ब्रेकिंग न्यूज़ - वन विभाग के जमीन पर दबंगों द्वारा रात्रि में किया जा रहा अवैध कब्जा
जितेंद्र कुमार
लोकल न्यूज़ आफ इंडिया
सागोबांध,सोनभद्र।वन क्षेत्र म्योरपुर के ग्राम पंचायत अहीर बुढ़वा में वन विभाग के जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा रात्रि में ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। अहिर बुढ़वा ग्राम के निवासी बीरबली , राजबली ,उपेंदर द्वारा ट्रैक्टर से रात्रि को अवैध जुताई किया जा रहा है। जिसकी आपत्ति ग्रामीण जगपत ,भागवत उमेश ,दिनेश आदि द्वारा वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को व डायल 112 को मौके पर सूचना देकर की गई । इस की सूचना देने पर दबंगों द्वारा मारपीट की धमकी भी दी गआई। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें