सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देश और दुनिया मैराथन में परचम लहराते ओड़िशा कैडर 2008 आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक



लक्ष्मी शर्मा 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

भुवनेश्वर।ओड़िशा कैडर के 2008 बैच के आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक की पहली अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन ( 42.195 किलोमीटर ) और तीसरी मुंबई पूर्ण मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

डॉ. सत्यजीत नाइक दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर में कई बार मैराथन में भाग ले चुके हैं ।

ओड़िशा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी होने के साथ डॉ. सत्यजीत नाइक मैराथन धावक, साहसिक साइकिल चालक, ट्रायथलीट भी हैं और अपनी शानदार व्यक्तित्व और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं।

सामाजिक कार्यों में सदैव बड़ चढ़ कर आगे रहने वाले आपीएस नाइक भुवनेश्वर ओयूएई , इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ,  उस्मानिया विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके हैं ।



दुबई में धीरज और दृढ़ संकल्प का विजयी प्रदर्शन देखा गया जब  आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक,  आईपीएस संजीव पांडा , ओएएस गंगाधर नायक और बीसीएसी (भुवनेश्वर साइक्लिंग एंड एडवेंचर क्लब) की गतिशील जोड़ी मानस और रंजीत ने चुनौतीपूर्ण दुबई फुल मैराथन को सफलतापूर्वक जीत लिया । 7 जनवरी, 2024 को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम जुमेराह बीच रोड के साथ प्रसिद्ध सुपर-फ्लैट कोर्स पर, सौम्य मौसम में आयोजित किया गया।

आईपीएस डॉ. सत्यजीत नाइक ने 2024 दुबई मैराथन में अंतरराष्ट्रीय पूर्ण मैराथन (42.195 किलोमीटर) में अपनी शुरुआत की, और अपनी उपलब्धियों के भंडार में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जोड़ दी । यह उनकी तीसरी पूर्ण मैराथन थी, इससे पहले उन्होंने दो बार मुंबई पूर्ण मैराथन जीती थी । डॉ. नाइक एक आईपीएस अधिकारी, मैराथन धावक, साहसिक साइकिल चालक और ट्रायथलीट, भुवनेश्वर के ओयूएटी और प्रतिष्ठित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र हैं ।

2024 दुबई मैराथन को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल, एडिडास , दुबई ड्यूटी फ्री, अल घुरैर द्वारा EXEED, चैनल 4 रेडियो नेटवर्क, आईटीपी मीडिया ग्रुप, बिसलेरी वॉटर, बायोफ़्रीज़, आरटीए, दुबई पुलिस, अल अमीन सर्विस, दुबई नगर पालिका और सिरो वन ज़ाबील, दुबई में पहला पूरी तरह से एकीकृत फिटनेस + रिकवरी होटल सहित प्रमुख प्रायोजकों और भागीदारों के सहयोगात्मक समर्थन के माध्यम से संभव बनाया गया ।

डॉ. सत्यजीत नाइक की भागीदारी न केवल उनके व्यक्तिगत मील के पत्थर को बढ़ाती हैं , बल्कि भुवनेश्वर साइक्लिंग और एडवेंचर क्लब द्वारा प्रचारित एथलेटिकवाद और उत्कृष्टता की भावना का भी उदाहरण देती हैं । भुवनेश्वर से दुबई तक की उनकी यात्रा खेल भावना और समर्पण की सार्वभौमिकता को दर्शाती हैं।

डॉ. सत्यजीत नाइक, आईपीएस, एक बहुआयामी व्यक्ति हैं, जो एक आईपीएस अधिकारी, मैराथन धावक, साहसिक साइकिल चालक और ट्रायथलीट के रूप में अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्ट हैं। शारीरिक उत्कृष्टता और खेल कौशल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अब 2024 दुबई मैराथन के सफल समापन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं।



बीसीएसी (भुवनेश्वर साइक्लिंग एंड एडवेंचर क्लब) क्लब साइकिल चलाने, साहसिक गतिविधियों और विभिन्न एथलेटिक कार्यक्रमों में भागीदारी के माध्यम से एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए समर्पित समुदाय को बढ़ावा देता हैं ।

दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल दुबई में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल आयोजनों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से, परिषद क्षेत्र में खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...