सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष बने श्यामसुन्दर जायसवाल तो महामंत्री संदीप जायसवाल

 



प्रदीप जायसवाल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

बुण्डा़ पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बुण्डा़ ) विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूनः गठन किया गया जिसमे कमेटी के (अध्यक्ष) श्री श्यामसुन्दर जायसवाल (उपाध्यक्ष), प्रवीण जायसवाल ,(कोषा अध्यक्ष) गुलाब चन्द  जायसवाल ,(उपकोषाध्यक्ष )प्रदीप कुमार जायसवाल ( मिडिया प्रभारी )(संचालक मंत्री )भुनेश्वर प्रसाद (मंत्री) रविद्र जायसवाल महामंत्री संदीप जायसवाल ( संगठन मंत्री)संजय शर्मा (उपसंगठन मंत्री) विष्णु दयाल  (व्यवस्थापक मत्री ) व्यास जी (उपव्यवस्थापक मंत्री)दीपक उर्फ दीपू जायसवाल (वरिष्ठ सदस्य) अश्वीन जायसवाल (कार्यकारिणी सदस्य)संदीप जी बीजय बहादुर कप्तान (सदस्य )अवधेश जायसवाल अमन, भागवत, (संरक्षक) उदयनारायन जायसवाल (उपसंरक्षक ) ध्रुव प्रसाद जायसवाल व बीरेन्द्र जायसवाल 

 सभी पदाधिकारीयो को सर्व सम्मति से जिमेदारी दिया गया हिन्दू धर्म मे परम परा के आशीर्वाद से आज भारत देश के कोने कोने में रामनवमी के शुभ अवसर पर जगह जगह माँ दुर्गा का पुजा पाठ एव हवन इत्यादि मे अपना अपना तन मन धन लगा कर नव दुर्गा अष्टभुजी माँ के चरणों में सेवा समर्पण करते नव दुर्गा माँ का प्रथम दिन गौ माता कलश स्थापना करते हैं उसी तरह पंचमी व संत्मी के दिन माँ का पट  यानी फाटक खुलता है नवमी के दिन माँ का विदाई किया जाता है दशमी के दिन रावण वध होता है और उसी दिन श्री राम चंन्द्र जी और लक्ष्मण सीता माता वनवास से अयोध्या नगरी मे आगमन होता पूरे भारत देश में दीया मोमबत्ती जला कर पटाखा फोडते है और भगवान श्री राम चन्द्र जी का जशन मनाते है खुशीया ही खूशीया मनाते है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे