प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
नई दिल्ली,
भोपाल: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल स्टूडेंट प्रोटक्शन राइट्स एनएसपीआर टीम के द्वारा अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। घरों की छत पर झंडे और स्टीकर लगाए गए। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। हालांकि कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन की अनुमति न मिलने पर भोपाल शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाला जा सका वहीं पुराने शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गरीबों को भोजन कराकर मनाया मिलादुन्नबी का जश्न
12 रबी-उल-अव्वल यानि पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सअ) की यौमे विलादत पर मंगलवार को देशभर से लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। फज्र की नमाज के बाद घरों में तिलावत की गई। बुजुर्गों ने बच्चों को रसूले पाक की सुन्नत पर अमल करने की तालीम दी। कहा रसूले पाक का जीवन दुनिया के लिए मिसाल है। इसके बाद लोग घरों की सफाई में जुट गए। इसके साथ ही महिलाएं घरों में लजीज पकवान बनाने में जुट गईं। दोपहर एक बजे के बाद मस्जिदों से आजान फिजा में गूंजी तो बड़ों के साथ बच्चों ने भी मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की। इसके साथ ही एनएसपीआर के अध्यक्ष आमिर अल्वी के नेतृत्व में हमेशा की तरह गरीब जरूरतमंद लोगों को भर पेट खाना खिलाकर उन सभी लोगों के बीच ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें