नगवा निवासी अनीता की ब्रजपात से मौत
मनोज कुमार गुप्ता
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दुद्धी,सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत ग्राम नगवा दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत आज प्रातः जब आसमान में घनघोर घटा छाई थी और बादलों की गरज के साथ बारिश हो रही थी। उसी मौसम में 18 साल के अनिता कुमारी पुत्री बबलू निवासी ग्राम नगवा डोरी बीनने के लिए पेड़ के नीचे थी। अचानक बिजली की कड़क से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सामुदायिक केंद्र दुद्धी तक परिजन द्वारा एंबुलेंस 108 से लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आए दिन ब्रजपात की चपेट में आदिवासी पेड़ों के नीचे महुआ डोरी बिनने या अन्य कार्य करने के नीयत से पेड़ों के नीचे वर्षा के समय छुप जाते हैं। जिससे ब्रजपात की चपेट में आने से जन-धन की भारी हानि देखने को मिल रही है। शासन द्वारा तड़ित चालक यंत्र का विस्तार सिर्फ कागजों तक है। वरना जनधन की हानि होने से क्षेत्र के आदिवासी को बचाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें