सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

खनेरी अस्पताल में ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू) ने खनेरी में न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किए गए वेतन के एरियर और जूता वर्दी ना मिलने पर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, यूनियन अध्यक्ष सुनामणि और सचिव आशा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुलेआम श्रम कानूनों की उलंघना की जा रही है। अस्पताल में सफाई का काम करने वाले मजदूरों को अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक न्यूनतम वेतन से कम वेतन का भुगतान किया गया है।जिसको लेकर यूनियन ने 5 सिंतबर 2023 को बाकायदा अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार को लिखित पत्र दिया गया है जिस पर न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही ठेकेदार के द्वारा कोई पहलकदमी नहीं की अक्टूबर माह खत्म होने वाला पर  मज़दूरों को जूता वर्दी अभी तक नही मिला है।  यूनियन ने प्रबंधन को चेताया कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नही किया गया तो आने वाले समय में यूनियन कामबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार की होगी। प्रदर्शन में रानी, चंपू, राजन,

ओबरा थाना प्रभारी की तत्परता से न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया।

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा ,सोनभद्र ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया टोला में कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीज़न द्वारा विवादित भूमि जो कि अराजी संख्या 1806क का वाद न्यायालय में विचाराधीन है और उस भूमि पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी श्री अविनाश कुमार सिंह जी को प्रार्थना पत्र द्वारा दी और मौके पर 112 हेल्पलाइन पर कॉल भी कर दिया।कार्य करा रहे लोग जो कि जितेंद्र चौरसिया, सत्य प्रकाश चौरसिया और अन्य दबंगई से कार्य जारी रखे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने कार्य तुरंत बंद करा दिया और कार्य करा रहे लोगों को थाने पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य बंद रखे रहने की सख्त हिदायत दी और न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक उस विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाये रखे रहने का आदेश दिया।थाना प्रभारी के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की नहीं तो यहाँ भी किसी अप्रिय घटना के घटित होने की प्रबल आशंका थी।

जगतसिंहपुर में महिला शिक्षक के पिता ने 10 साल की बच्ची का किया रेप

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओड़िशा  : जगतसिंहपुर में महिला शिक्षक के पिता ने 10 साल की बच्ची का किया रेप जगतसिंहपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं , कुजंग पुलिस सीमा के तहत एक गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ट्यूशन शिक्षिका क के पिता ने कथित तौर पर बलात्कार किया । पुलिस ने इस सिलसिले में बुधवार को शिक्षिका के 52 वर्षीय पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। नाबालिग के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़की सहित लगभग 15 से 20 छात्र दैनिक ट्यूशन के लिए बालीतुथा में एक महिला शिक्षक के घर जाते थें , कभी कभी शिक्षिका की अनुपस्थिति में उनके पिता छात्रों को पढ़ाते थे। शिकायत में कहा गया है कि अपनी बेटी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी सुभाष मुदुली ने नियमित अंतराल पर नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया।‌ पिछले सोमवार को बच्ची के पेट में बहुत दर्द होने पर उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए बालीतुथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए , तभी मामला सामने आया । जब उसके माता-पिता ने उससे पूछा, तो बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाई और अपराध के अपराधी के रूप में

35 किलोमीटर ट्रॉली रिक्शा चलाकर घायल पिता को अस्पताल लेकर पहुंची 14 वर्षीय सुजाता

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ओड़िशा:   देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि के पावन दिन चल रहें थें और भद्रक की एक 14 वर्षीय लड़की सुजाता सेठी में एक देवी रूप देखने को मिला । अपने घायल पिता को ट्रॉली रिक्शा पर बैठाकर करीब 35 किलोमीटर पैडल चलाकर अस्पताल लेकर पहुंची । नदीगांव गांव के संभुनाथ सेठी 22 अक्टूबर को गांव में एक समूह झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे , उनकी बेटी सुजाता सेठी चिकित्सा उपचार के लिए अपने पिता के साथ ट्रॉली पर 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर धामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंची । बाद में वह उन्हें भद्रक शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच ) ले गई । जब सुजाता से पूछा गया कि किस वजह से उन्हें 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर ट्रॉली रिक्शा खींचना पड़ा , तो सुजाता ने कहा कि परिवार के पास पिता को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन किराए पर लेने के पैसे नहीं थें , न ही वह अपनी अशिक्षा के कारण '108 एम्बुलेंस' वाहन को बुला सकती थीं । स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर , भद्रक विधायक संजीब कुमार मल्लिक और धामनगर के पूर्व विधायक राजेंद्र दास मौके पर पहुंचे और इस सं

ओलंपियन फेंसर सी.ए. भवानी देवी का दबदबा कायम, मेजबान गोवा ने जीता पहला स्वर्ण पदक

  रोहित चौधरी/शक्तिराज  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  पणजी, 26 अक्टूबर : ओलंपियन सी.ए. भवानी देवी ने तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में महिला सेबर व्यक्तिगत तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय सर्किट में अपना दबदबा जारी रखा। भवानी ने फाइनल में केरल की एस सौम्या को 15-5 से हराकर लगातार स्वर्ण पदक जीते। हिमाचल प्रदेश की शिक्षा बलौरिया और पंजाब की जगमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। पोंडा में मॉडर्न पेंटाथलॉन में पुरुषों की लेजर रन स्पर्धा जीतने के बाद बाबू गांवकर ने मेजबान को खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हरियाणा के अजय और रवि रजत और कांस्य पदक पर रहे। बाद में दिन में, बाबू ने सीता गोसावी के साथ मिलकर लेजर रन मिश्रित रिले में रजत पदक जीता, जहां हरियाणा की अंजू और रवि ने स्वर्ण पदक जीता और महाराष्ट्र की योगिनी सालुंके और शाहजी सरगर ने कांस्य पदक जीता। महिला लेजर रन में, हरियाणा की उज्जला ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र की योगिनी उमाकांत सालुंके ने रजत और मध्य प्रदेश की नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता।

अमिताभ बच्चन बने एपीएल अपोलो पाइप्स के ब्रैंड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंडीगढ़ - भारत की अग्रणी स्ट्रक्चरल पाइप्स निर्माता कंपनी, एपीएल अपोलो पाइप्स ने बिग-बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण कदम से उसकी 35 साल की गौरवशाली परंपरा और मेक इन इंडिया अभियान को देशभर में प्रभावशाली पहचान मिल सकेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और किफायती समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें पाइप्स, फिटिंग्स, बाथरूम फिक्सचर्स और वाटर स्टोरेज सॉल्युशंस शामिल हैं। एपीएल अपोलो पाइप्स गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए है। इस मौके पर एपीएल अपोलो पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री समीर गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सम्मोहक व्यक्तित्व, एपीएल अपोलो के इस समर्पण भाव के साथ मेल खाता है कि हम अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से देश के मूलभूत ढांचे की रीढ़ को मजबूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे। यह शानदार साझेदारी बाजार में हमारी पहुंच को और गहरा करने में मदद करेगी। इससे स्थ

महाविद्यालय निरमंड में विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ्य एवम् स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यकर्म

राहुल गिरी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया     निरमंड:  बुधवार को राजकीय महाविद्यालय  निरमंड में Career Guidance and Counselling Cell द्वारा छात्राओं के लिए  स्वास्थ्य और स्वछता  (Health & Hygiene) पर एक भाषण का आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता डा. प्रियंका ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी ने की I उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करवाया तथा आस पास स्वछता बनाये रखने का अनुरोध  किया I कार्यक्रम में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया I कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता कैप्टन. संदीप ठाकुर सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे I कार्यक्रम  में प्रवक्ता  सुरेंदर धीमान , राजेश चौहान, राहुल शर्मा तथा डा. गौरव सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे I महाविद्यालय की महिला कर्मचारी देव कुमारी, कौशल्या देवी तथा सुषमा देवी भी उपस्थित रहे I  Regards Principal GDC NIRMAND.