प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
पिण्डारी,सोनभद्र। करवाचौथ पर सुहागिन महिलाए अपनी पति को दीर्घायु की कामना करती है करवाचौथ के इस व्रत को करवा चतुर्थी दशरथ चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन करवा माता के साथ माँ पार्वती भगवान शिव और गणेश जी का पूजा करते हैं इस दिन सुहागन स्त्रियों को व्रत का वर्ष भर इंतज़ार करती है
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे ध्रुव प्रसाद जायसवाल के पत्नी सावित्री देवी, महेन्द्र जायसवाल के पत्नी कौशिल्या, विष्णु दयाल के पत्नी रीना सैकडो महिलाओ ने अपने पतिव्रता के लिए हमेसा उज्जवल कमना करती है इस अवसर पर उपस्थिति रामदुलार, रामसहाय, भानू प्रताप, ज्ञान चन्द यादव, चन्दुलाल जायसवाल उपस्थिति थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें