सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड सरकार की मदद से हो सकेगा पहाड़ की बेटी का इलाज, सीएम ने सौपा 5 लाख का चेक

 



शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति  मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को श्रीमती अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून  आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की।

इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Aise hajaron betiyan hain jinko jaroorat hai ilaj har jagah free hona chahiye inki to apne madad kardi lekin jinki madad nahin ho pati unka kya

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे