- बखरिहवा को हराकर राजो ने किया सीरीज पर कब्जा
प्रवीण कुमार,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा क़े टोला राजो में आज़ 2 दिवसीय मुकाबला का समापन समारोह क़े मुख्य अतिथि माननीय हरिराम चेरो पूर्व विधायक विधानसभा दुद्धि व विशिष्ट अतिथि विनोद भारती (ग्राम प्रधान जरहा )और मान सिंह गोंड (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर )ग्राम सभा जरहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया, आज़ क़े मुकाबले में प्रतिभाग करने वाली टीम, नेमना, डोडहर, राजो, बखरीहवा, दनुआ, समथरहवा, इन्जानी, रजमीलान और लीलाडेवा, वैढ़न क़े खिलाड़ियों ने अपना खेल दिखाया, जिसमे फाइनल मुकाबला राजो और बखरीहवा क़े बीच खेला गया जिसमे राजो ने पहला सेट 25-15 से और दूसरा सेट 15-16 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया, इस खेल क़े मुख्य निर्णायक कि भूमिका में राम प्रताप पनिका जी और संजीव कुमार रहें कमेंट्री कि भूमिका में रामचरण गुरूजी और परवेज सिद्दीकी रहें! इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में तफशील शेख (क्षेत्र पंचायत सदस्य जरहा ), और साबित खान का अहम योगदान रहा, इस मौके पे श्री राजेश केशरी, श्याम सुंदर जायसवाल, हाजी गुलाब खान, मोजम्मिल खान,पयम्बर शेख, मंसूर खान, हरे राम, दलसिंगार,इजाजत शेख (ग्राम प्रधान खाम्हीरिया ) बाकील बेग, लाल बहादुर यादव, डॉक्टर विद्यासागर, अनीश खान, एजाज अहमद, और तमाम लोग मौजूद रहें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें