गणेश कुमार वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े द्वारा एक गृहस्थी को महामंडलेश्वर बनाए जाने की खबर से आहत हुए मातृसदन के प्रमुख शिवानंद सरस्वती जी ने निरंजनी अखाड़े को तत्काल बैन करने की मांग कर डाली । शिवानंद सरस्वती जी का कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने संन्यास परंपरा के विरुद्ध जाकर जिस तरह से एक गृहस्थ वो भी एक जनप्रतिनिधि को महामंडलेश्वर के पद पर बैठाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है उसे तत्काल बैन कर देना चाहिए । शिवानंद यही नहीं रुके उन्होंने निरंजनी अखाड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो निरंजनी अखाड़े ने अपनी जमीनों पर फ्लैट बनाकर लोगों को बेच दिया। अब गृहस्थ जीवन जीने वाले को अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने का घोर पाप कर रहे हैं । निरंजनी अखाड़े पर संन्यास धर्म को कलंकित करने का आरोप भी मात्र सदन प्रमुख ने लगाया व कहा कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो वो कोर्ट जाएगे और निरंजनी अखाड़े को बैन करवाएंगे। मातृ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें