सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए

बिहार पर भारी रावण गठजोड़ , कही पीडीए से ठगा ना रह जाय महागठबंधन और एनडीए 



सोशल काका


लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
पटना. बिहार में दलों के बीच में मनभेद जारी है.सोमवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की गयी.मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा),बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया गया है. बुधवार को भी मनभेद होने की खबर मिलने का कयास लगाया जा रहा है.राजद और कांग्रेस के साथ भी खटपट है.यह सवाल खड़ा हो गया है कि एनडीए और महागठबंधन के सामने कितना टिक पाएंगे?
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा की. इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एसटीपीआई और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है.


पीडीए के रूप में बिहार को नया विकल्प 


गठबंधन का ऐलान करते हुए पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सब को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है. दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी. उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने की दावत दी.


पप्पू यादव ने दो दिनों के बाद कॉमन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने एनडीए और महागठबंधन दोनों को निशाना बनाते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में लाचार बिहारियों की मदद नहीं की. उन्होंने नीतीश कुमार पर रघुवंश बाबू के अपमान का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं.


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा),बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन
आज तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं न एनडीए में जा रहा हूं और न महागठबंधन में रहूंगा. राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में इतनी ताकत नहीं है कि वह बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुक्ति दिला सके. इसके चलते हमने बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के साथ गठबंधन किया है. हम बिहार को नया और बेहतर विकल्प देने जा रहे हैं.


नीतीश और तेजस्वी पर जमकर तंज 



प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा, कहा- राजद को अपना नेतृत्व बदलना चाहिए. जब पार्टी का मुखिया ही दसवीं पास नहीं है तो वे बेहतर शिक्षा देने का दावा कैसे कर सकते हैं. हमारा गठबंधन बिहार की सभी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगा. हमारी कोशिश सरकार बनाने की होगी. चिराग पासवान के बारे में पूछने पर कहा कि उनसे कोई बात नहीं हुई है, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई भी आएगा तो उसका स्वागत करेंगे. इस गठबंधन में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी भी शामिल है.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा, उससे पहले महागठबंधन पर भी कई तरह के आरोप लगाए. कहा जिस तरह से महागठबंधन चल रहा है उससे वे बिहार को नीतीश कुमार से मुक्त नहीं करा पाएंगे. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को खूब सपने दिखाए हैं. उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेंगे. भ्रष्टाचारियों के मकान और जमीन को जब्त करेंगे. ऐसे कितने भ्रष्टाचारी हैं जिनके मकान और जमीन को जब्त कर वहां स्कूल और अस्पताल खुलवाए गए.

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार 15 साल पहले वाली सरकार के रास्ते पर चल रही है. इनके लूटने का तरीका बदल गया है. नीतीश कुमार की सरकार 15 साल में पीएमसीएच को ठीक नहीं कर पाई. एक भी मॉडल स्कूल और अस्पताल नहीं बना. कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. हत्याएं हो रही हैं. महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार भी इस सरकार में खूब हुए हैं.

उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार से बिहार को मुक्त कराना चाहते हैं, लेकिन ऐसा महागठबंधन में रहते हुए नहीं हो पा रहा था. राजद कोई परिवर्तन नहीं कर पा रहा है. महागठबंधन भी भाजपा की तरह हो गया है. बिहार की जनता अब नया विकल्प चाहती है. लोग पुराने 15 साल में नहीं लौटना चाहते. हम बिहार को एक नया और बेहतर विकल्प देना चाहते हैं. कुशवाहा ने अपना नारा भी सार्वजनिक किया. कहा-'अबकी बार शिक्षा वाली सरकार'. कुशवाहा ने कहा कि 30 साल में बिहार रसातल में चला गया है. हमें 5 साल दीजिए, एक बेहतर बिहार बनाएंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस आज भी बड़ी पार्टी है. उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की. असल में महागठबंधन किसी से बात करने के लिए बैठा ही नहीं तो बात कैसे होगी? वाल्मीकिनगर से उपचुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है.



एक नजर बिहार की गुना गणित पर



बिहार राज्य में लगभग 38जिले हैं जिन पर करीब 243 सीटों पर इस बार विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव में हमेशा से ही जातीय समीकरण ने पार्टी की किस्मत तय की है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. बिहार में करीब 6 करोड़ 68 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में जो जातीय समीकरण देखने को मिला था उसमें 47 प्रतिशत OBC वोट बैंक था. जबकि दलित 20%, मुस्लिम 16.9% और ऊँची जाती का 11 प्रतिशत वोट बैंक रहा था. 2015 में सबसे ज्यादा 80 सीटें आरजेडी को मिली थी जबकि एनडीए को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी, इसे महागठबंधन का नाम भी दिया गया था. दूसरी तरफ 53 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी जबकि एलजेपी 2 सीटें जीत पाने में कामयाब रही थी. लेकिन इस बार नीतीश कुमार राजग के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जातीय समीकरण भी नीतीश कुमार के पक्ष में हैं. ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बिहार में इस समय नीतीश कुमार और राजग का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे