सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वैक्सीनेशन मे शत-प्रतिशत योगदान देगे मूक बधिर और दिव्यांगजन:- संदीप अरोड़ा

शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

हरिद्वार।समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को गोविंदपुरी स्थित श्रीसाई इंफोटेक मे कई स्थानो से आए मूक बधिरजनो एवं दिव्यांगजनो को वैक्सीन लगाई गई।



 टीकाकरण को लेकर दिव्यांगो मे काफी उत्साह है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा से साईन लैंग्वेज मे वीडियो कॉल के जरिए कई मूक बधिरो को दिव्यांगजनो के वैक्सीन कैंप की जानकारी हुई। इसी कारण रूड़की और मंगलोर से भी कई मूक बधिर वैक्सीन लगाने हरिद्वार आए। 



देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा के पास भी कई मूक बधिरो और दिव्यांगो के माता पिता के कॉल भी आए! सोनिया अरोड़ा ने कहा कि जिले को मूक बधिर और दिव्यांगजन भी कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान मे शत-प्रतिशत योगदान दे रहे है और डाक्टरो की मोबाईल टीम को कई दिव्यांगजनो के घर भी भेजा रहा है। मोबाईल वैन मे आए डाक्टरो की 3 सदस्यीय टीम ने टीककरण से पूर्व दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।



 राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने दिव्यांगजनो से सरकार के नियम 6 फीट की दूरी मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील की! अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव दीपेशचन्द्र प्रसाद, श्रीसाई इंफोटेक के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा और समाज कल्याण विभाग से आए शालिनी बलोडी और देवेन्द्र कुमार का काफी सहयोग रहा।



वैक्सीन लेने वाले दिव्यांजनो मे हिमांशु सचदेव, सिद्धार्थ सचदेव, रजत गुप्ता, आंचल जौहरी, कन्हैय्या ढूबे, जितेन्द्र शाह, संचित सिंह, सोनू पाल, प्रमोद कुमार, विश्वास पाल और रूड़की से राकेश कुमार, पंकज गर्ग, साजिद हसन, राहुल, संजय कुमार और मंगलौर से मोहित सिंघल शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे