सन्तोष दयाल
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
म्योरपुर।रविवार को बाजार परिसर में श्री रामलीला कमेटी किरबिल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। होने वाले रामलीला के मंचन और रावण दहन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श कर जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नए कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में समिति के तमाम सदस्यों ने पूरी ऊर्जा व जोश के साथ दशहरा पर्व के दौरान श्री रामलीला का मंचन करने का समर्थन किया।इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराए गए। जिसमें अध्यक्ष के रूप में बच्चा लाल प्रजापति व उपाध्यक्ष के रूप में अमरेश कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, सचिव कैलाश नाथ पासवान, निर्देशक राधेश्याम मोदनवाल को नियुक्त किया गया। वही महामंत्री आनंद आयम तथा संयुक्त मंत्री राजेश कुमार प्रजापति, को बनाया गया। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि, सरकार के कोविड-19 को लेकर जो भी दिशा-निर्देश होंगे उनका पूरा पालन किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में रामअवध प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति, विकेश प्रजापति, राम सजीवन खरवार, मोहन यादव, रामसुंदर गोड़, बनारसी लाल प्रजापति, अवधेश कुमार कनौजिया सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें