सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

वीवो इग्नाइट 2023 में देश भर से 19,000 से अधिक एंट्रियां आईं

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ : विश्वसनीय ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो, विवो इग्नाइटः टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स 2023 को मिले जबरदस्त रिस्पांस को देख बेहद रोमांचित है, इस अवॉर्ड के लिए ग्रेड 8-12 तक के स्टूडेंट्स के 19,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 4,000 से अधिक इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का पार्टिसिपेशन देखने को मिला। देश भर से स्टूडेंट्स ने पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट के लिए के लिए अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच का प्रदर्शन करते हुए टेक फॉर गुड थीम के तहत व्यक्तिगत/ग्रुप एंट्रीज जमा की। ग्रेड 8-12 के लिए ओपन इस प्रतियोगिता में दो फेज और एक ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फेज 2 में, लॉट में से टॉप 200 जोनल विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड के साथ अपने प्रोटोटाइप/वर्किंग मॉडल का एक वीडियो जमा करना होगा। प्रथम पुरस्कार विजेता को 7 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि 4 उपविजेताओं को 14 लाख रुपए का कैश प्राइज शेयर करना होगा। इस अवार्ड सीजन की शुरुआत 25 नवंबर, 2023 को हुई थी और इसका समापन 10 फरवरी, 2024 को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। वीवो इस आइडिया के लिए

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में AISECT संस्था ने बच्चों को कराया औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण।

  नित्यानंद, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, ओबरा,सोनभद्र:  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा ,सोनभद्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ "समग्र शिक्षा"द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित  रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था AISECT द्वारा विद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड में नामांकित कक्षा 9 के बच्चों को SBS मेकअप स्टूडियो में ले जाकर बच्चों को ब्यूटी पार्लर और इसके व्यापक क्षेत्र के बारे में बताया गया। मेकअप स्टूडियो की संचालक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट  आरती वाजपेयी ने बच्चों को सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी हुई अनेक विधियों और विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाली नई तकनीक के बारे में बताया। बच्चों ने गहनता से इस क्षेत्र से जुड़ी हुई तमाम चीज़ों के बारे में जानकारी ली।यह शैक्षणिक भ्रमण उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद लखनऊ और समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ के साथ AISECT संस्था के वोकेशनल कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र कुमार यादव की देखरेख में किया गया।यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित रोजगारोन्मुख योजना है जिसमें सभी विद्यार्थी व्यावसायिकता से

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

हिमजन कल्याण जागरूकता समिति जिला सोलन की टीम कर रही है लोगों को घर-घर जाकर जागरूक - निशा भंडारी

   गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमजन कल्याण जागरूकता समिति जिला सोलन टीम की संगठन सचिव भारती ठाकुर वह कार्यकारिणी सदस्य अनीता देवी जी ने गांव कोठी पंचायत जबल जमरोट ब्लॉक सोलन में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जिसमें सेंट्रर गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से मिलने वाली स्कीमों से लोगों को अवगत करवाया वह साथ ही अपने देश के युवा को  नशे की लत से कैसे बचाया जाए इन सभी जानकारी से बैठक में उपस्थित सभी बहनों को जागरूक करवाया यह बैठक भारती ठाकुर वह अनीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें गांव की अन्य महिलाओं ने भाग लिया जिस पर महिला सुरक्षा अध्यक्षा वह जिला  प्रभारी सोलन निशा भंडारी एवं जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने टीम की सराहना की और भविष्य में टीम को और नेक कार्य करने के लिए  प्रेरित किया।

2 दिवसीय अंतराज्यीय बॉलीवाल का हुआ समापन

  बखरिहवा को हराकर राजो ने किया सीरीज पर कब्जा प्रवीण कुमार,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  बीजपुर:  बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा क़े टोला राजो में आज़ 2 दिवसीय मुकाबला का समापन समारोह क़े मुख्य अतिथि माननीय हरिराम चेरो पूर्व विधायक विधानसभा दुद्धि व विशिष्ट अतिथि विनोद भारती (ग्राम प्रधान जरहा )और मान सिंह गोंड (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर )ग्राम सभा जरहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया, आज़ क़े मुकाबले में प्रतिभाग करने वाली टीम, नेमना, डोडहर, राजो, बखरीहवा, दनुआ, समथरहवा, इन्जानी, रजमीलान और लीलाडेवा, वैढ़न क़े खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाया, जिसमे फाइनल मुकाबला राजो और बखरीहवा क़े बीच खेला गया जिसमे राजो ने पहला सेट 25-15 से और दूसरा सेट 15-16 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया, इस खेल क़े मुख्य निर्णायक कि भूमिका में राम प्रताप पनिका जी और संजीव कुमार रहें कमेंट्री कि भूमिका में  रामचरण गुरूजी और परवेज सिद्दीकी रहें! इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में तफशील शेख (क्षेत्र पंचायत सदस्य जरहा ), और साबित खान का अहम योगदान रहा, इस मौके पे  श्री राजेश केशरी, श्याम सुंदर जायसव

शिक्षक पूरी कर्तव्यनिष्ठा से शिक्षित करें स्टूडेंट्स को ,,,,,,मुकेश

   हरोली वना शिक्षा का हव विवेक अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  अध्यापक विद्यार्थियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षित करें ताकि विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने में सफल हो सके। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रावमापा ईसपुर के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बना हुआ है। हरोली हल्के के होनहार बच्चें अपनी मेहनत के बल पर देश व प्रदेश के उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरोली विस क्षेत्र में शिक्षा के सीमित साधन थे। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र में 33 रावमा पाठशालाएं, 3 डिग्री कॉलेज, 2 आईटीआईए एक ट्रिप्पल आईटीए नर्सिंग व लॉ कालेज घरद्वार पर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी समय में हरोली हल्के के स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई जाए

विष्णु लोक कॉलोनी में अधूरे पड़े शिव मंदिर का आम आदमी पार्टी कराएगी पुन निर्माण

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  विष्णु लोक कॉलोनी में वर्षों से अधूरे पड़े शिव मंदिर के निर्माण कार्य शुरू कराते हुए हम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, वार्ड अध्यक्ष अजय मुखिया ने नारियल फौड़कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य की विधिवत  शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष  इं. संजय सैनी ने कहा की विष्णु लोक कॉलोनी के क्षेत्र वासी काफी लंबे समय से अधूरे पड़े मंदिर के  निर्माण को लेकर चिंतित थे। वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया, पवन वर्मन, किरण कुमार  दुबे सहित  कई पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मंदिर निर्माण की बाबत  उनसे मिले थे जिसके तहत आज मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा करा दिया जाएगा। ताकि क्षेत्र वासी विधिवत पूजा अर्चना कर सकें।  पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जनता के कार्य करा रही है जिससे  जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्