सोनभद्र के बंटी-बबली का खेल अब जनता के सामने
- यू. पी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन व पब्लिक सर्विस कमीशन का अपना फर्जी आई-डी कार्ड बनाकर जॉब लगवाने को लेकर लोगो का लाखो रुपए लूटा
मोहित मणि शुकला
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र। एक ऐसा फर्जी पुलिस जो कि जनपद सोनभद्र का निवासी है और अपने फर्जी आई डी कार्ड के दम पर लोगो को जॉब दिलवाने के नाम पर व आने जाने के लिए टोल टैक्स पर पुलिस का रोब दिखा कर टोल टैक्स न देना फर्जीवारा करता आ रहा है।
इस शख्स का नाम संतोष कुमार मिश्रा (पिता-आत्मजः राम ललित मिश्रा, सोनभद्र उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। संतोष कुमार मिश्रा फर्जी पुलिस की आई डी कार्ड बनाकर सोनभद्र में लोगो को गुमराह कर नौकरी के नाम मोटा रकम वसूल करके भागने की तैयारी में है।
ये सोनभद्र या कहीं भी किसी भी टोल टैक्स पर पुलिस का फर्जी आई डी कार्ड दिखा कर निकल जाता है।
इसका आई डी कार्ड "यू. पी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन"* व "पब्लिक सर्विस कमीशन" के नाम पर बना हुआ है और बेखौफ जनपद सोनभद्र में ये घूम रहा है और लोगो को गुमराह कर रहा है। पैसे की लूट में इसकी लवर प्रिंसी भी इसका साथ खुल कर दे रही है।
सूत्रों से पता चला है कि इसका पूरा ग्रुप इसमे काम करता है जो कि अलग अलग जनपद से इसकी मदद करता है।
इसके जाल में रेनुकूट निवासी नवीन कुमार जो कि बैंक ऑफ इंडिया में गार्ड का काम करता है इसके चंगुल में फस गये है जो कि किसी काम को लेकर संतोष कुमार मिश्रा को नवम्बर 2019 में चार लाख रुपये दिये थे।
जिसको संतोष वापस नही कर रहा है ऐसे ही पिपरी से प्रदीप कुमार सिंह से तीन लाख रुपये, व अन्य कइयों को भी बेवकूफ बना लाखो रुपये लूट कर नौकरी का झांसा दिया , अगर इस पर पुलिस जल्द ही बड़ा कदम नहीं उठाती है तो ये जनपद सोनभद्र में पुलिस की छवि खराब करते हुए कईयों के साथ धोखा धड़ी करके भाग निकलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें