सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भारतीय भाषाएँ हमें एक सूत्र में बांधने का काम करती हैं: प्रो. अंबुज शर्मा

  भारतीय भाषा उत्सव पर कन्या गुरुकुल परिसर में 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला'  थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित  सन्नी कुमार तिवारी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत 'साहित्य,लोक परंपरा एवं लोक कला'  थीम पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की छात्राओं ने भारतीय भाषा उत्सव से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रंगोली, प्रदर्शनी, लोक नृत्य,लोकगीत गायन, लोकसाहित्य और लोक परंपरा से जुड़े कार्यक्रम परिसर में आयोजित किए गए। कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में कार्यवाहक कुलपति प्रो. अंबुज कुमार शर्मा ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है और भारतीय भाषाएँ हम एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि हमें अपनी भाषाओं को जानना चाहिए और अपनी मातृ भाषा से इतर एक दूसरी भारतीय भाषा को सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। प्रो. शर्मा ने भाषाएँ अनेक भाव एक के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक और कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की कोर्डिनेटर प्रो. सु

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार सुबहा हो गया निधन

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार:  सरवत करीम अंसारी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता आवास पर पहुंच गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बसपा विधायक की मौत पर गहरी संवेदना जताई है ।  बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे. विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था. विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे. दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि सरवत करीम अंसारी की दो महीने पहले हार्ट अटैक के बाद बाईपास सर्जरी हुई थी । सोमवार की सुबहा उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधायक की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया है ।

बेसड़ी गांव में एक साथ 3 तेंदुओं ने किया घर के आंगन में कुत्ते पर हमला, बाल बाल बचा युवक- दहशत में लोग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर उपमंडल की ग्राम पंचायत शिंगला के बेसड़ी गॉव और आसपास क्षेत्रों के लोग तेंदुए के आतंक से दहशत में हैं। शनिवार देर शाम एक साथ एक दो नहीं बल्कि तीन तीन तेंदुओं ने घर के आंगन में कुत्ते पर हमला कर दिया। इस दौरान घर का युवक भी आंगन में ही मौजूद था। महज 5 फिट की दूरी पर ही तेंदुए के हमला करने से युवक बाल बाल बचा जबकि कुत्ते को तेंदुए ने बुरी तरह से नोच दिया। ये तो गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे और शोरगुल सुनकर अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गये और कुत्ते को बचा लिया अन्यथा तेंदुए युवक या फिर घर के बुजुर्ग बच्चों पर भी हमला कर सकते थे। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे की है जब घर में दो साल के पालतू कुत्ते ने आसपास आहट सुनी तो सचेत होकर जोर जोर से भौंकने लगा। घर के सभी लोग उस समय भोजन करने के लिए बैठ ही रहे थे कि युवक जग मोहन शर्मा हाथ धोने के लिए घर के आंगन में लगे नल पर पहुंचा। उसी क्षण पालतू कुत्ता कभी इधर तो कभी उधर दौड़कर जोर जोर से भोंक रहा रहा। उसी क्षण युवक की नजर पास ही घात लगाए बैठे दूसरे कुत्ते पर प

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति का राष्ट्रीय स्तर की बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेज की छात्रा अदिति ने कुल्लू जिले की टीम की अगुवाई करते हुए अपने प्रदर्शन के साथ अपने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है, और इस बेटी ने  वॉलीबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है।  उनकी यह  सफलता उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता, और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप हुई है। अदिति के प्रधानाचार्य अरविंद नेगी और डीपीई रवि मोतियन ने उनके प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन में भरपूर  सहयोग किया है।। वे छात्रों के तैयारी में लगे रहे और उनके खेल कौशल में सुधार करने में मदद की।प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों तथा विशेष रूप से  कनिष्ठ बुनयादी अध्यापक चेतना बनयाल का  विशेष धन्यवाद किया जो छात्र तथा छात्रायों  की  खेल तैयारी में पूरा सहयोग करते हैं । अदिति के माता-पिता को भी इस सफलता पर गर्व है, क्योंकि उनका सहयोग  और समर्थन , अदिति के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मह्तवपूर्ण रहा है । उनकी संजीवन प्रेरणा ने अदिति को  और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस सफलता के साथ, अदिति ने

जाम से करसोग को मिलेगी निजात: एसएचओ मोहन जोशी

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोमवार को थाना प्रभारी के रूप में मोहन जोशी ने संभाला पद या पद पिछले कुछ समय से रिक्त चल रहा था उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा की थाने में आने वाले सभी लोगों की उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुसार उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा और उन्हें न्याय दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जो आए दिनकर अशोक बाजार में वाहनों के यातायात के कारण जो समस्या यहां के स्थानीय लोगों एवं अन्य भारत से आए लोगों को जूझता पड़ रहा है इस समस्या का समाधान हम यहां के स्थानीय लोगों को साथ लेकर निकलेंगे तथा बाजार में जाम लगने जैसी स्थितियों को उत्पन्न नहीं होने देंगे नशे पर नकेल डालते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारी तथा अन्य नशे के कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जाएगी ओर वर्तमान समय में जो चिता नमक दिमाग देश को अंदर ही अंदर से खोखला कर रहा है और और चिंता का विषय बना हुआ है चित्त व्यापारी पकड़े जाने पर इस बात पर गहनता से छानबीन की जाएगी कि वह कहां से आ रहा था और कहां को जा रहा था मसलन बड़े अधिकारियों की से दिशा निर्देश लेकर छानबीन की जाएगी थाना प्रभारी मोहन जोशी न

खेल में विस्तार के क्या है इसके आसार ?

  रोहित चौधरी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली:  आज किसी भी खेल के लिए उसका आखिरी मकसद ओलिंपिक तक जाना होता है लेकिन वह तक पहुंचने में कई साल और काफी मेहनत लगती है लेकिन इतना सब क्यों किया जाता है ये शायद बहुत ही कम लोगो तक बात पहुँचती है अधिकतर लोगो को ये लगता है की ओलंपिक्स जाने  से खेल की गुणवत्ता और खेल में बहुत ही सुधार  होते है।  दुनिया भर में 8000 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स को खेला जाता है , जिसमे 50 से ज्यादा खेलो में आज लीग प्रतियोगिता को करवा रही है लेकिन आज भारत में तक़रीबन 10 खेलो में लीग की शुरुआत हुई है।  ये बहुत ही अच्छा है की भारत अब धीरे धीरे अपनी खेल की क्षमता को बढ़ा रहा है जिसका परिणाम दुनिया ने एशियाई गेम्स में देखा यही पहली बार ऐसा हुआ है की भारत ने 100 मेडल का आकड़ा पार किया है।  इसमें श्रेय कई लोगो को जाता है खिलाडी कोच फेडरेशन और खेल मंत्रालय का और भी बहुत लोग है ।  लेकिन क्या इतने से ही हमें खुश हो जाना चाहिए या भारत को अब अपना अगला मकसद आने वाले 2024 ओलिंपिक के तरफ ध्यान देना चाहिए , देखा जाए तो कुछ ही खेल में एशिया महादीप में मुकाबला है। लेकिन कुछ ऐसे भी खेल है जिसमे

37वां राष्ट्रीय खेल: रोइंग मुकाबलों की तैयारियों के लिए किसानों ने की गोवा सरकार की मदद, खेल मंत्री ने कहा- हम उनके आभारी हैं

  रोहित चौधरी/शक्ति राज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   पणजी, 27 अक्टूबर:  एक पुरानी कहावत है कि एक चैंपियन को बनाने के लिए एक गांव की जरूरत होती है। गोवा में जारी 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा राज्य की राजधानी से करीब 20 किमी दूर चापोरा नदी के पास रोइंग यानी के रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी के दौरान देखने को मिला।  जलक्षेत्र में काफी आगे होने के बावजूद, गोवा ने अब तक एक खेल के रूप में नौकायन  में वास्तव में अपनी जड़ें नहीं जमाई हैं और इसलिए यहां पर खेल के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कभी नहीं किया गया। आयोजकों को मालूम था कि खेल के लिए कोर्स बनाना हमेशा एक मुश्किल चुनौती होगी क्योंकि रोइंग यानी के रोइंग के लिए स्थिर पानी और दो किलोमीटर या उससे अधिक के सीधे कोर्स की आवश्यकता होती है। इसके लिए पहले एक ऐसे जगह की पहचान करने में समय लगा जहां ये सभी जरूरतें पूरी हो सके और फिर जब उन्हें सही जगह मिल गई, तो आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि नदी के किनारे या फिर उसके आसपास कोई खाली जमीन नहीं थी। और फिर स्थानीय किसान फसल की कटाई का सीजन होने के बावजूद सरकार औ