वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
- सामाजिक व राजनीतिक दोनों में शिक्षकों की भूमिका अहम-त्रिरत्न शुक्लेश जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा समाजवादी पार्टी सोनभद्र
राकेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र।त्रिरत्न शुक्लेश समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम द्वारा शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक सभी वर्गों में अहम भूमिका निभाता है। उसकी जिम्मेदारी अहम होती है। समाजवादी पार्टी शिक्षको की भूमिका समझती है।
सामाजिक वातावरण में अंधविश्वास और पाखण्ड से मुक्ति की जिम्मेदारी भी बुद्धिजीवी समाज की है, जिससे जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोई साज़िश न कर सके। शिक्षक सम्बन्धित जो समस्या है उस विषय पर भी लोगों ने अपने विचार रखे।आज देश को जिस वैचारिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उसमें शिक्षा जगत दिशा दिखाने का काम कर सकता है। समाजवादी पार्टी सदैव शिक्षकों का सम्मान करती रही है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज विभिन्न स्तरों पर अनिश्चितता तथा संवेदनहीनता की स्थिति है। इसके निराकरण के लिए शिक्षक ही संस्कार दे सकते हैं। राजनीति विचारधारा से परे नहीं हो सकती है। वैचारिक दृष्टि का उससे ही निर्माण होता है। इसके लिए जो विजन और सोच चाहिए उसे शिक्षक वर्ग ही स्वरूप दे सकता है।शिक्षक समाज को समाजवादी शिक्षक सभा उचित अवसर और मंच देता है। आज पूरा देश कोरोना काल से परेशान है उसी में बच्चों की पढ़ाई को लेकर गार्जियन व शिक्षक दोनों परेशान है सरकार कैसे इस जिम्मेदारी को समझती है सोचनीय व विचार विमर्श करने योग्य है।चर्चा करने में शिक्षक संतोष कुमार मौर्य, राम राज, मुकेश कुमार , आलोक सिंह,अमरेन्द्र कुमार, सूर्यमणि कनोजिया, अनिल जी, पवन जी,प्रेम प्रकाश, धनंजय कुशवाहा आदि लोग रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें