सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्पेशल महिला पुलिस कर रही नेहरू प्लेस में उर्मिला देवी के ठीहे की रखवाली, एसोसिएशन , एमसीडी और डीडीए सब के राडार पर हैं बस उर्मिला देवी नामक यह रोजाना पटरी लगाने वाली महिला


      ( उर्मिला देवी के लिए तैनात ख़ास महिला पुलिस )

विजय शुक्ल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

दिल्ली।  कई सिपाही आये और गए , साल बीते महीने बीते पर अगर नहीं बदला तो बस उर्मिला देवी के ऊपर पुलिसिया लाठी का जोर , एसोसिएशन की फोटो खींचने की प्रैक्टिस और इस महिला को प्रताड़ित करने की योजनाए। कही वेटलेशन और दूकान का दाम बढ़ाने की  नीयत से सीढिया टूटी और वो भी अधिकारियों की मर्ज़ी के या बिना मर्ज़ी के  और अलग अलग विकास के पैमानों पर खिड़किया बंद की  भी गयी अब मर्ज़ी या बिना मर्ज़ी इसकी कोई ख़ास जरूरत नहीं क्योकि फोना जैसा बड़ा संगठित एसोसिएशन अर्जी देकर कुछ भी करवाने किसी को भगाने या उठवाने का पूरा अधिकार रखता हैं , जिम्मेदार संगठन हैं और पूरी जिम्मेदारी से उर्मिला देवी एक दिन अपने घर के गुजारे के  कमाई ना कर दे इसका पूरा ख्याल रखता हैं और पुलिस बेहद संजीदा और सजग हैं इस मामले में।  इतनी संजीदा हैं कि  बाकी चाहे हजार लोग दुकाने लगा ले पर मजाल हैं कि उर्मिला देवी लगा ले। और अब तो स्पेशल महिला पुलिस की तैनाती भी कर दी गयी हैं।  यह अलग बात हैं कि  उर्मिला देवी  की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों का पूरा कुनबा खामोश हैं।  और महिला सशक्तिकरण  का खेल खेलने वाले लोग मोदी जी के सारे सपनो को नए पैमानों तक ले जा रहे हैं।  महिला आयोग से लेकर महिला संगठन तक सब खामोश हैं कि  आखिर ऐसा क्या गुनाह किया इस उर्मिला देवी नामक महिला ने जिसको २००६ से  लेकर आज तक चालान से लेकर रोजाना के पुलिसिया चढावे का एसोसिएशन के दबाव में  या गुजारिश पर या माननीय अदालत के आदेशानुसार इतने पुलिसिया पहरेदारी  के साथ रोज की दिहाड़ी कमाने से रोका जाता हैं।  यह सवाल जायज हैं और रहेगा क्योकि इस देश में संविधान हैं कानून हैं और सरकार भी हैं और पुलिस में अच्छे भले लोग भी हैं।  डीडीए और एमसीडी भी हैं पर लिस्ट में नाम एसोसिएशन के लिखे हिसाब से हैं ऐसा क्यों ? इसके पीछे का खेल क्या हैं ? आखिर पंचानबे से एक सौ  पचासी के बीच की नाम नेहरू प्लेस में कहा गायब हो गए या कर दिए गए।  आखिर क्या हैं उर्मिला देवी के उस ठीहे के पीछे छुपा राज जिसके पीछे इतनी चाक चौबंद व्यवस्था हैं ?



आईये  तो आपको एक छोटी सी कहानी बताते हैं।  आपने वेलकम मूवी देखी  ही होगी जिसमे नाना पाटेकर का एक विजिटिंग कार्ड था जो बताता था कि  उदय भाई बहुत नेक इंसान हैं टाँगे तोड़ दी पर ....... ऐसा ही कुछ बड़ा खेल नेहरू प्लेस में भी हैं जिसमे उर्मिला देवी के ऊपर लिखे जा रहे इस ऐतिहासिक पहरेदारी की दास्तान को विजिटिंग कार्ड बनाया गया हैं कि  पंगा लिया तो पानी पीने को मोहताज कर देगी पुलिस और यह एसोसिएशन रुपी ठेकेदार।  जिन्होंने पूरे बेसमेंट को शोरूम बना दिया हैं जिसकी अनुमति डीडीए और एमसीडी के कागजो में स्टोरेज के लिए थी या होगी और पुलिस को यह शायद नहीं दिखेगा।  असल में नेहरू प्लेस पर कब्जा इन अतिक्रमण कारी एसोसिएशन का हैं  पर जुल्म की दास्तान उर्मिला देवी पर लिखी जा रही हैं। हो सकता हैं आपको हमारे लेख से हंसी या गुदगुदी आये या फिर गालियां देने का  मन करे पर एक हकीकत हमेशा सही थी और रहेगी कि  रानी लक्ष्मीबाई को भी इस देश में मौत के मैदान में फंसाया था और उर्मिला देवी को भी।  महिला होना शायद बड़ा अभिशाप हैं उर्मिला देवी के लिए।  और इस महामारी में जहां सरकार ऐसे लोगो को ज़िंदा रखने और बचाने की कवायद कर रही है और माननीय अदालते मानवीय मिसाल पेश कर रही हैं ऐसे में यह पुलिसिया पहरा एक नजीर हैं सभी लोगो के लिए। 

यह तो  यहां बैठी यह महिला पुलिस या अधिकारी ही बता सकते हैं कि  क्या माननीय अदालत ने , डीडीए ने या एमसीडी ने महिला उर्मिला देवी को नेहरू प्लेस में ना घुसने , बैठने या दिहाड़ी कमाने का कोई आदेश जारी किया हैं और अन्य लोगो को इससे दूर रखा हैं अगर नहीं तो एक महिला के साथ ही ऐसी ज्यादती क्यों ? 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

जांगिड़ समाज द्वारा मिल रहा है गुड़गाँव के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा पहलवान को अपार जनसमर्थन

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुड़गाँव विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा पहलवान को समाज के हर वर्ग, चाहे वह व्यापारी हो, किसान हो, नौजवान हो या शिक्षक हो, सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसमर्थन एवं आशीर्वाद की कड़ी में एक महत्वपूर्ण तबका, जांगिड़ समाज ने अपना भरपूर जनसमर्थन देकर मुकेश शर्मा पहलवान को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने को कहा और विश्वास दिलाया कि भाई मुकेश शर्मा पहलवान को हर संभव मदद की जाएगी और विधायक बनाकर हरियाणा की विधानसभा चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। गुरुग्राम की सम्मानित जनता मुकेश शर्मा पहलवान को विकास पुरुष के रूप में देखना चाहती है। विकसित गुरुग्राम का जो सपना मुकेश शर्मा पहलवान ने देखा है, अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर मुकेश शर्मा पहलवान को जीताकर विकसित गुरुग्राम बनाएं। मुकेश शर्मा पहलवान ने सभी जांगिड़ समाज के लोगों से मिले अपार जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताकर टिकट प्रदान की है। मैं भारतीय प्रधानमंत्री आदर...