बच्चों ने अपने विद्यालय एवं अपने अध्यापक के माध्यम से एक नारा दिया पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया
कन्हैयालाल यादव
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
खलियारी, सोनभद्र। बच्चो की मेहनत रिजल्ट आने के बाद साफ दिखती है । और उनका रिजल्ट उनके परिवार, समाज और विद्यालय के लिये कितना मायने रखता है यह शायद खलियारी के यह बच्चे अच्छे से जानते है।
अजय कुमार 450 अंक, रवि प्रकाश 450 अंक, कविता कुमारी 446 अंक,सोनी कुमारी 435,अवध लाल 444, नितेश 443, बसंती कुमारी सरोजिनी कुमारी अमन प्रवीण कुमार बजरंग विकास कुमार व कृष्ण कुमार हाईस्कूल परीक्षा पास किये है। इंटरमीडिएट में पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिल कुमार, मनीष कुमार इन लोगों ने परीक्षा पास किया और खुशी हो करके अपने अध्यापक के साथ खुशियां मनाते हुए और उन्होंने अपने गांव घर में मिठाई वितरण की और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन किया। साथ-साथ अपने गांव का नाम भी इन्होंने रोशन किया। अति नक्सल क्षेत्र में यह विद्यालय आमडीह रामाज्ञा सिंह शिक्षण संस्थान के सभी बच्चो को पूरी तरह से सफल बनाने मे कामयाब रहा।
इस विद्यालय का एक बच्चा केवल असफल हुआ है जिसने क्लास नहीं किया था। बाकी सारे बच्चे परीक्षा में सफल रहे और खुशियां मनाते हुए अपने अध्यापक के साथ साफ उनकी मेहनत को मह्सूस किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें