सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारीयों ने अपनी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

 

अरशद अली,

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,



उत्तराखंड: भारतीय किसान यूनियन तोमर 

के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर  की अध्यक्षता में 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी से मिला  ।

और निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

1. यह कि देहरादून शहर में हरिद्वार बाईपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्सग के पास स्थिम पेट्रोल पम्प से लगती भूमि / नदी में, शहर का एक कूड़ा इसपीग जन बनाया हुआ है जिसमें से निकलने वाली दुर्गंध और कूड़े के ढेर में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों और बीमारियों के कारण वहाँ के आसपास की जनता का रहना दूभर हो गया है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है।

2. यह कि अभी कुछ समय से समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड सरकार डोईवाला शुगर मील जिला देहरादून को बन्द करने जा रही है, जबकि देहरादून जिले के समस्त ग्रामों का वो ही एक मात्र सॉकल शुगर मील है उसके बन्द होने पर पूरे जिले के किसानों को गन्ने की फसल और उसे आय हेतु दूसरे जिलों में भटकना पडेंगा।

3. यह कि जिला देहरादून के समस्त तहसीलों में, विशेषकर तहसील सदर देहरादून में किसानों और आम आदमियों को, तहसील में फैले भ्रष्टाचारी माहौल के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। तहसील में कुछ अधिकारियों की कमी, रजिस्ट्रार कानूगो की हडताल के कारण जन मानस के तहसील से सम्बन्धित कार्य बहुत धीमी गति से हो रहे है। जिससे किसानों और आमजन को ऋण लेने तथा भूमि के क्रय विक्रय से सम्बन्धित कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 

4. जिला देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र मेहूंवाला माफी एंव पित्थुवाला क्षेत्र अपनी बिजली अपूर्ति के लिये यू०पी०सी०एल० (विद्युत विभाग द्वारा पहले प्रेमनगर विद्युत खण्ड से जुड़े चले आ रहे थे उन्हें वर्तमान में वहाँ से हटाकर गणेशपुर विद्युत सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है, जहाँ पहले से ही आबादी का बहुत भार हैं जिस कारण मेहुवाला माफी एंव पित्थुवाला क्षेत्र के लोगों को बार-बार बिजली कटोती एंव कम बौल्टेज कि समस्याओं से परेशान रहना पड़ता है। यदि उक्त क्षेत्र की बिजली आपूर्ति लोगों को गणेशपुर सब स्टेशन की जगह आई०एस०बी०टी० सब स्टेशन से पूरी की जाये तो यहाँ की जनता को सही विद्युत सप्लाई मिलने के साथ-साथ आर्थिक व्यय कम सहन करना पड़ेगा ।

5.  इस बार उत्तराखण्ड पेय जल निगम देहरादून द्वारा मेहुंवाला माफी एवं पित्थुवाला क्षेत्रों में जो पानी के बिल बांटे गये है उसमें बिल की धनराशि बढ़ा चढाकर दर्शायी गयी है, कई बिलों में पिछले बिल की धनराशि पूर्व में अदा करने के बाद भी जोड़कर दर्शायी गयी है तथा उत्तराखण्ड पेय जल द्वारा बिल वितरण में अनियमिता करते हुए कई जगह आठ आठ महिनों का बिल एक साथ बांटा जा रहा है, जिसे एक साथ चुकाने में गरीब एंव मजदूर तबका अपने आपको असमर्थ महसूस कर रह है।

6. यह कि कुछ समय पूर्व ग्राम भुड्डी, तहसील विकास नगर, शिमला बाईपास रोड देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गयी और उक्त लोगों द्वारा अपनी प्लोटिंग में पुश्ता लगाकर पानी के बहाव को ग्रामीणों के खेतों और रिहायशी इलाकों की ओर मोड दिया गया है। इस बार बरसात भी अत्यधिक हुई है जिस कारण उक्त क्षेत्र में कई लोगों की खेतों की मिट्टी बह जाने और खेतों में अत्यधिक पानी भर जाने के कारण उनकी फसले बर्बाद हुई है तथा कई घरों में पानी भरने से घरेलू सामान खराब हुआ और लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पडा है। भू-माफियाओं द्वारा की जाने वाली अवैध प्लाटिंग (विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में) प्लांटिंग पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

7.  इस बार की भारी बरसात में मसूरी रोड, बगराल गांव में, नालियों के चौक होने के कारण पानी से बहाव से वहाँ कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है. उनकी भूमि पर बनाये गये पुश्ते ढह गये है, कई मकान क्षतिग्रस्त हुए है, उन लोगों को इस आपदा के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाना

 8 यह कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना में प्रत्येक वर्ष बजट की कमी के कारण हजारों छात्राये योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाती है। इसलिये इस योजना में सरकार द्वारा बजट को बढ़ाया जाना अत्यन्त आवश्यक है, जिससे अधिक छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल सके

9.  देहरादून जिले और विशेषकर देहरादून शहर की सड़कों का बुरा हाल है. बरसात की वजह से एक तो जगह-जगह सड़क टूटी पड़ी है तथा दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी देहरादून के नाम पर जगह-जगह सडक खुदी पड़ी है। पी0डब्लू0डी० एवं सम्बन्धित विभागों को देहरादून की सड़कों को जितनी जल्दी हो सके सही किये जाने हेतु निर्देशित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

10. यह कि वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा "नन्दा गौरा योजना" में आवेदन करने वाली छात्राओं को अभी तक योजना का लाभ नहीं दिया गया है तथा इस वर्ष के आवेदन भी अभी तक मागें नहीं गये है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई गरीब घर की कन्याओं को अपनी शिक्षा आगे जारी रखने में अत्यन्त कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

मौजूद रहे–  

राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी प्रदेश अध्यक्ष अजब सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान देहरादून  जिला अध्यक्ष संदीप चौहान हरिद्वार जिला अध्यक्ष  विकेश बालियान मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव मलिक प्रदेश सचिव विकास चौधरी जिला संगठन मंत्री  तारीफ हुसैन महानगर अध्यक्ष गुलशन गौर नगर उपाध्यक्ष इरफान त्यागी विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर आदि

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे