सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राहुल का रायता आखिर कैसे समेंटेगे मोदी


विजय शुक्ल 

मोदी और कांग्रेस की कितनी दुश्मनी हैं यह राम जाने पर राहुल गांधी को नेता बनाने का पूरा श्रेय किसी को जाता हैं तो वो मोदी को। सलाहकार और रणनीति से इतर हटकर एक अच्छे दुश्मन का होना एक योद्धा के निखरने का सबसे बड़ा जरिया बनता हैं।


मोदी धीरे धीरे नही आंधी की तरह कब गुजरात से गिनी (पापुआ न्यू गिनी) के नेता बन गए यह किसी को पता ही नही चला और भाजपा राज्यो से निकलकर देश ही नहीं विश्व की पार्टी बन गई वो भी सबसे बड़ी पार्टी। इधर राहुल को उतनी ही तेजी से मोदी की रणनीति ने पप्पू बनाने और कांग्रेस मुक्त भारत निर्माण की राह पर देश को चलना सीखने का समय दिया। रही बात कांग्रेस की तो उसके खात्मे के जिम्मेदार दीमकी नेता एक के बाद एक अपनी असली करतूत दिखाने लगे और भाजपा में अपनी बिलो को बनाना शुरू कर दिया हालांकि प्रमोद कृष्णन जैसे कुछ लोग अभी भी मौजूद हैं जिन्होंने चोंगा कांग्रेस का पहन रखा हैं पर चीखते भाजपा के लिए हैं। 

बहरहाल भारत जोड़ो यात्रा से पहले भी जो लोग राहुल गांधी को जानते होंगे उनको पता होगा कि राहुल आखिर हैं क्या? पर भारत जोड़ो यात्रा से जैसे जैसे राहुल गांधी ने भारत को पैदल नापना शुरू किया एक के बाद एक कांग्रेसी नेता निपटते गए जिन्होंने राहुल गांधी को कवच के नाम पर वश में कर रखा था। और राहुल गांधी खाली मैदान पर अब खेलने को पूरी तरह से आजाद थे अमृतकाल की बेला में क्योंकि मोदी तो ग्लोबल हो गए और मोदी के बाद भाजपा में बचा क्या? तो मौका अच्छा था राहुल ने भी गांव , गरीब, गुणी, ज्ञानी और गंवई फक्कड़ नेता बन हर किसी के करीब जाने लगे मगर धीरे धीरे। उधर मोदी ने एक बड़ा काम और कर दिया गांधी को सांसद से बेदखल करवाकर और यह काम ऐसा कि राहुल गांधी मोदी से चार कदम आगे निकल गए। यह पहली जगह थी जहां मोदी ग्लोबल नेता बनकर गोड़ गिरवा रहे थे और राहुल आजाद होकर गांधी होने के मायने गिनवा रहे थे।


पर अब जो हुआ हैं वो गांधी को गिनती के बड़े नेताओं की लाइन में लाकर रख दिया हैं और राहुल के रायते को अब मोदी समेटे कैसे इसपर चर्चा होनी शुरू भी हो गई।


हुआ यूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर हैं लेकिन उनकी इस यात्रा को लेकर अब सियासत गर्मा गई है. दरअसल, गुरुवार (29 जून) सुबह जब राहुल चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे तो उनके काफिले को बिष्णुपुर में ही रोक दिया था. पुलिस की तरफ से उनसे हेलीकॉप्टर से जाने की अपील की गई थी. इसके बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में घमासान हो गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर राहुल को रोके जाने का आरोप लगाया तो वहीं, बीजेपी ने इसके पलटवार में कहा कि मणिपुर के लोग ही राहुल के दौरे का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, इन सबके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर के शिविर कैंप पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की. 


चुराचांदपुर में लोगों से मिलने और बातचीत करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनके काफीले को रोके जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं. सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है. शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए.


इन सबसे हटकर चुराचांदपुर के राहत शिविर में राहुल ने लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना. उन्होंने वहां एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में बच्चों के साथ दोपहर का खाना भी खाया. 


बस अब यह रायता के फैलने का चरम मानो क्योंकि इसके बाद रायता खुद सबको हैजा डायरिया की तरह परेशान करेगा और नौ साल की रट्टा महाअभियान योजना के आखिरी दिन तक फोटो और नाम के कार्यकर्ताओ के साथ बैठकी के बाद उसका ग्लोबल सीन सोचने में तथा इस महाअभियान के बाद थकान उतारने से पहले ही अमृतकाल की यात्रा में नौ साल ढूंढने की नई जिम्मेदारी में जुट जाएंगे तो सोचो  राहुल का फैलाया रायता यह समेंटेगे कब?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु लाहौल स्

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा