मंसूर आलम
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर,सोनभद्र | बीजपुर में जशने ईद मिलादुन्नबी दिन मंगलवार को थाना अध्यक्ष व उप निरीक्षक , बृजेश कुमार पांडे व हमराही के देख-रेख में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया देश मे अमन और शांति की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा बीजपुर से होते हुए बड़े ही मोहब्बत के साथ नातिया कलाम पढ़ते हुऐ मस्जिद तक का सफर तय किया मस्जिद पे पहुंचने के बाद लोगों ने बहुत ही ऐहतमाम के साथ नमाज़े अदा की मिलाद खानी हूई जिसमें मौलाना शहनवाज हुसैन, मौलाना कलीम कादरी ,सदर मोहम्मद सलीम, नसीम अख्तर, इमरोज ,तनवीर ,वाजिद, अशफाक कुरैशी,अफ़रोज ,परवेज के साथ अवाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें