नेटवर्क ना होने से आमजन परेशान, दुनिया से रह्ते है डिसकनेक्ट
बिजेन्द्र जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सरईगढ़, सोनभद्र।आज मोबाइल के बिना सब कुछ दूर है। जरा सोचिए कोई बीमार हो तो एम्बुलेंस कैसे बुलाये ऑनलाइन क्लास तो दूर की बात है। ऐसा सिर्फ कोरोना की वजह से ही नही है यह तो नगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत सरईगढ़ के लोगो की कई बरस पुरानी कहानी है। किसी को फोन करना हो तो आधा किमी दूर खेतो मे जाकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है। अब अगर पुलिस, चिकित्सा या शिक्षा का कोई फायदा उठाना हो तो भला उठाये कैसे। लोग तो अब मजाक उडाते है इन चिढाते हूए टॉवर्स का जो खडे तो है पर काम के नही। ठीक विकास की बयार की तरह।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें