- इंदिरा नगर सेक्टर 14 पावर हाउस का मामला
प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
नई दिल्ली : बिजली का कनेक्शन आसानी से लोगों को मिल सके इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने झटपट पोर्टल की शुरुआत की थी, इंदिरा नगर के एक व्यापारी प्रखर जैन ने बीते 45 दिन पहले झटपट पोर्टल पर 1 किलोवाट कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया लेकिन उन्हें आज तक कनेक्शन नहीं मिला,ओटीएस का बहाना बनाकर कनेक्शन नहीं दिया जा रहा, इंदिरा नगर सुख काम्प्लेक्स में व्यापारी नेता प्रखर जैन ने बीते नवंबर माह में कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया था,जब 10 दिन बीत गए और पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं मिली तो उपभोक्ता अवर अभियंता कप्तान सिंह यादव से मिलकर बात की, तो जेई ने कहा अभी ओटीएस योजना चल रही है बाद में बात करेंगे,ऐसे में उपभोक्ता कई बार बिजली घर पहुंचा लेकिन उसे सही जानकारी किसी ने भी नहीं दी, 45 दिन बाद एक बार फिर उपभोक्ता जेई के पास पहुंचा तो जेई ने जवाब दिया आपके कनेक्शन देने पर जमीन मालिक का विवाद है जमीन मालिक ने कनेक्शन देने से मना किया है, ऐसे में व्यापारी नेता प्रखर जैन ने कहा कि यदि कोई साक्ष्य उपलब्ध हो तो दिखा दें,जेई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया इससे हमारा कोई मतलब नहीं है यह हमारा कार्य नहीं है, इंदिरा नगर के एसडीओ एके सिंह ने बताया 1 किलो वाट का कनेक्शन अवर अभियंता द्वारा दिया जाता है मेरे द्वारा नहीं दिया जाता,लेसा ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता आशीष अस्थाना ने बताया कि व्यापारी को कनेक्शन क्यों नहीं दिया गया इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी कमेटी बना दी गई है, झटपट कनेक्शन पर आवेदन 7 दिन के अंदर मिलता है क्यों नहीं दिया कारण जांच के उपरांत पता चल पाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें