- बैंकिंग सेवा हुई फेल , पाई पाई को पड़ रहा है तरसना
- लेफ्ट बेंक वाया नगर कुल्लू सड़क मार्ग यातायात के लिए हुआ बहाल
- व्यास नदी पर्यटन नगरी मनाली को दे गई शिख
राज अग्रवाल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
मनाली ।हिमाचल प्रदेश में गत्त दिनों हुई भारी बारिश ने इस छोटे से राज्य को झिंझोड़ कर रख दिया। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली को तो ऐसा ज़ख्म दिया जिसे भरने में बरसों लगेंगे। और शायद ही कभी भर पाएगा। इस आपदा की घड़ी में भारत संचार निगम ने तो जैसे अपनी आंखे मूँद ली हो देश के सबसे बड़े नेटवर्क क्षेत्र में होने के बाबजूद नेटवर्क को सुचारू करने में नाकामयाब रहा। गोरतलब है की भारत संचार निगम के नेटवर्क पर ही बेंकिग सर्विस निर्भर है नेटवर्क नहीं तो बैंकिंग सेवा फेल। यह ज्ञात होने के बाबजूद भी कि जनता को कितना नुक़सान और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है भारत संचार निगम के कान में जू तक नहीं रेंग रही है इस का ताजा उदाहरण जीओ और एयरटेल भारी बारिश के बाबजूद भी नेटवर्क को सुचारू करने में लगी रही और एक बार पूना मोबाईल की घंटी बज उठी और लोगों ने राहत की सांस ली उधर भारत संचार निगम अभी भी बंद पड़ा है और बैंकिंग सेवा बंद है।
पर्यटन नगरी का लेफ्ट बेंक मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है, जल शक्ति विभाग ने भी कड़ी मुश्कक़्त के बाद पानी की सप्लाई सुचारू कर दी है। बिजली विभाग को हुए भारी नुक़सान के बाद भी आज रात तक बिजली की सप्लाई सुचारू कर देगा।
भारी बारिश से नदी नालों में आई बाड ने पर्यटन नगरी की जो कभी भी ना भरने वाला ज़ख़म दिया है वह आने वाली कई पीढ़ियों तक याद रहेगा व्यास नदी ने सर्पिली चाल चलते हुए सब कुछ तहस नेहस कर दिया। पर्यटन नगरी मनाली को फिर से अपने यौवन में आने में काफ़ी समय लगेगा और पिछले घटनाओं को देंगे तो पर्यटन नगरी के वासियों और समय समय पर रही सरकारों ने भी कोई सबक नहीं लिया और ना ही कोई ठोस योजना बनाई ताकि व्यास के विकराल वेग से घाटी को कोई नुकसान ना हो अगर अब भी नहीं संभले तो आने वाले समय में इस से भी भारी नुकसान के लिये तैयार रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें