ब्रेकिंग.......एक पुलिसकर्मी सहित चार व्यक्ति मिले करोना पॉजिटिव लोगों में मची खलबली
सूर्यमणि कनौजिया
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र।लॉक डाउन हटते ही जनपद मे कोरोना की रफ्तार और असर दोनो नजर आ रहे है। कल भी चार और आज फिर चार। देखिये क्या है कोरोना की ताजा पोज़ीशन वो भी तब जब सीएमओ ऑफ़िस खुद ही कोरोना के कारण सील हो गया हो.....
- आज फिर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज
 - गुरमा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी, राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर, मधुपुर व घोरावल विकास खण्ड के खरुआव के हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज
 - ब्रह्मनगर निवासी युवक वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल में करता है काम तो वहीं मद्धुपुर व खरुआव निवासी युवक चेन्नई से आये हैं वापस
 - गुरमा चौकी पर तैनात सिपाही जौनपुर से आये थे सोनभद्र
 - गुरमा चौकी को किया जाएगा 48 घंटे के लिए सील, होगा सेनेटाइज
 - ब्रह्मनगर, मधुपुर व खरुआव को किया जाएगा
 - कोरोना ने सोनभद्र में पकड़ी रफ्तार
 - कल भी मिले थे 4 कोरोना पॉजिटिव
 - सोनभद्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या हुई 42
 - अब तक जिले में नहीं है कोई मौत, पहले भर्ती 28 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर
 - मार्केट खुलते ही दिखने लगी लापरवाही
 - बिना मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे लोग
 - पुलिस बिना मास्क पहने लोगों की कर रही चालान
 - बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए वामा सारथी ने भी शुरू किया SMS जागरूकता अभियान
 - सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने की पुष्टि
 - सीएमओ लगातार कर रहे मॉनिटरिंग, बनाये हुए हैं हर स्थिति पर नजर
 - आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री जानने में जुटी स्वास्थ्य विभाग
 
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें