सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ सीमावर्ती छेत्रो की ड्रोन कैमरा के साथ की काम्बिंग 

पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ सीमावर्ती छेत्रो की ड्रोन कैमरा के साथ की काम्बिंग 



मोहित मणि शुकला


लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया


सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के सीमावर्ती राज्यों में नक्सली संचरण को दृष्टिगत रखते हुए कल को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में ज्वाइन्ट नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत थाना बभनी क्षेत्र के छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र रम्पाकुलर व शीशटोला के जंगलों में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), क्षेत्राधिकारी दुद्धी/ओबरा, प्रभारी निरीक्षक-दुद्धी, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर व थानाध्यक्ष-विण्ढ़मगंज मय अपने-अपने थाना से पर्याप्त पुलिस बल एवं सीआरपीएफ/पी0ए0सी0 बल (जो अपने साथ सभी आवश्यक उपकरण जैसे-हैण्ड सेट/मैटल डिटेक्टर/आर्म्स एमुनेशन के साथ) एरिया डामिनेशन/ सघन काम्बिंग किया गया। काम्बिंग करने से पहले पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ किया गया तथा डोन कैमरा का भी इस्तमाल किया गया।



तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सोनभद्र द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत भलपहरी, थाना बभनी सोनभद्र पर जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय गरीब/असहाय लोगों को किटनाशक दवा छिडकने वाली मशीन का वितरण किया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया व लोगों से भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...