लक्ष्मी शर्मा,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
भुवनेश्वर : ओड़िशा के चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों मे शुमार मल्कानगिरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5T व नबीन ओड़िशा अध्यक्ष कार्तिक पांडियन मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। और उसी कड़ी में कनेक्टिविटी के एक नए युग की शुरुआत करते हुए और राज्य के दूरदराज़ के इलाकों को सशक्त बनाते हुए , मल्कानगिरी के लाखों लोगों का सपने को साकार करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवनिर्मित मल्कानगिरी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया , यह हवाई अड्डा राज्य का सातवां हवाई अड्डा बन गया हैं ।
नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला वाला मल्कानगिरी जिला आज विकास की नई गाथा लिख रहा हैं , आदिवासी व नक्सल प्रभावित यह जिला आज राजधानी भुवनेश्वर के साथ हवाई मार्ग से जुड़ गया हैं ।
मल्कानगिरी हवाई अड्डा राज्य सरकार के स्वयं के धन से बनाया गया हैं , ओड़िशा सरकार ने इसके लिए 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च की हैं ।
ओड़िशा सरकार पूरे राज्य में विशेषकर दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगी है इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा , साथ ही छात्रों और पेशेवरों को लाभ होगा । यह मल्कानगिरी शहर के बाहरी इलाके में गौडागुडा पंचायत के अंतर्गत कटेलगुडा में स्थित हैं । हवाई अड्डे का रनवे 1620 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, " मल्कानगिरी के लिए हवाई कनेक्टिविटी विकास के एक नए युग की शुरुआत करेगी, व्यापार और पर्यटन के रास्ते खोलेगी और क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी। "
पहले चरण में, नौ सीटों वाले विमानों के हवाई अड्डे से संचालित होने की संभावना है, जबकि बड़े विमान बाद में सेवाएं प्रदान करेंगे ।
5 टी व नबीन ओड़िशा के अध्यक्ष
कार्तिक पांडियन ने कहा कि , " मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार ओड़िशा विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा हैं , फिर वो ऐतिहासिक स्थलों का विकास हो या फिर आवागमन की सुविधा हो, किसानों के लिए भी जल सिंचाई की व्यवस्था के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं ।
मंत्री टुकुनी साहू ने कहा कि , " मुख्यमंत्री का यह ऐतिहासिक निर्णय हैं और नए वर्ष का उपहार हैं । "
हवाई अड्डे का निर्माण 233 एकड़ भूमि पर लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है ,
भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) के अधिकारियों ने मल्कानगिरी हवाई अड्डे के संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की हैं ।
हवाई अड्डे के कामकाज से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक विकास होने की भी उम्मीद हैं ।
मुख्यमंत्री के साथ 5टी के चेयरमैन कार्तिक पांडियन, परिवहन मंत्री टुकुनी साहू, बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास एवं स्थानीय विधायक एवं सांसद व अधिकारी उपस्थित रहें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें