सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के संचालन समिति की बैठक     

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के संचालन समिति की बैठक               


 



  • कोरोना काल के विकट दौर में पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के मनमाने आदेश और जमीनी अस्तर पर कोई भी सुरक्षा के उपाय न होने के आभाव में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को जोखिम में डालने की कार्य प्रणाली से अवर अभियंता संवर्ग में भारी रोष एवं आक्रोश

  • झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टल तथा ऑनलाइन कंप्लेन पोर्टल में आ रही व्यवहारिक कमियों का हो निराकरण

  • कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा आज तक विद्युत कार्मिक सुरक्षा अधिनियम न लागू होने से सदस्यों में रोष

  • उत्पादन निगम में अवर अभियंताओ की तत्काल नियमित भर्ती की जाए

  • इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 जो कि उपभोक्ता एवम अभियंता/अवर अभियंता/कर्मचारी विरोधी हैं को लागू करने का जोरदार विरोध किया जाएगा


 


राकेश कुमार सिंह


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 


ओबरा,सोनभद्र।कल रविवार को रा0 वि0प0 जू0 ई0 सं0 (उ प्र) के केंद्रीय संचालन समिति की बैठक webex तकनीक के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी।बैठक मे प्रमुख रूप से इस कोरोना काल मे जो कि पूरे प्रदेश में विकराल रूप लिय हुए है


कारपोरेशन प्रबन्धन के मनमाने आदेश और जमीनी अस्तर पर कोई भी सुरक्षा के उपाय न होने के आभाव में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को जोखिम में डालने की कार्य प्रणाली से अवर अभियंता संवर्ग में भारी रोष है।


 उत्पादन निगम का प्रतिनिधित्व करते हुए इ०आर०जी०सिंह, अध्यक्ष, उत्पादन निगम ने अवर अभियन्ता / प्रोन्नत अभियंता संवर्ग की निम्नवत ज्वलंत समस्याओ एवं तत्कालिक परियोजना की समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराया।


श्री सिंह ने अवर अभियंता संवर्ग को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयबद्ध वेतनमान क्रमशः सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता के वेतनमान के समतुल्य प्रदान किया जाय तथा समयबद्ध वेतनमान देयता अवधि पूर्ण कर चुके सदस्यों का समयबद्ध वेतनमान देने सम्बन्धी आदेश को अतिशीघ्र निर्गत कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति कोटे के अंतर्गत रिक्त सहायक अभियन्ता (जानपद) तथा (वि एवं यां) के पदों पर अति शीघ्र पदोन्नति करायी जाय तथा प्रोन्नत सहायक अभियंताओं एवं नव नियुक्त अवर अभियंताओ को कार्यभार दिए जाने का आदेश मुख्यालय से निर्गत कराया जाए ।


उन्होंने अवर अभियंता (वि. एवं यां) संवर्ग के समस्त रिक्त पदों की गणना कर इनके विरुद्ध नियुक्ति करायी जाय एवं 8.33% LPD कोटे के अंतर्गत आवश्यक शिथिलता प्रदान करते हुए परिचालकीय संवर्ग की पदोन्नति अवर अभियंता के पद पर तथा यथावश्यक अवर अभियंता के पदों का सृजन करने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष/महासचिव का ध्यान आकृष्ट कराया जिससे निगम में अवर अभियंताओं की कमी को दूर किया जा सके ।


उन्होंने कहा कि निगम में स्वीकृत पदों के अनुरूप अवर अभियंता की तैनाती से विद्युत उत्पादन में वृद्धि तथा दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकेगी ।


उत्पादन निगम के अवर अभियंताओं / कार्मिको को मिल रहे सभी प्रकार के भत्तों को नए वेतनमान के अनुरूप संशोधन प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर संशोधित कराने की बातों पर भी श्री सिंह ने जोर दिया।


रा0 वि0 प0 जू0 ई0सं0 के केंद्रीय अध्यक्ष ई जी वी पटेल एवम केंद्रीय महासचिव ई जय प्रकाश ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि अवर अभियंताओ के विरूद्ध कराई जा रही अनावश्यक जांचों आदि तमाम उत्पीड़नात्मक एवं भयादोहन वाली कार्य प्रणाली से क्षेत्र के सभी अवर अभियन्ताओं /अभियंताओ का मनोबल टूटा हुआ है इस संबंध मे पावर कारपोरेशन के उच्च प्रबंधन से लगातार संवाद जारी है आगामी माह में प्रस्तावित द्वीपक्षीय वार्ता में समस्त समस्याओं को गंभीरता से प्रबंधन के सम्मुख रखा जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 ऊर्जा मंत्री महोदय द्वारा विद्युत अवर अभियंताओ/ अभियन्ताओं को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा हेतु आभार व्यक्त करते हुए उपभोक्ता सेवा को और बेहतर बनाने तथा आगे भी ‘‘सबको बिजली" देने के लक्ष्य को पूर्ण करने में सभी प्रकार के सार्थक प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक में कई अन्य ज्वलन्त मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पदाधिकारियों द्वारा जी0पी0एफ0 एवं सी0पी0एफ0 ट्रस्ट में जमा धनराशि के निवेश का ब्योरा सार्वजनिक किये जाने तथा मार्च, 2020 तक की स्लिप अतिशीघ्र उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी।


 बैठक में मुख्यतया संगठन के केन्द्रीय संरक्षक ई सतनाम सिंह,ई एस बी सिंह, के0 वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई बलबीर यादव के0 उपाध्यक्ष ई अजय कुमार, ई आर०जी०सिंह, ई राम इकबाल, ई अनिल वर्मा,ई संजीव वर्मा,ई आशीष मिश्रा, ई जगदीश भारती ,ई के एन शुक्ला, ई अजय यादव,ई दिवाकर यादव, इ०आशुतोष मिश्रा, ई० ओ०पी०पाल के साथ-साथ पूरे प्रदेश से संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु लाहौल स्

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा