सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश की 68 बेटियां और 22 लडक़े टॉप-10 में शामिल

  परीक्षा परिणाम में प्रदेश की 68 बेटियां और 22 लडक़े टॉप-10 में शामिल महेन्द्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जमा दो की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने जमा दो के वार्षिक परिणामों में बाजी मारी है। इस बार के परीक्षा परिणामों में प्रदेश की 68 लड़कियों ने टॉप में अपना नाम दर्ज किया है और अपना स्थान हासिल कर लिया है। जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूल की लड़कियों के साथ सरकारी स्कूल की लड़कियों ने प्रदेश में अपने नाम के साथ-साथ सरकारी स्कूलों का भी नाम रोशन किया। इसमें 30 लड़कियां सरकारी स्कूल व 38 लड़कियां प्राइवेट स्कूल की हैं। उधर, प्रदेश के केवल 22 लडक़ें ही अपना नाम टॉप में दर्ज करवा पाए है। जमा दो की तीनों स्ट्रीम में साइंस में 38 विद्यार्थियों में से 31 छात्राओं व सात छात्र टॉप में रहे, कॉमर्स में 21 विद्यार्थियों में से 15 छात्राओं व छह छात्रों और आर्ट में 31 विद्यार्थियों में से 22 छात्राओं व नौ छात्र टॉप में रहे। प्रदेश भर की तीनों स्ट्रीम के वार्षिक परिणामों में छात्राएं ही

शिमला पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शिमला के रामपुर उपमंडल के सुंगरी में महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ तीन दिन घटना स्थल पर कैंप लगाए रखा। एसआईटी ने वारदात से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच करते हुए दो दिन में महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की सेल आईडी एकत्रित करके संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर हासिल करके महिला की हत्या मामले में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार गांव बटवाड़ी डाकघर पेखा तहसील चिडगांव जिला शिमला उम्र 37 वर्ष को अभी तक के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की और इसके आलावा कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस की जांच में अभी महिला की हत्या मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों रामपुर के सुंगरी से करीब एक किलोमीटर रामपुर की तरफ सड़क से नीचे नर्सरी जंग

कशोली स्कूल की छात्रा तान्या डोगरा 446 अंक लेकर रही अव्वल

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा तान्या डोगरा ने 500 में से 446 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया अंशुल ने 414 अंक लेकर दूसरा व सुजल ने  412 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।  12वीं कक्षा में 19 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था सभी छात्रों ने शानदार अंक हासिल किये।  प्रधानाचार्य प्रवीण  गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी व भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत करने का आवाहन  किया! प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ी मेहनत से छात्र अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है।

किन्नौर में कंगना रनौत और जय राम ठाकुर के कार्यक्रम को कहा फ्लाप - डॉ सुर्या बौरस

  अजीत सिंह नेगी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया प्रदेश कांग्रेस  मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया पेनलिस्ट डॉ सूर्या बोरस ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा रिकांगपिओ में आयोजित भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर के कार्यक्रम को फ्लॉप कहा। बोरस ने कहा कि कंगना रनौत द्वारा एक वर्ष पूर्व महामहिम दलाई लामा के प्रति कथित अपशब्द को ले कर जिला के बौद्ध अनुयाइयों ने कंगना के खिलाफ जिला के विभिन्न स्थानों में रोष रैली निकाली थी जिस कारण आज कंगना रनौत स्कीबा से आगे नही जा पाई। जबकि पूर्व में चांगो क्षेत्र में भी कंगना रणोत का कार्यक्रम तय था। उन्होंने कहा कि बतौर मंडी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी किन्नौऱ आए जबकि उन्होंने बेरोज़गारी, महंगाई व अगले विज़न पर कुछ नही बताया। सिर्फ फैशन शौ के रूप में किन्नौरी परिधान पहन कर आई । डॉ ने कहा कि अगर किन्नौरी व हिमाचली परिधान इतनी अच्छी लगी तो  कंगना को फिल्मी इंडस्ट्री में भी प्रदेश की संस्कृति को प्रमोट करना चाहिए था। यहां तक की प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह 45 डिग्री में

महिनों से ट्रान्सफार्मर खराब ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द मरम्मत की उठाई माँग

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर/ दुद्धी:  दुद्धी विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत झारो खुर्द के खुर्शी टोला में ट्रान्सफार्मर महिनों से खराब पडा़ है ग्रामीणों जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल संकट, घरों में अन्धेरा, विषैले जानवरों से भय, पठन - पाठन इत्यादि समस्याओं से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्य अभियन्ता दुद्धी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत  की फिर भी कोई असर नहीं होने से ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है जिससे रविवार को सांकेतिक प्रदर्शन कर  ग्रामीणों ने ट्रान्सफार्मर मरम्मत करवाकर विद्युत बहाली करने की माँग की ग्रामीणों में राम प्रसाद, अशोक, शंकर, हरिकिशुन, सोनकुवँर, गुलाब, कलावती देवी, चन्द्रमणि,राम किशुन इत्यादि ने कहा कि शादी विवाह इत्यादि में भी बिजली न होने से विभिन्न समस्याऐ हो रही है ग्रामीणों ने तत्काल समस्या समाधान की माँग की/

एबरलोर ने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के साथ पेश किया द क्वेस्ट

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ: - एबरलोर द्वारा प्रस्तुत द क्वेस्ट कलात्मक प्रदर्शन की जटिलताओं का पता लगाने की दिशा में एक प्रयास है। इस प्रख्यात अभिनेता ने मुंशी प्रेमचंद की उत्कृष्ट कृति शतरंज के खिलाड़ी को अपने अनूठे अंदाज से पढ़कर वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहानी शतरंज के खेल पर आधारित है जिसे अवध दरबार के दो निरर्थक दरबारी खेलते हैं, इस कहानी को एक रूपक के रूप में इस प्रकार पस्तुत किया गया है कि किस तरह अंग्रेजों ने भारतीय शासकों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया था। शाह के पढ़ने से इस क्लासिक शॉर्ट स्टोरी का हास्य और तीखी विडम्बना सामने आई। वाचन के बाद नसीरूद्दीन शाह और अनुभवी पत्रकार अंकिता मुखर्जी के बीच प्रेमचंद की कहानी और स्क्रीन और मंच पर साहित्यिक पात्रों को निभाने की जटिलताओं और पेचीदगियों पर चर्चा की गई। उन्होंने अपनी कुछ क्लासिक जैसे जुनून, मासूम, मिर्च मसाला और इस्मत चुगताई और सआदत हसन मंटो के लेखन पर आधारित नाटकों में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। चर्चा के दौरान नसीन के श्याम बेनेगल सहित अन्य दिग्गजों के साथ काम करने के कई किस्से सामने

एसबीआई कार्ड ने एसबीआई कार्ड माइल्स लॉन्च किया

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लुधियाना  :- एसबीआई कार्ड ने ट्रैवेल पर आधारित अपने पहले ट्रैवेल-फ़ोकस कोर क्रेडिट कार्ड, एसबीआई कार्ड माइल्स के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इस कार्ड का उद्देश्य हर तरह के यात्री के लिए भरपूर यात्रा लाभ मुहैया करवाना है, फिर चाहे वे सफ़र करने की चाह रखने वाले हों, लगातार उड़ान भरने वाले हों या फिर यात्रा करने के शौकीन हों। एसबीआई कार्ड माइल्स आकर्षक फ़ीचर्स का ऑफ़र देता है जिनमें ट्रैवल क्रेडिट को एयर माइल्स और होटल पॉइंट्स में बदलने के साथ-साथ हर ट्रैवेल बुकिंग पर ऐक्सेलरेटेड रिवॉर्ड और एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस शामिल हैं। यह कार्ड रीडेम्पशन के पूर्ण विकल्प के साथ कार्डहोल्डर्स को सशक्त बनाते हुए एयर विस्तारा, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, एयर फ़्रांस-केएलएम, एतिहाद एयरवेज़, एयर कनाडा, थाई एयरवेज़, क्वांटास एयरवेज़, आइटीसी होटल, आइएचजी होटल और रिज़ॉर्ट्स सहित 20 से ज़्यादा एयरलाइन और होटल ब्रैंड्स के साथ पार्टनर हैं, जिनमें ऐकॉर भी शामिल है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ श्री अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण ने हमेशा हम

सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजद छोड़कर भाजपा में हुए शामिल

  जोगेश कुमार बेहरा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर:   गुरुवार 25 अप्रैल को रणपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर , वरिष्ठ नेता सुरमा पाढ़ी , राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा , प्रदेश प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने पुरी लोकसभा रानापुर में बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नए सदस्यों का उत्तरी पहनाकर स्वागत किया । विधानसभा मंडली की विभिन्न पंचायतें- गोपालपुर, बादीपोरदा, नरेंद्रपुर, बारासाही, हरिहरपुर और बलभद्रपुर बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिश्रण महोत्सव में बलभद्रपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य शरत कुमार प्रधान अपने समर्थकों के साथ श्री प्रधान प्रदीप कुमार सामंत्रे के साथ आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गये। भीमसेन प्रधान ,  अर्जुन प्रधान ब्रुंदावन प्रधान संजय साहू समिति सदस्य विभूति भूषण बारिक, पूर्व सरपंच दीनबंधु पांडा बिश्वनाथ साहू कृष्णचंद्र मुदुली , अनंत प्रधान ,  गोपबंधु बिस्वाल प्रमुख बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। गोपालपुर ग्राम पंचायत के बीजद के सं

कांग्रेस जॉन बागीपुल की बैठक सफलतापूर्वक हुई संपन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत बागीपुल जोन में कांग्रेस पार्टी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक यूपेंद्र कांत मिश्रा के मार्गदर्शन के अनुसार की गई जिसमें जोन अध्यक्ष नीरत बरामटा और छाया ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की और अन्य सभी कार्यकारिणी सदस्यों भी उपस्थित रहे। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर  चर्चा की गई कि किस तरह से हमने अपनी पार्टी को मजबूत करना है। इस बैठक में विशेष रूप से गंगा राम, संदीप, रूपा, संजय, संजीव, बालकृष्ण, धर्मदास, हीरा लाल, कमल भारती, नरेश कुमार आदि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

एनसीसी यूनिट कशोली ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली,एनसीसी यूनिट ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत  डोगरा ने बताया कि खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली के एनसीसी यूनिट द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर  प्रवक्ता हिंदी भारती वर्मा ने एनसीसी कैडेट व सभी बच्चों को भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत  में होने वाले विकास कार्य, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की!  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया! सभी कैडेट ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई  भी की! इस अवसर पर विद्यालय के लिपिक महेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में  कहा कि  भारत में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स  को जानकारी हासिल करनी चाहिए, और साथ में पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानका

हंस फांउडेशन ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान मे लगाया स्वास्थ्य शिविर।

  सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा कुमारसैन के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य  जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  इस दौरान स्कूल के छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों सहित 133 का स्वास्थ्य जांचा । इस दौरान बच्चों के एच् बी टेस्ट भी किये गए तथा निःशुल्क दवाओं कावितरण भी किया गया।  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया कि द हंस फाउंडेशन रामपुर ब्लॉक के  विभिन्न दुर्गम  क्षेत्रों में घर द्वार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है तथा साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करवा रही है ।इस शिविर  में इकाई के चिकित्सक डॉ रोहित रतन, फार्मासिस्ट अंजली, लैब तकनीशियन कैलाश तथा पायलट कृष्ण सहित स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा। हंस फांउडेशन ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान  मे लगाया स्वास्थ्य शिविर। लोकल न्युज आफ इंडिया। सुशील कश्यप। द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा कुमारसैन के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल शिवान में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य  जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  इस दौरान स्कूल के छात्रों, श

आईपीएल मैच: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

सड़कों-स्ट्रीट लाइट्स को चकाचक करने, बेहतर पार्किंग बनाने के दिए निर्देश    जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित   गौरव सूद लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  धर्मशाला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल क्रिकेट मैच के प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के अधिकारियों के बीच शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पांच मई को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स तथा नौ मई को पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच आईपीएल टी-ट्वंटी मैच प्रस्तावित है। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों तथा दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता कदम उठाने के निर्देश दिए गए।    उन्होंने आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोज

"शर्म कर फुद्दू द प्ले" देव सिंह राणा की ऐसी प्रस्तुति जो आइना हैं हर आम इंसान का

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। अलग अलग किरदार, अभिनय और मॉडल के साथ साथ अब नए अंदाज में देव सिंह राणा ने अपनी मौजूदगी यूट्यूब चैनल के जरिये दुनिया को देने की कोशिश की हैं और उसी का नतीजा हैं शर्म कर फुद्दू द प्ले। यह 21 अप्रैल को दुनिया के सामने मौजूद होगा जिसको लेकर देव सिंह राणा बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने इसका पूरा का पूरा क्रेडिट अपनी टीम को दिया और उनका मानना हैं कि शर्म कर फुद्दू द प्ले उनका ऐसा सपना हैं जो अब सबके सामने हैं और यह एक दिन की एक घंटे की नहीं बल्कि उनके और उनके साथियो की साझी कोशिश का परिणाम हैं।  उम्मीद हैं देव सिंह राणा की मुहिम लोगो को पसंद आएगी।  इनका यूट्यूब चैनल : https://youtube.com/@ranadevsingh 

कलरएसेंस ( Coloressence) वाले नंदा का गोरखधंधा ! चोर, ठग या व्यवसायी?

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में ठगी का खेल खेल रहे हजारो करोड़ का साम्राज्य स्थापित कर चुके नंदा का खेल आखिर मोदी जी और उनकी अलग अलग जांच एजेंसियों के नजर में नहीं आया ? आखिर क्यों घर मकान और दुकान का पता होने के बावजूद पुलिस उसको पकड़ नहीं पाई। क्योकि मामला बेहद संगीन हैं और मोदी जी और उनकी सरकारों द्वारा सेल कंपनियों के नाम पर चलाये जा रहे कागजी अभियान को ठेंगा दिखाता यह नंदा CIN नंबर गुजरात का प्रयोग करता हैं और किरायेनामे से लेकर फ्रेन्चाइसी एग्रीमेंट तक सब में कलरएसेंस कम्पनी का नाम प्रयोग में लाता हैं। और उड़ा लेता हैं करोड़ रूपये और किराए का भी पैसा।  सबसे बड़ी नुकसान उस साख की जिसको एक व्यापारी ने लगभग दो दशकों में छोटी ही सही पर विश्वास की दुकान सजा कर बनाई थी।   दरअसल पूरा मामला इस कंपनी द्वारा फ्रेन्चाइसी देने के नामा पर एक करोड़ का निवेश और फिर किराए पर दुकान उठाकर किराया और फ्रेन्चाइसी की कमाई का तीन प्रतिशत पारितोषिक सरीखी हिस्सेदारी देने का वायदा कर दो महीने में रफूचक्कर होना और अब पैसे वापसी करने में आनाकानी करने का हैं।  यह पूरा मामला लक

ग्रामीण लोगो ने बड़ी ही धूम धाम से मनाई सम्राट अशोक की जयंती

  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  अनिल गुप्ता  सम्भल/कैलादेवी:  सम्राट अशोक क्लब के तत्वावधान में सम्राट अशोक की 2323वीं जयंती चाचू नांगल के ग्रामीण लोगो ने बड़ी ही धूमधाम से मनाई। इस समारोह में स्टूडेंट आर्मी के जिला अध्यक्ष संतरपाल सैनी तथा उनके सभी कार्य कर्ता पुरे जोस के साथ लगे हुए थे जिसमे मुख्य अतिथी के रूप मे सम्भल से भाजपा सांसद उमीदवार परमेश्वर लाल सैनी थे लेकीन उनके कार्यक्रम अनेको जगह होने के कारण वह ना आ सके जिस कारण लोगो मे काफ़ी मायूसी देखने को मिली।जिस कारण समारोह भी काफ़ी देर तक बंधित रहा वहीं संतरपाल सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक विश्व के महानतम सम्राटों में से एक थे। सम्राट अशोक को बेहतर कुशल शासन प्रणाली के लिए जाना जाता है। सम्राट अशोक का राज्य काल ईसा पूर्व 272 से ईसा पूर्व 232 था। वे अखंड भारत के निर्माता थे। वर्तमान में भी विश्व के कई देशों ने उनकी शासन प्रणाली को अपनाया है। सम्राट अशोक सत्य, अहिंसा, प्रेम, सहिष्णुता, शांति व शाकाहारी जीवन प्रणाली के पक्षधर थे। कलिंग युद्ध में नरसंहार से द्रवित होकर सम्राट अशोक ने शांति, सामाजिक प्रगति एवं ध

राम नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद मेले का आनंद उठाते दिखे लोग

  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  अनिल गुप्ता  सम्भल: कैला देवी मंदिर मे हर साल की तरह भी इस वार भी चेत्र नवरात्रि के नौ वे दिन कैला देवी मंदिर पर भक्तो का ताता लगा रहा और काफ़ी बड़ी सख्या मे लोगो ने माता के दर्शन पश्चात राम नवमी पर लगने बाले मेले का भरपूर आनंद लिया ग्रामीण छेत्र मे राम नवमी को लेकर काफ़ी उत्सुकता दिखाई दी और लोग अपने परिवार के साथ मेले का आनंद लेते नजर आए। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार श्री रामचंद्र जी का जन्म चैत्र शुक्ल के नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में रानी कौशल्या और राजा दशरथ के घर हुआ था। सर्व विदित है कि रावण के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु श्री राम के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था। इस मौके पर ही चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन सभी लोग रामनवमी का त्योहार मनाते हैं और इस शुभ अवसर पर जगह जगह मंदिरों पर मेले का आयोजन किया जाता है।मंदिरों मे पूजा अर्चना करने आने वाले लोग मेले का भी भरपूर आनंद उठाते हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर

ममता राज में बंगाल में आतंकियों, भ्रष्टाचारियों व महिला विरोधियों को संरक्षण : अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ,  पश्चिम बंगाल : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत विरोधी विदेशी शक्तियों की छाप दिखती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत को न्यूक्लियर पॉवर विहीन करने की बात है। कांग्रेस और भारत विरोधी विदेशी ताकतों का Thought process एक क्यों है? साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल में आतंकियों, उपद्रवियों, भ्रष्टाचारियों, राष्ट्र और महिला विरोधियों को संरक्षण मिलता है। एक ओर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। श्री अनुराग ठाकुर आज भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार हेतु पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचे थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा की और संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना

अमरनाथ वोहरा की आत्मिक शांति हेतु गणमान्यों ने करी अरदास

  हंसमुख प्रतिभा के धनी रहे अमरनाथ जी  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला  कुटलैहड एरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश वोहरा के पिता वुधान निवासी सवर्गीय  अमरनाथ वोहरा जी का आज पुरे धार्मिक रितीरिवाज संग धर्म शांति की रसम उनके परिवारक सदस्यों ने  पैतृक गांव वुधान में संपन्न की ।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।वताते चलें कि सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी विगत 2अप्रैल को तडके  अचानक प्रभु चरणों में लीन हो गए ।4सिंतबर 1943को पैदा हुए अमरनाथ जी अपने पिछे धर्मपत्नी सहित तीन वेटों तीन वेटियों को छोड़ गए हैे ।उनकी म्रत्यु पर मुख्यमंत्री ,डिप्टी सीएम ,रानी प्रतिभा सिंह ,कैविनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,वीरेन्द्र कंवर ,सतपाल रायजादा ,विवेक शरमा विकू , देशराज मौदगिल , देशराज गौतम ,वेद प्रकाश शरमा ,राजीव राणा ,जोगिंदर देव आर्य ,डा अशोक दरोच ,विजय आंगरा ,संजीव नकई ,अरूण डोगरा ,एस डी शरमा ,रजनीश वोहरा सीए ,ओम प्रकाश मैहता ,सहित प्रमुख राजनितिक ,धार्मिक ,समाजसेवी संस्थाओं के आगुओं ने गहरा दुख वयकत पर परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की

IFEST एवं सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया का नववर्ष का संयुक्त आयोजन किया गया।

  नरेंद्र सिंह,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  मथुरा :   सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया भारतीय उत्सव संघ की ओर से माननीय सांसद श्री एंड्रयू विल्की और माननीय सांसद मेडेलीन ओगिल्वी, होबार्ट नगर परिषद मेयर अन्ना रेनॉल्ड्स रहे, अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा तस्मानिया के अध्यक्ष देवी शर्मा जी ने की। मनोहर राव एवं अनुज वशिष्ठ जी ने आगंतुकों  का स्वागत किया। सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रवि शर्मा ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी

शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में 9 मार्च को आयोजित होगा भारतीय नववर्ष , करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण

  गौ संवत्सर पर शंकराचार्य जी देंगे सम्पूर्ण विश्व के सनातनियों को संदेश लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वाराणसी  :  मंगलवार ; 9 मार्च को चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।गौ संवत्सर पर कल प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे।इस अवसर पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही प्रतिवर्ष की भांति कल प्रातर्मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।जिसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से करेगे नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत। साथ ही शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होग

आईकू ने आकर्षक डील्स के साथ मनाई अपनी चौथी सालगिरह

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़  :  भारत में अपनी चौथी सालगिरह के बेहतरीन अवसर पर, हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड, आईकू ने 9 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024 तक अपने फ्लैगशिप, नियो और जेड सीरीज प्रोडक्ट लाइनअप पर रोमांचक ऑफर और छूट देने जा रहा है। ग्राहक आईकू 11 की खरीद पर रुपए 25,000 तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आईकू ई-स्टोर और अमेज़न.इन पर आईकू 12 रेड वेरिएंट, आईकू जेड9, आईकू नियो9 प्रो  और आईकू जेड7 प्रो  के साथ साथ कई सारे आईकू स्मार्टफोन्स पर विशेष ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल कैमरों के साथ, आईकू स्मार्टफोन टेक्नो-सेवी उपभोक्ताओं को इंडस्ट्री-लीडिंग अनुभव के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं। पॉवर पैक्ड फ्लैगशिप - आईकू 12 भारत में सबसे पहले स्मार्टफोनों में से एक है जो इंडस्ट्री-लीडिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो एक कस्टम सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ मिलकर इन-गेम प्रदर्शन, तेज मेमोरी और तेज फ्लैश स्टोरेज को और बेहतर बनाता है। इसका बिल्कुल नया डेजर्ट रेड कलर वैरिएंट विंडप्रिंट टेक्सचर से

एनएचपीसी के अध्यक्ष ने किया सैंज का दौरा पार्वती पावर स्टेशन का किया निरीक्षण

  सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सैंज ऊर्जा सेक्टर में अपना नाम कमा चुकी एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने सोमवार को सैंज घाटी का दौरा किया। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनके साथ एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ)  राजकुमार चौधरी तथा पार्वती परियोजना के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। सोमवार को पार्वती पावर स्टेशन के शिवांगी प्रेक्षागृह में आयोजित स्वागत समारोह में पार्बती तीन  के परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद ने फरीदाबाद से पधारी एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पुष्पगुच्छ, पौधा भेंट करके व हिमाचली परंपरा के अनुसार शाल व टोपी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान निगम मुख्यालय से कार्यपालक निदेशक दीपक सहगल, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह, पावर स्टेशन बिहाली की ओर से कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) सहित पार्बती परियोजना  के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थत रहे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ) ने प्रशासनिक भवन, बिहाली में पौधारोपण किया और पावर स्टेशन का राजभाषा निरीक्षण भी किया। उन्होंने पावर

ग्रीन पार्क ठैला मे एस. वाय.एम. द्वारा आयोजित 40+ क्रिकेट टूर्नामेंट मे मौगडा ने कप अपने नाम किया।

 सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, शिमला ग्रामीण के गुम्मा मे ठैला के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे आयोजित 40+ क्रिकेट टूर्नामेंट मे लगभग टीमों ने भाग लिया। जिसमे की मौगडा ने सी. एम. सी .क्यालु को हरा कर फाइनल मे कप अपने नाम कर दिया। एस.वाय.एम. द्वारा आयोजित इस कप मे प्रथम पुरस्कार 16000 व द्वितीय पुरस्कार 8000 की राशी रखी गई है। जिसमे की फाइनल मुकाबला रायल ब्रदर मौगडा  व  सी. एम.सी क्यालु के मध्य हुआ। जिसमे की मौगडा विजयी रही। मैन ऑफ द सीरीज हथिया के मुकेश व फाइनल मे मैन ऑफ द मैच रीनू व अनु वर्मा रहे। इस मौके पर   मुख्यअतिथि प्रधान कुनता शर्मा,देशवंन्त शर्मा,सुभाष ठाकुर व दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान  ने विजयी  टीम को इनाम बांटे।

चौमुहां में हाइवे पर अकबरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस में लगी आग

 रवि सिंह, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली: बस में धुंआ का गुबार उठता देख चालक ने बस को हाइवे किनारे रोका बस में बैठे बच्चों में मची चीख पुकार बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर बचाई बस में सवार सभी बच्चों की जान बस में आग लगने की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुचें स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप स्कूल प्रबंधन सुविधा के नाम पर बच्चों के परिजनों को गुमराह कर वसूल रहा मोटी रकम

दुद्धी विधानसभा में मनाई गई भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस

 जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  नई दिल्ली: सोनभद्र के दुद्धी  विधानसभा में आज विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाया गया।विधानसभा दुद्धी  के दुम्हांन गांव में शक्ति केन्द्र रजखड़ में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष पंचायत मंच श्री  राम सुरेश कुशवाहा जी के आवास पर अपना दल एस, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का  स्थापना दिवस मनाया गया तथा म्योरपुर मण्डल के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 116 पर भारतीय जनता के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।इस   मौके पर म्योरपुर मण्डल के मण्डल महामंत्री श्री विष्णुकांत दुबे तथा शक्ति संयोजक बूथ  अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1977 को दिल्ली में हुई थी इसके पहले इन्हें हम जनसंघ पार्टी  के नाम से जानते थे।स्थापना दिवस के मौके पर इसके फाउंडर मेम्बर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी जी संस्थापक सदस्य रहे तथा जनसंघ पार्टी और हिन्दु विचारधारा में विश्वास रखने वाले और राष्ट्र को आगे की ओर ले जाने वाले साथी रहे।आज स्थापना

गौकशी बंद कराने हेतु शंकराचार्य जी के संकल्प पूर्ति हेतु लिंगराज मंदिर में हुआ दर्शन पूजन

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर:  गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने  व गोकशी बंद कराने हेतु कृतसंकल्पित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के संकल्प पूर्ण होने की मंगलकामना को लेकर शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में काशी से गए सैकड़ों के संख्या में शंकराचार्य भक्त मंडली परिवार के सदस्यों ने ओड़िशा के भुवनेश्वर में 11वीं शताब्दी में स्थापित शिल्पकला के अद्भुत कारीगरी द्वारा निर्मित श्रीलिंगराज हरिहर मंदिर सहित माता पार्वती, कालभैरव,लक्ष्मी-नारायण,नृसिंग,श्रीराम आदि मंदिरों में दर्शन पूजन देवी देवताओं से प्रार्थना एवं पदयात्रा किया । पदयात्रा के पश्चात आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि आज से करीब 2530 वर्ष पूर्व आद्य भगवत्पाद शंकराचार्य भगवान ने जब 72 मतों को पराजित कर सनातनधर्म का पुनर्स्थापना किए थे।उस समय से भी बहुत अधिक कलिकाल के चलते स्थिति वर्तमान समय मे खराब है।क्योकि उस समय के अधर्मी लोगों में अधिक नैतिक