एनटीपीसी का डोडहर गेट नहीं खुला तो स्वागत द्वार पर होगा चक्का जाम
मोहित मणि शुकला
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी डोडहर गेट विगत चार महीनों से कोरोना महामारी के कारण बन्द कर दिया गया है। जिससे आवागमन को लेकर झेल रहे ग्रामीणों में अब धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है। बताया जाता है कि बन्द गेट से बैंक , पोस्टआफिस , इंश्योरेंस आफिस ,स्कूल , हॉस्पिटल सहित तमाम जरूरत के कार्यालय आवासीय परिसर में खुले हैं जहाँ जाने के लिए सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन 10 किलो मीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। जब कि बस्ती से मात्र 01 किलोमीटर पर सभी कार्यालय होने के बाद भी लोगों का समय और श्रम दोनो बर्बाद होने से समूचे गाँव के रहवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में जाने आने के लिए चार गेट बनवाएं गए है। जब कि तीन गेट कभी भी बन्द नही किया गया।
ग्राम प्रधान भागीरथी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एन टी पी सी प्रबन्धक ने कोरोना वायरस के नाम पर अनावश्यक इस गेट को बन्द कराया है, जब कि कोरोना के मरीज एनटीपीसी आवासीय परिसर में ही मिले थे। इसके बावजूद डोडहर गेट बंद को एन टी पी सी प्रबन्धक के द्वारा नहीं खोला गया।डोडहर भागीरथी प्रधान ने पत्र भेज कर जिला प्रशासन सहित एनटीपीसी को आगाह किया है कि अगर सप्ताह भर के अंदर आवागमन के लिए गेट का ताला नही खोला गया तो गाँव के सैकड़ो युवा नवजवान कार्यकर्ता स्वागत गेट को जाम करते हुए चक्का जाम करेगें। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटित अप्रिय घटना दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबन्धक की होगी। जब एनटीपीसी रिहंद के पीआरओ प्रशांक चंद्रा से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि उस गेट से आने वालों की चेकिंग के लिए गार्ड नही है और कोविड – 19 की बीमारी के कारण बन्द कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें