सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"बिग ब्रेकिंग" "जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"

"बिग ब्रेकिंग" 

 

"जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"

 


  •  'जाति सूचक' शब्दों का प्रयोग कर भद्दी एवं अपमानजनक गाली देने वाले थानाध्यक्ष हुए निलंबित!

  • प्रतापगढ़ के 'जेठवारा थाना'का है मामला,

  • राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा' ने की थी, उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ बर्खास्तगी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग।



 

लोकल न्यूज आफ इंडिया

बीजपुर,सोनभद्र। कई  विषाद,आरोप, झगड़े एवं राजनीति के बनते बिगड़ते सफल समीकरणों का गवाह रही खाकी वर्दी को जिस संयम बरतने एवं आवेगो पर काबू रखने के लिए 'इंसानियत का फरिश्ता'जैसे अलंकरण से नवाजा जाता है तो  'राह से भटके हुए'मुसीबत का सबब बने कुछ लोगों की वजह से इस विभाग को समय-समय पर समाज के मुखर विरोध का सामना भी करना पड़ा है।

 

इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला प्रतापगढ़ के 'जेठवारा'पुलिस चौकी का है।

 


फाइल फोटो 

प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय पीड़ित विकास पांडेय ने थानाध्यक्ष को फोन द्वारा सूचित किया कि, उनकी बहन को बुरी तरह पीटा गया है, वह अधमरी हो चुकी है और सड़क पर पड़ी है।

 


फाइल फोटो 

 इतना सुनते ही थानाध्यक्ष जेठवारा आपा खो बैठे और दरिंदों की तरह पीड़ित को ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे देखते-देखते मामले का आडियो सोशल मीडिया के माध्यम वायरल होकर जंगल के आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया जिससे राजनीति व सामाजिक संगठनों में भी ब्यापक आक्रोश दिखने लगा और प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई, आला अफसरों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। बदले हालात की नजाकत को देखते हुए,कयासों पर विराम लगाने के लिए एएसपी ने पूरे मामले की सघन तहकीकात की, जिसके आधार पर एस पी प्रतापगढ़ 'अभिषेक सिंह'ने थाना प्रभारी जेठवारा 'विनोद यादव' के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन से नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए जनता के कार्य एवं सामाजिक सद्भाव के  प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की आवश्यकता पर बल देने को कहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...