर्ज करवा पाए है। जमा दो की तीनों स्ट्रीम में साइंस में 38 विद्यार्थियों में से 31 छात्राओं व सात छात्र टॉप में रहे, कॉमर्स में 21 विद्यार्थियों में से 15 छात्राओं व छह छात्रों और आर्ट में 31 विद्यार्थियों में से 22 छात्राओं व नौ छात्र टॉप में रहे। प्रदेश भर की तीनों स्ट्रीम के वार्षिक परिणामों में छात्राएं ही