सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार

शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 



हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है बताते चलें कि खाना गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 8जुलाई को पीड़ित परिजनों द्वारा कोतवाली गंगनहर पर अपनी  नाबालिग बेटी (उम्र-17वर्ष) की गुमशुदा की  रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें परिजनों  द्वारा दी गई  तहरीर केआधार  पर कोतवाली गंगनहर पर तत्काल *मु0अ0सं0 -454/2021, धारा-363/366 भादवि बनाम अज्ञात  दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अपर्हता/अभियुक्त की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएसपी  हरिद्वार के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रुड़की व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह  कोतवाली गंगनहर ने अपरहता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर व सीमान्त जनपद/प्रान्तों में लगातार सक्रिय रहकर सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण के क्रम में  दिनांक .25सितंबर को  पुलिस टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी की सहायता से थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से अभियुक्त/पीड़िता/अपर्हता को सकुशल  बरामद किया गया।  27सितम्बर को अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर थाना गंगनहर  को गिरफ्तार कर प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध  धारा- 363/366/37शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे