शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्यम ऑटो कंपोनेंट के श्रमिकों की कार्य बहाली के लिए दिनांक 21/10 /2021 से चल रहे तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आज दिनांक 23/10 /2021 को तीसरे दिन भी जारी रहा और शाम 4:00 बजे धरना प्रदर्शन का समापन एक समापन रैली के साथ हुआ समापन रैली में भारी संख्या में कांग्रेसी नेता और सत्यम ऑटो के श्रमिक शामिल हुए। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि यह तीन दिवसीय धरना मात्र एक सांकेतिक धरना था और अगर शीघ्र ही सत्यम ऑटो के पीड़ित श्रमिकों को नए नहीं मिलता है तो कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तराखंड प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी। वही श्रमिक प्रतिनिधि महिपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार श्रम विभाग और कंपनी प्रबंधन की मिलीभगत के कारण 300 श्रमिक परिवार भुखमरी की कगार पर हैं पीड़ित श्रमिक ओम प्रकाश ने कहा कि श्रमिक विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण आज 300 श्रमिक बेरोजगार है। समापन रैली धरना स्थल शिवालिक नगर चौक से क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के कैंप कार्यालय तक निकाली गई। रैली का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान जी के नेतृत्व में हुआ जिसमें निम्नलिखित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे हरिपाल रावत जी, अमरीश विचार मंच के प्रवक्ता मुरली मनोहर जी, संजीव पालीवाल जी, धर्मपाल ठेकेदार जी, विमला पांडे जी, नावेद अंसारी जी, वसीम सलमानी जी, डॉ दिनेश पुंडीर जी, राव अफाक जी, राजीव तोमर, लव चौहान, प्रीतम वर्णन जी, सत्यम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि महिपाल रावत जी, चंद्रेश कुमार, ओम प्रकाश, मोहित सैनी, संजीव, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, मधुसूदन, महेश नेगी, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें