वेद जोशी,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
हिमाचल: सोमवार को हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर रामपुर प्रोजेक्ट 412 mw की प्रभावित पंचायतों की बैठक किसान मजदूर भवन चाटी मे हुई।
इस बैठक मे किसान सभा राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद,किसान सभा जिला सचिव पूरण ठाकुर किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद मौजूद रहे।मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदूषण,रोजगार व एक प्रतिशत राशि जो प्रभावित परिवारों को मिलनी थी उस पर चर्चा की गई। बैठक मे तय किया गया कि 5 फरवरी को इन मांगों को लेकर निरमण्ड मे उपमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2014 में बनकर तैयार होगया था,परंतु अभी भी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के लोगों को प्रदूषण का मुआवजा 2010-11 के बाद नही मिला है, ओर ना ही जो एक प्रतिशत राशि प्रभावित परिवारों को मिलनी थी वो राशि भी पिछले दो तीन वर्षों से नही मिली है और ना ही लोगों को रोजगार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत के लोगों के साथ धोखा है।प्रदूषण का 2010-11 का मुआवजा 4 करोड के लगभग बना हुआ है वह भी प्रशाशन द्वारा बांटा नही गया है,जबकि वर्ष 2011-12,2012-13 का अभी तक आंकलन ही नही किया है ।
किसान सभा प्रदेश सरकार व प्रशाशन से मांग करती है कि प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के लोगों को प्रदूषण का मुआवजा,एक प्रतिशत रॉयल्टी व स्थानीय नौजवनों को प्रोजेक्ट में रोजगार दिया जाए।
उन्होनें कहा कि 5 फ़रवरी को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गांव गांव में मीटिंगे की जाएगी। बैठक मे रणजीत, मीना राम,वेद जोशी,नील दत्त,कान्ह चंद,परस राम,सुरजीत,लील चंद,काहन चंद शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें